BSEB ;- मैट्रिक कंपार्टमेंटल रिजल्ट 2022 अब डाउनलोड होना शुरू नया लिंक जारी

BSEB ;- मैट्रिक कंपार्टमेंटल रिजल्ट 2022 अब डाउनलोड होना शुरू नया लिंक जारी

 

 

 

Bihar Board matric compartmental result 2022

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट जारी तो कर दिया गया।

लेकिन सुबह से ही छात्र इसे डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे, तो अभी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर आ रहा है ,कि अब लिंक एक्टिव हो चुका है ।

और बिल्कुल तरह से डाउनलोड होना शुरू हो गया है, वह लिंक से डाउनलोड होगा ,वह लिंक आपको नीचे दिया गया है ।

रिजल्ट देखने से पहले समझे कुछ स्टेप्स को

लेकिन उसे समझने से पहले यानी डाउनलोड करने से पहले कुछ steps आपको  सावधानी पूर्वक पढ़ कर समझ लेना है।

तो ही आप अच्छे से डाउनलोड कर पाएंगे ,अपने फोन में तो चलिए हम स्टेप को समझते हैं, साथ ही जानते हैं कि कैसे हम आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे अपने फोन में।

 

 

डाउनलोड करने में आ रहा है यह प्रॉब्लम

बताते चलें कि डाउनलोड करने में छात्रों को कुछ प्रॉब्लम्स  का सामना करना पड़ रहा था,।जैसे कि जैसे  डाउनलोड बटन पर क्लिक करते थे तो उनके सामने लिंक ओपन ही नहीं होता था यानी नहीं खुल पाता है, इसके वजह से छात्र वहां पर काफी बार प्रयास करते हैं, और वह  विफल पाते हैं, तो ऐसे में सीधी सी बात था कि पहले लिंक एक्टिव नहीं हुआ था  ।

जिसके वजह से छात्र डाउनलोड नहीं कर पा रहे थे और लिंक कभी-कभी खुलता है ,उसके बाद लिंक क्रेस हो जाने की वजह से आप वहां से डाउनलोड नहीं कर पाए थे ।

लेकिन अभी आप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।

डाउनलोड करने के लिए आपको सॉल्व के साथ यानी वीडियो के साथ आपको यहां पर बताया गया है, जिससे कि आप  कर सकते हैं, और प्रॉब्लम हो तो आप video भी देख सकते हैं। 

 

आ रहा था यह प्रॉब्लम लेकिन अब नहीं

 

 

ऐसे करना होगा डाउनलोड-

• सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें। 

• क्लिक करने के बाद यदि सीधी खुल जाता है,  तो अच्छी बात है ,यदि नहीं खुल पाता है तो आपको वहां पर जो प्रॉब्लम होगा प्रॉब्लम के बीच में आपको लिंक मिलेगा जिस पर आप को क्लिक करना है या फिर कॉपी करना है। 

• यदि खुल गया तो आप वहां पर कंपार्टमेंटल वाली यानी दूसरे ऑप्शन पर क्लिक करके रोल नंबर रोल कोड भरकर आप रिजल्ट देखा जा सकता  हैं। 

• अगर नहीं खुला तो आप उसके बीच में बिहार बोर्ड रिजल्ट ऐसे करके एक वेबसाइट होगा, इस पर आपको क्लिक करना है या कॉपी कर लेना आपको खोलना है, खुल जाएगा। 

• कॉपी किए गए लिंक को फिर से आप  सर्च करते हो वैसे सर्च करना है, करते हैं आपके सामने वह खुलकर आ जाएगा बस आपको फिर वहां पर दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके रोल नंबर रोल कोड मांगा जाएगा आराम से भरकर आप देख सकते हैं। 

• सभी प्रक्रियाओं को लाइव समझने के लिए वीडियो लिंक मिलेगा जिसे आप जरूर देख ले। 

• ध्यान रखें वीडियो देखने के बाद आप चैनल को सब्सक्राइब करें शेयर जरूर कर देता कि ऐसे कई बच्चे हैं जिनको नहीं हो पाता है डाउनलोड वह आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। 

 

डाउनलोड करने से पहले यह जरूर देखें- Click Now

 

अब यहां से करें डाउनलोड-

  • BIHAR BOARD MATRIC compartmental Cum Result 2022
10th compartmental resultServer-1

Server-2

Download MarksheetClick Here
Official linkClick Here

 

अब ऊपर दिए गए लिंक की मदद से आप रिजल्ट आसानी से देख सकते हैं सेकंड या ऑफिस या लिंक पर भी क्लिक करके रिजल्ट देखा जा सकता है। 

 

BSEB Marksheet Download-2022

Inter marksheet

 

Server-1

Server-2

Matric MarksheetClick Here
Matric original MarksheetClick Here-
BSEB official linkClick Here

 

रिजल्ट देखने के क्रम में आप मार्कशीट के रूप में भी डाउनलोड कर सकते हैं इसलिए प्रिंट ले ।

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top