BSEB 10th Toppers लिस्ट ;- मैट्रिक का टॉपर लिस्ट जारी देखिए अपने जिले और स्कूल के टॉपर कौन है

BSEB 10th Toppers लिस्ट ;- मैट्रिक का टॉपर लिस्ट जारी देखिए अपने जिले और स्कूल के टॉपर कौन है? 

 

Bihar Board Matric Toppers List 2022;- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आज मैट्रिक का परिणाम जारी कर दिया गया है। 

 

बिहार बोर्ड परीक्षा ईश्वर 16 लाख 48 हजार के आसपास छात्र छात्राओं ने बिहार बोर्ड मेट्रिक एग्जाम 2022 की परीक्षा में शामिल हुए थे।

जिसमें से कुल 1286000 के आसपास बच्चे पास हुए सफल रहे जिसमें से  बेहतर अंक लाने वाले के  छात्र छत्राओं का नाम और लिस्ट आपको नीचे दिया गया जहां से आप देख सकते हैं अपने जिले अपने स्कूल के टॉपर को। 

 

बिहार Board ने 10th result 2022:

बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक रिजल्ट किस वर्ष 31 मार्च को जारी कर एक बहुत बड़ा इतिहास बना चुके हैं पूरे भारत में पहला राज्य बन चुके हैं जो मार्च महीने में रिजल्ट जारी किया है, 

 

साथ ही साथ बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर एवं शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी बीएसईबी 10th टॉपर लिस्ट की भी घोषणा कर दी हैl

 

कुछ टॉपर्स का नाम: 

बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट जारी हो चुका है इसमें टॉपर्स की संख्या कुछ इस प्रकार से है औरंगाबाद की रामायणी राय, बिहार टॉप किया है। वहीं नवादा  रजौली के सनिया कुमारी  हैं, और मधुबनी के विवेक ठाकुर मैट्रिक परीक्षा 2022 की थर्ड टॉपर है उन सभी को हमारी madhavnc.com  परिवार की ओर से बहुत-बहुत बधाई 

 

BSEB 10th Toppers  List 2022 ;- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा आज matric result जारी किया गया ।

जिसमें जिसमें टॉप में लड़के ने मारा बाजी साथ- ही साथ टॉप-10 में बेटियां ने ही मारी बाजी टॉपर्स की लिस्ट में छात्राओं ने बाजी मारी है इस खबर में नीचे  पूरा लिस्ट देखने को मिलेगा। 

 

आनंद किशोर बोर्ड अध्यक्ष ने बोर्ड अध्यक्ष क्या बताएं:

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर जी ने यह बताया कि कुल 16 लाख के आसपास परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे ,जिसमें से आठ लाख 20 हजार के आसपास छात्र और सात लाख के आसपास छात्राएं शामिल थी। 

 

इस बार कुल 79.88% परीक्षार्थी सफल हुए ,इसमे 6 लाख 78 हजार 110 छात्र और 6 लाख 08 हजार 860 छात्राएं शामिल है । 

• 424597  विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से उत्तीर्ण हुए। 

• 510411 परीक्षार्थी सेकंड डिविजन और 343637 छात्र-छात्राओं में थर्ड डिवीजन से उत्पन्न हुई। 

 

Top-10 मे 47 छात्रों ने अपनी जगह बनाई हो वही टॉप -5 में 8 छात्र हैं बता दें, कि इस बार जो टॉपर्स के लिए जारी किया गया है उसमें 8 बच्चों का नाम शामिल है। 

 

साथ ही साथ बताते चलें कि बिहार बोर्ड के द्वारा जारी मैट्रिक टॉपर लिस्ट में से top-5 में  4 लड़के और 4 लड़कियां शामिल है। 

 

BSEB 10th 1st Toppers 2022:

बिहार बोर्ड मेट्रिक टॉपर को 487 अंक मिले हैं, वह औरंगाबाद के रामयनी राय के रुप में है। 

 

BSEB 2nd Toppers 2022:

वहीं 2nd की बात करें तो नवादा के रजौली की सानिया कुमारी है जिन्हें 486 अंक मिले हैं वह प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल के रजौली की छात्रा है। 

 

BSEB 3rd Toppers 2022:- बिहार बोर्ड मैट्रिक के टॉपर मधुबनी के विवेक ठाकुर है जिन्हें 485 अंक मिले । 

 

वहीं चौथे टॉपर को 484 अंक लाए हैं जो निर्जला कुमारी हैं वही पांचवी टॉपर की बात करें तो उन्हें 483 अंकल आए हैं भोजपुर के अनुराग कुमार के नाम हैं , जमुई के सुशील कुमार और खैराई के निखिल कुमार संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर रहे

 

 

BSEB Biharboard   Top-10  2022;

 

1.Ramayani ray487 अंक1
2.saniya kumari486 अंक2
3.Vivek kumar486 अंक2
4.prayag kumari485 अंक3
5.Niraj kumar484 अंक4
6.Anurag kumar483 अंक5
7.Susen kumar483 अंक5
8.Nikhil Kumar483 अंक5
9.Muskan kumari482 अंक6
10.Priya raj482 अंक6

मेरी छात्र सत्यम कुमार को भी 482 अंक प्राप्त हुआ है यह में आठवां स्थान पूरे बिहार में प्राप्त किया है उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद उनके पूरे परिवार को और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। 

कल इनका इंटरव्यू होगा तो आप लोग उसका वीडियो जरूर देखें। 

इसके अलावा भी हमारी संस्था और हमारे बच्चे अच्छे अंक ला करके अपने भविष्य को उज्जवल बनाने के प्रयास में हैं। और उन सभी को और उनके संपूर्ण परिवार को अपनी ओर से मैं फिर से बहुत बधाई बहुत बधाई देना चाहता हूं

 

टॉपर्स को मिलता है यह विशेष पुरस्कार

 

बता दें कि इस सवाल बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक रिजल्ट मार्च में ही जारी कर दिया गया है और इस परीक्षा में जितने भी छात्र टॉपर हुए हैं उन सभी टॉपर्स को विशेष प्राइस दिया जाएग

फर्स्ट टॉपर को ₹100000 के साथ में एक लैपटॉप दिया जाएगा  सेकंड टॉपर को ₹75000 और एक लैपटॉप और 3rd टॉपर को ₹50000 और एक लैपटॉप दिया जाएगा । 

 

मैट्रिक रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

BIHAR BOARD METRIC ANNUAL RESULT 2022
Check resultLink-1  Link-2

Link-3

Biharboard officialClick Here
Result date31-03-2022
Exam date17 february- 24 february
Exam typeAnnual
Metric result new linkClick here
Live resultClick Here
How to check resultClick Now
METRIC result MarksheetServer-1
Metric result link activeserver-1

 

बाकी के सभी टॉप 10  छात्र-छात्राओं को ₹10000 दिया जाएगा

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top