Biharboard 10th Results 2023 ।। बिहार बोर्ड मैट्रिक मैट्रिक रिजल्ट अपलोड का काम शुरू, आज शाम तक रिजल्ट हो सकता है जारी । लिंक एक्टिव अभी चेक करें

Biharboard 10th Results 2023 ।। बिहार बोर्ड मैट्रिक मैट्रिक रिजल्ट अपलोड का काम शुरू, आज शाम तक रिजल्ट हो सकता है जारी । लिंक एक्टिव अभी चेक करें

 

Bseb 10th Results 2023 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक रिजल्ट 2023 के संबंध में सबसे बड़ी अपडेट सुबह-सुबह बताए हैं. बताते चले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक परिणाम को लेकर अहम जानकारी छात्रों के बीच दी है । बता दे biharboard matric Results रिजल्ट किस दिन जारी होगा . 

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर जी के द्वारा BSEB inter results जारी करते समय ही स्पष्ट रूप से बता दिया गया था कि biharboard matric Results रिजल्ट 31 मार्च से पहले हर हाल में जारी की जाएगी। इसको लेकर  बिहार बोर्ड तैयारी में जुट चुके हैं।

तैयारी लगभग अंतिम सीमा में है । जैसे ही तैयारी पूरी हो जाती है। ऑफिसियल  नोटिफिकेशन दी जाएगी जिसके बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम घोषित की जाएगी। 

 

बिहार बोर्ड मैट्रिक मैट्रिक रिजल्ट अपलोड का काम शुरू, आज शाम तक रिजल्ट हो सकता है जारी । लिंक एक्टिव अभी चेक करें

पटना संवाददात बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट अपलोडिंग का काम शुरू हो चुका है अपलोड का काम जैसे ही पूरा हो जाता है । तो बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर जी बिहार शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर प्रसाद एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में रिजल्ट प्रकाशित की जाएगी। ध्यान रखें रिजल्ट प्रकाशित करने से पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से ऑफिशल नोटिफिकेशन दी जाएगी। ऑफिसियल नोटिफिकेशन के  5 से 12 घंटें बाद मैट्रिक नतीजे घोषित होंगे। 

 

Bihar board matric Toppers list 2023

 

बिहार बोर्ड मेट्रिक टॉपर लिस्ट के संदर्भ में बिहार बोर्ड के द्वारा क्या बताया गया बिहार बोर्ड टॉपर लिस्ट अभी फाइनल नहीं हुआ है। लेकिन बिहार बोर्ड पटना इंटरव्यू के लिए लगभग 600 से ऊपर विद्यार्थी को पटना इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। जिसमें से टॉप- 10 विद्यार्थी को चुना जाएगा. इंटरव्यू के अनुसार उनका नाम toppers list मे दर्ज होगा।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा सभी 600 विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया जा रहा है।

इंटरव्यू का काम लगभग समाप्त होने वाला है। समाप्त होते ही टॉपर लिस्ट तैयार हो जाएगा।

जिसके बाद ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी की जाएगी। तत्पश्चात मेट्रिक परिणाम की घोषणा होगी । मेट्रिक रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले क्या करना होगा पूरी जानकारी इस पोस्ट में मिलेगी। 

Name of the Article Bseb results 
Category Results
Matric Results This week
Biharboard official Link- http://biharboardonline.bihar.gov.in
Board Name Bseb patna
Inter results Declared
Matric Toppers interview         Live

 

कल  28 मार्च को जारी होगा मैट्रिक रिजल्ट

जानकारी के लिए बताते चले बिहार झारखंड न्यूज़ के अनुसार बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 28 मार्च को यानी कल जारी की जाएगी । इसके संबंध में अभी तक बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर जी कुछ भी नहीं बताए हैं।

लेकिन उम्मीद तो है कि रिजल्ट आपका 31 मार्च से पहले किसी भी हाल में जारी कर दिया जाएगा ।  BSEB Toppers वेरीफिकेशन और इंटरव्यू का काम अंतिम चरण में है .लगभग टॉपरi के कॉपियों का पुनः मूल्यांकन कर लिया गया है .

साथ ही Toppers का साक्षात्कार पटना बुला कर लिया जा रहा है.

इस बार 600 से अधिक विद्यार्थी को इंटरव्यू के लिए बुलाया है. जिसमें से मात्र 10 विद्यार्थी को टॉपर लिस्ट में रखा जाएगा। सबसे विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।और राइटिंग का मिलाया जाता है। 

 

बिहार बोर्ड बोर्ड टॉपर्स इंटरव्यू में कैसा प्रश्न पूछा जा रहे हैं

विद्यार्थियों का सबसे बड़ा सवाल बिहार बोर्ड टॉपर्स से कैसा सवाल पूछते हैं। इसके संबंध में जो विद्यार्थी इंटरव्यू देकर बाहर आए उनका कहना है।

बिहार बोर्ड के द्वारा उनसे विषय से संबंधित प्रश्न पूछे साथ ही अक्षर का मिलान करवाएं ।

इसके अलावा उनसे सभी subject के बारे में थोड़ी जानकारी पूछे. इस तरह से bseb toppers के इंटरव्यू में प्रश्न पूछे जाते हैं. विशेष हार्ड प्रश्न नहीं पूछे जाते हैं। 

 

Check Biharboard matric Results- Server-1 server-2

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top