Bihar Board ITI online फॉर्म 2022 ;- बिहार आईटीआई भाषा परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना जारी ,आवेदन शुल्क कितना लगेगा जाने पूरी प्रक्रिया

Bihar Board ITI online फॉर्म 2022 ;- बिहार आईटीआई भाषा परीक्षा 2022 के लिए अधिसूचना जारी ,आवेदन शुल्क कितना लगेगा जाने पूरी प्रक्रिया —

 

Bihar Board ITI online फॉर्म 2022 ;-

बिहार बोर्ड के द्वारा बिहार में आईटीआई उच्च माध्यमिक स्तरीय भाषा परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन एग्जाम फॉर्म भरने की तिथि सहित अधिसूचना जारी कर दी है। 

 

परीक्षा हिंदी और इंग्लिश 100 – 100 अंक का लिया जाएगा। 

 

 

Official Notification जारी :

बता दें कि बिहार बोर्ड के द्वारा ऑफिशल नोटिफिकेशन जारी करके इनकी सारी प्रक्रिया के बारे में बताएं जहां पर आपको आवेदन शुल्क कितना लगेगा कौन छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं ।

पूरी प्रक्रिया को समझकर ही आप ऑनलाइन आवेदन करवाएं। 

 

 

Bihar  ITI online form 2022 ;-

तो प्रिय छात्रों हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे बिहार आईटीआई एग्जाम फॉर्म 2022 भरने की पूरी प्रक्रिया।

साथी हम आपको बताएंगे आईटीआई फॉर्म आवेदन करने की लास्ट डेट कब है, एग्जाम की पैटर्न कैसा रहेगा

 इसके लिए योग्यता क्या चाहिए, और हेल्पलाइन नंबर भी दिया गया है  ।

यदि किसी तरह की परेशानी हो तो आप दिए गए हेल्पलाइन नंबर से भी बातचीत कर सकते हैं, इन सभी के बारे में आपको समझना है तो इस पोस्ट को  पूरा पढ़ने के बाद आप आवेदन कर सकते। 

 

 

Bihar Board ITI online फॉर्म 2022 के लिए महत्वपूर्ण डेट ;-

 

Bihar ITI exam form online apply start from18 April 2022
Last dte for  fill Exam form05 may 2022
Bihar Board ITI Exam Date Available soon
Bihar board ITI Admit card release dateAvailable soon 

 

तो यह है कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां इसके बाद –

 

Bihar Board ITI Exam pattern 2022 ;-

♦  ITI  उच्च माध्यमिक स्तरीय परीक्षा 2022 दो विषयों की होगी हिंदी और इंग्लिश। 

परीक्षार्थी को बनाना होगा बहुविकल्पी परीक्षा ओएमआर उत्तर पत्रक पर, ली जाएगी तथा दोनों विषय में 50 50 अंक के सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाएंगे जिसकी परीक्षा उत्तर पुस्तिकाओं पर ली जाएगी यानी कॉपी पर

1st sitting and 2nd sitting की परीक्षा समय अवधि 3 घंटे की होगी। 

अभ्यर्थियों को पुत्र इंता हेतु दोनों विषय में अलग-अलग 30 30 अंक प्राप्त करना आवश्यक होगा

वहीं परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर इंटरमीडिएट यानी बारहवीं कक्षा के आज के आधार पर होगा। 

 

               Important link
Telegram groupJoin Now
Whatsapp 11th & 12 groupJoin Now
WhatsApp 9th & 10thJoin Now
Personal contact my Instagram Click Here
Official channelClick Here-

 

 

 

Bihar Board ITI Exam 2022 ;- के लिए जरूरी कागजात यानी डाक्यूमेंट्स

• आधार कार्ड

• राशन कार्ड

• cast certificate

•income सर्टिफिकेट

• Resident certificate

• marksheet

• email ID

• मोबाइल नंबर

 

इस प्रकार इन सभी जरूरी कागजात के आधार पर आप आवेदन कर सकते हैं अब आवेदन प्रक्रिया के साथ ही योग्यता क्या होनी चाहिए। 

 

आवेदन शुल्क कितना लगेगा

UR, EWS and BC ; रुपए – 1170

SC, ST and EBC -945

 

आईटीआई एग्जाम फॉर्म भरने के लिए योग्यता ;-

♦इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रशिक्षणार्थी इंटरमीडिएट यानी 12वीं के समकक्ष मान्यता पाएंगे

♦इसके तहत बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त आईटीआई में फर्स्ट ईयर से पास करने के बाद सेकंड ईयर में पढ़ रहे परीक्षार्थी इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

♦ जो भी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं वह आईटीआई उतनी कर चुका होना जरूरी है। 

 

 

 

ITI  apply- कैसे करें बिहार बोर्ड आईटीआई एग्जाम फॉर्म 2022 ;-

बिहार बोर्ड आईटीआई आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बिहार बोर्ड यानी बीएसईबी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है जिसके लिए लिंक हमने आपको नीचे दिए दे दिए हैं। 

 

नीचे दिए गए लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो सीधे बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे वहां पहुंचने के बाद

सबसे पहले आपको होम पेज पर आपको एप्लीकेशन का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खोल खुलेगा जहां पर आपको कुछ नीचे तरफ अप्लाई एप्लीकेशन फॉर्म आईटीआई देखने को मिलेगा जहां पर भी आपको क्लिक करना होगा। 

 

Industrial Training Higher Secondary Level Language exam year 2022 view to apply Application form 

ऐसा देखने को मिलेगा जहां पर क्लिक करना हैl

 

अब सीधे आपको ऊपर जो आपको दिया गया है वह अप्लाई एप्लीकेशन फॉर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 

इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है। 

प्रिंट करने के बाद आपको एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यान से भरना होगा भरने के बाद आपको मांगे जाने वाले सभी कागजात अभी प्रमाणित छायाप्रतियों को एप्लीकेशन फॉर्म के साथ पिंच लगाकर अपने विद्यालय के प्रधान के पास जमा करना होगा। 

अब स्कूल के प्राचार्य द्वारा आपके सभी दस्तावेजों का सत्यापन यानी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करने के बाद दस्तावेजों एवं एप्लीकेशन फॉर्म को बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा इसके बाद आपका आवेदन की प्रक्रिया पूरा हो जाएगा

इसके लिए महत्वपूर्ण लिंक नीचे दिया गया है जहां से आप एप्लीकेशन फॉर्म सहित ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं

 

Official Notification- Click here

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The team at WTS provides professional services for the development of websites. We have a dedicated team of experts who are committed to delivering high-quality results for our clients. Our website development services are tailored to meet the specific needs of each project, ensuring that we provide the best possible solutions for our clients. With our extensive experience and expertise in the field, we are confident in our ability to deliver exceptional results for all of our clients.

क्या इंतज़ार कर रहे हो? अभी डेवलपर्स टीम से बात करके 40% तक का डिस्काउंट पाएं! आज ही संपर्क करें!