Bihar Board Results 2023 ;- बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर का फैसला इंटर मैट्रिक रिजल्ट फाइनल तिथि घोषित मार्च में इस दिन होगा जारी

Bihar Board Results 2023 ;- बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर का फैसला इंटर मैट्रिक रिजल्ट फाइनल तिथि घोषित मार्च में इस दिन होगा जारी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा मैट्रिक इंटर रिजल्ट के लिए कर बातचीत जारी है। इसी बीच बता दे मैट्रिक और इंटर रिजल्ट जारी कब किया जाएगा जारी। इसको लेकर के फाइनल तिथि घोषित कर दिया गया है। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर जी के द्वारा बता दे आनंद किशोर जी ने स्पष्ट रूप से बताएं कि मैट्रिक और इंटर दोनों का रिजल्ट मार्च में जारी होने की पूरी संभावना है हमने तैयारी शुरू कर दी है।

कॉपी मूल्यांकन कार्य कल से हो रहा है शुरू

बताते चले 24 फरवरी से इंटर कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो रहा है जो 5 मार्च तक चलने वाला है । वही matric कॉपियों का मूल्यांकन 1 मार्च से शुरू होने वाला है. 5 मार्च को inter कॉपी खत्म होने के बाद का toppers का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू लिया जाएगा । जिसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। तत्पश्चात मैट्रिक वाले सभी students के कॉपी मूल्यांकन खत्म होते हैं। 

रिजल्ट से पहले टॉपर्स का होगा वेरिफकेशन और इंटरव्यू

टॉपर का वेरिफिकेशन और इंटरव्यू लिया जाएगा जिसके बाद मेट्रिक रिजल्ट के लिए शुभ तिथि घोषित कर रिजल्ट जारी किया जाएगा। उम्मीद बताया जा रहा है रिजल्ट किस दिन होने वाला है, जारी इस साइट को पूरा ध्यान से पढ़े और जाने विस्तार पूर्वक जानकारी  । टॉपर का इंटरव्यू पटना बुलाकर के लिया जाएग  । वही सबसे पहले फोन करके विद्यार्थी से फोन पर इंटरव्यू लिया जाएगा उसके बाद उन्हें पटना बुलााक फिजिकल रूप से इंटरव्यू लिया जाएगा जिसके बाद उनका रिजल्ट प्रकाशित किया जाएगा । 

Name of the Article Biharboard results 2023
Inter Results In march
Matric Results Around March or April.
Biharboard teligram Join Now
Bseb Results Click Here

मैट्रिक कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 172 केंद्र तो इंटर कॉपियों के मूल्यांकन के लिए 123 केंद्र बनाए गए पूरे राज्य भर में। 

 

 

बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का रिजल्ट मार्च में ही आएगा

वही बताते चलें बिहार बोर्ड कि इंटर परीक्षा 2023 का रिजल्ट मार्च माह में ही घोषित किया जाएगा ।  वही मैट्रिक का रिजल्ट 31 मार्च या अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी होगा । जैसे कि पीछे भी यह जानकारी आपको प्रदान किया गया था। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बुधवार को समिति कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। 

How is OMR sheet checked? Link-1

Link- 2

Bseb Results active link Link-1

Link- 2

Inter Results Click Here
Matric Results Click Here

 

Bseb board अध्यक्ष आनंद किशोर जी के द्वारा यह भी बताया गया कि inter कॉपियों के मूल्यांकन की तैयारी शुरू हो चुकी है इंटर का मूल्यांकन 24 फरवरी से 5 मार्च तक चलेगी वह मैट्रिक कॉपियों का मूल्यांकन 12 मार्च तक होगा बताया गया है. कि होली की छुट्टी के बीच मूल्यांकन कार्य नहीं होगा। नहीं तो रिजल्ट होली से पहले भी जारी किया जा सकता था। फिर भी इंटर रिजल्ट मार्च में जारी होगा. मैट्रिक रिजल्ट 31 मार्च या अप्रैल के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. यह पिछले वर्ष से भी पहले जारी होगा। 

 

Important Link

Bseb official Link- Click Here
Home page Click Here
Latest news Click Here
Syllabuss Click Here
What is IAS?  Click Here
Online process Click Here
 

10th 12th New Batch

Link-1 

Link

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top