Biharboard;- पहली से दसवीं कक्षा के लिए छात्रवृत्ति राशि वापस ।। अब इस दिन से मिलेगा राशि
इस पोस्ट में आप जानेंगे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत कक्षा पहली से लेकर 10वीं तक के लिए छात्रवृत्ति की राशि भेजा गया था। लेकिन स्कूल के लापरवाही के वजह से या जिला शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से राशि लाभार्थी तक नहीं पहुंच पाया । इसके लिए अब क्या करना चाहिए जिससे उनका राशि पुनः सरकार की ओर से भेजा जाए तो इसी के बारे में इस पोस्ट में आप जानेंगे ।
Biharboard;- पहली से दसवीं कक्षा के लिए छात्रवृत्ति राशि वापस ।। अब इस दिन से मिलेगा राशि
साथ ही साइकिल पोशाक छात्रवृत्ति की राशि सरकार की ओर से कब भेजा जाएगा और किन-किन छात्रों को इसका लाभ दिया जाएगा यह जानकारी बिहार सरकार की ओर से कब दी जाएगी। तो बताते चलें सरकार इस दिशा में भी कार्यरत हैं सभी छात्र छात्राओं के लिए साइकिल पोशाक एवं छात्रवृत्ति की राशि जल्द जारी किया जाएगा।
पहली से दसवीं कक्षा के 1.35 लाख छात्रों को नहीं मिली छात्रवृत्ति, लौट गए रुपए;- चयनित 18737 छात्रों की राशि बैंक एकाउंट नंबर एक्टिव नहीं रहने के कारण लौट गई
शिक्षा विभाग, शिक्षकों और अभिभावकों की सुस्ती के कारण जिले के पहली से दसवीं कक्षा के 135544 छात्र व छात्राएं 30553800 रुपए की छात्रवृत्ति की राशि से वंचित रहे गए। जिसमें प्रारंभिक स्कूलों के 112781 एवं माध्यमिक स्कूलों के 22763 छात्र व छात्राएं हैं। जिले के प्रारंभिक स्कूलों में 640809 छात्र छात्राएं नामांकित हैं। जिसमें से विभिन्न कोटि के 569267 छात्र छात्राओं का चयन छात्रवृत्ति योजना का लाभ पहुंचाने के लिए किया गया। लेकिन 528028 छात्र-छात्राओं को ही छात्रवृत्ति योजना की राशि मिली। चयनित 18737 छात्रों की राशि बैंक एकाउंट नंबर एक्टिव नहीं रहने के कारण लौट गई। कमोवेश यही हालत माध्यमिक कक्षा की नौवीं एवं दसवीं के छात्रों की भी है। 79753 छात्रों का विभिन्न कोटि की छात्रवृति योजना के लिए चयन किया गया। लेकिन लाभ 56990 छात्रों को ही मिला। इसमें से 22763 छात्र विभिन्न कारणों से छात्रवृति से वंचित रह गए। चयनित 14794 छात्रों की राशि जिला से लौटा दी गई। कुल मिलाकर 30553800 रुपए की छात्रवृति की राशि से पहली से दसवीं तक के बच्चे जाते हैं।
छात्रवृत्ति देने से क्यों रह गए वंचित
वंचित रह गए। मालूम हो कि प्रारंभिक कक्षा 1-8 तक के विभिन्न कोटि में 1025 रुपए से लेकर 1800 रुपए तक सालाना छात्रवृत्ति के तौर पर छात्रों को दी जाती है। जबकि माध्यमिक कक्षा के छात्रों को सालाना 1800 रुपए दिए निदेशालय को लिखा जाएगा।
छात्रवृत्ति योजना के लाभ से बहुत सारे बच्चे वंचित रह गए हैं। समीक्षा में बच्चे या उनके अभिभावकों का बैंक अकाउंट या तो मिसमैच है या बंद पाया गया है। जिसके कारण राशि डीबीटी नहीं हो पाई है। इसके लिए पटना
-नवीन कुमार ठाकुर, डीपीओ, एसएसए
छात्रवृत्ति योजना से लाभांवित व वंचित छात्रों का आंकड़ा, कोटि चयनित मिला
• प्री-मैट्रिक, बीसी ईबीसी 6038145785 • प्री-मैट्रिक, एससी एसटी 19372 11205
वर्ग 1-8, बीसी ईबीसी 313388274201
• वर्ग 1-8, एससी-एसटी 135456134985
• वर्ग 1-8, सामान्य 95734 94412 • सामान्य छात्रवृति 24489 14427
बच्चों की लाभकारी योजना की राशि से वंचित होने के हैं कई कारण
स्कूलों में नामांकन के समय ही बच्चे या उनके अभिभावकों से बैंक अकाउंट और आधार नंबर लेने का प्रावधान है। लेकिन विभाग की ओर से नामांकन का टारगेट पूरा करने के लिए कई बार नियमों में ढील दे दी जाती है। कई बार प्राथमिक कक्षा के बच्चों के बैंक अकाउंट की जगह उनके अभिभावक के बैंक अकाउंट पर लाभकारी योजनाओं की राशि हस्तांतरित की जाती है। इसमें भी दो बच्चों का ही लाभकारी योजनाओं की राशि एक बार में ट्रांसफर करने का प्रावधान है। ऐसे में जिनके तीन या उससे अधिक बच्चे एक ही स्कूल में नामांकित होते हैं तो वह भी लाभकारी योजना से वंचित हो जाते हैं। हालांकि इसी परेशानियों को दूर करने एवं कराने की जिम्मेदारी अभिभावक और स्कूल प्रधान की होती है।
Bihar sarkar | Scholarship yojna |
10th scholarship | Link-1 Link- 2 |
12th scholarship | Link-1 Link- 2 |
9th cycle yojna | Click Here |
Bseb official | Click Here |
Important Link- | Click Here |