बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक परिणाम 2024 ;- Bihar Board 12th Results Declared 2024 Direct Link Active

बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक परिणाम 2024 ;- Bihar Board 12th Results Declared 2024 District Link Active 

बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परिणाम को लेकर बड़ी खुशखबरी अभी निकलकर आ रही है, जो हम आपको  इस पोस्ट में बताने वाले हैं । बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा Bihar board Exam- 2024 Intermediate 1 फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजन किया गया था । जिसका परिणाम 20 मार्च से पहले घोषित कर दी जाएगी,  हालांकि इसका फाइनल डेट की घोषणा कर दी गई है,

फाइनल डेट कब इंटर वार्षिक परीक्षा का परिणाम कब घोषित होने की संभावना जताई गई है|  पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको दी जाएगी साथ ही साथ टॉपर लिस्ट कब बिहार बोर्ड के द्वारा प्रकाशित की जाएगी ?  Bihar Board Toppers List 2024  टॉपर लिस्ट में टॉप 5 विद्यार्थियों का नाम सामने आ रही है|  जो सबसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं  । उन पांच विद्यार्थियों को कितना अंक मिला है ?  सभी पोस्ट जानकारी इस अनुच्छेद के माध्यम से आप तक पहुंचाया जाएगा।

अगर आप इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2024 के छात्र-छात्राएं हैं , तो इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़े यह आप तमाम छात्र-छात्राओं के लिए काफी खुशखबरी देने वाली है।  कि कितने छात्र इस परीक्षा में पास कर रहे हैं। इस बार कितने  Bihar board 12th Results 2024 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास कर रहे हैं। 

 

 

तमाम मीडिया खबरों के मुताबिक बताया जा रहा हैं। इस बार Bihar Board Intermediate results 2024 इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का नतीजा पिछले वर्ष की तुलना में काफी बेहतर रहने वाला है । 90% से ऊपर विद्यार्थी पास कर रहे हैं । वही फर्स्ट डिवीजन की संख्या पिछले वर्ष की तुलना में इस बार अधिक है वही छात्राएं की संख्या इस परीक्षा में इस बार अधिक थे जिसमें से अधिकांश लड़कियां 400 से ऊपर अंक ला रही है । लड़कों की तुलना में इस प्रकार अनुमान बताए जा रहा है ।कि Bihar Board 10th 12th Results 2024 बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर परिणाम में सबसे अधिक पास होने वाली छात्र की संख्या में छात्राएं अधिक हैं। 

 

Bihar Board 10th Results की बात कर तो 30 मार्च को मैट्रिक का परिणाम घोषित कर दी जाएगी। 

 

Bihar Board Class 9th Annual Exam 2024 Social Science Original Question Papper Objective subjective answer key Download pdf

Bihar Board Intermediate Results 2024 Overviews 

 

Board Name Bihar School Examination Board Patna (BSEB
Post Type Bihar Board Results
CategoryBSEB Updates
Title NameBihar Board inter Results
Session2022-24
Results Mode Online
Official Notice Out
Results Final date19 March
Official websitebiharboard.com

 

 

Bihar Board Inter Results Toppers List 2024 :- बिहार बोर्ड मैट्रिक इंटर रिजल्ट यहां देखें टॉपर लिस्ट हुआ जारी लड़कियों ने फिर से मारी बाजी

 

 

 

Bihar Board 12th Results Declared 2024 Direct Link Active

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का नतीजा बिहार बोर्ड अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड करेंगे। इसके बाद छात्र-छात्रा रोल नंबर रोल कोड की मदद से अपना रिजल्ट देख पाएंगे। पिछले वर्ष 21 मार्च को इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का परिणाम की घोषणा की गई थी। 

इस वर्ष Bihar Board 12th Results 19 मार्च दोपहर 3:00 बजे के आसपास आपका परिणाम घोषित कर दी जाएगी । यह खबर बिल्कुल रूप से बिहार बोर्ड के द्वारा दी जा रही है । इसलिए आप लोग को बिल्कुल किसी भी संदेह में नहीं रहना है। घबराहट में नहीं रहना है । आपका परिणाम बिल्कुल रूप से 19 मार्च शाम को जारी कर दी जाएगी।

जिस के बाद छात्र-छात्राएं, Bihar Board 12th Result देखने के लिए 20 मार्च तक इंतजार करना होगा, क्योंकि 19 मार्च को बिहार बोर्ड का वेबसाइट काफी स्लो चलेंगे ।

जिसकी वजह से छात्र-छात्रा ने अपना परिणाम नहीं देख पाएंगे। परिणाम देखने के लिए 20 मार्च तक इंतजार करना पड़ेगा वही रिजल्ट का काम 19 मार्च को अपलोड कर दिया जाएगा इसके बाद दोपहर 3:00 बजे के बाद छात्र-छात्रा में अपना परिणाम बिहार बोर्ड द्वारा प्राप्त रोल कोड और रोल नंबर की मदद से देख पाएंगे। इसके ले करके बिहार बोर्ड के द्वारा ऑफिशियल सूचना उसी दिन जारी की जाएगी ।

जिस दिन रिजल्ट अपलोडिंग का काम शुरू होगा। वही टॉपर लिस्ट की बात करें तो कुछ टॉपर लिस्ट की जानकारी हमें प्राप्त हो चुकी है जो हम आपके पोस्ट के माध्यम से बता दिए हैं ऊपर आपको टॉपर लिस्ट  सूची दिया गया है, उसे देख सकते हैं। 

 

Bihar Board Class 9th Annual Exam 2024 Hindi Original Question Papper Objective subjective answer key Download pdf

 

Big Breaking news;- इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा के लिए खुशखबरी

वही आगे की जानकारी हम सबसे बड़ी खुशखबरी आप लोगों को बताने जा रहे हैं। इंटरमीडिएट वार्षिक परिणाम में जो छात्र-छात्राएं कुछ अंकों से सेकंड कर रहे थे, उन्हें कुछ अंक देकर के फर्स्ट किया गया है। Bihar Board Gress Marks के माध्यम से सेकंड कर रहे छात्र-छात्राएं को फर्स्ट किया गया है।

वही फेल हो रहे हैं। छात्रों को पास कर दिया गया है ।यह सबसे बड़ी खुशखबरी है । जो इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों के लिए जरूरी था। अब आप लोगों को घबराना नहीं है किसी भी प्रकार की गलत कदम नहीं उठाना है । Bihar Board 12th Results इंटरमीडिएट वार्षिक परिणाम की घोषणा होते ही आप लोग को मिठाई तैयार रखना है ।

क्योंकि रिजल्ट पिछले वर्ष से इस बार बेहतर आ रहा है जो विद्यार्थी थोड़ा भी ध्यान से अगर परीक्षा दिए हैं, तो उन्हें अच्छे से अच्छे अंक दिया गया है । इस बार पास Students की संख्या अधिक है , fail बहुत कम हुए हैं। 

 

 

बिहार बोर्ड साइंस आर्ट्स कॉमर्स टॉपर्स यहां देखें

जानकारी के लिए बता दे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा तीनों संकाय के लिए अलग-अलग टॉपर लिस्ट तैयार किया जाएगा। साइंस में तीन टॉपर्स होंगे। यह टॉप 3rd में आएंगे।

वहीं आर्ट्स में भी तीन टॉपर्स होंगे जो टॉपर 3rd में आएंगे।

कॉमर्स के भी तीन टॉपर्स होंगे । इस प्रकार कुल मिलाकर इंटरमीडिएट टॉपर्स की बात करें, तो टॉप थर्ड में आने वाले विद्यार्थियों की संख्या 9 है।

वही टोटल टॉपर्स की बात करें तो 40 के आसपास विद्यार्थियों की संख्या हो जाती है । जिसमें से बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 9 toppers को सम्मानित किया जाता है। अन्य टॉपर्स को भी सम्मानित किया जाता है । लेकिन जो 1st 2nd and 3rd टॉपर्स के मुताबिक काम पुरस्कृत किए जाते हैं। 

 

बिहार बोर्ड टॉपर्स को दिए जाने वाले पुरस्कार यहां देखे लाखों मिलते हैं

Stream Name Toppers Prize
Science 

1st Topper,S – 100,000 + Laptop + Book

2nd Topper, s – 75,000+ Laptop + Boo

3rd Topper, s –  50,000 + Laptop + Book

Arts1st Topper,S – 100,000 + Laptop + Book

2nd Topper, s – 75,000+ Laptop + Boo

3rd Topper, s –  50,000 + Laptop + Book

 Commerce1st Topper,S – 100,000 + Laptop + Book

2nd Topper, s – 75,000+ Laptop + Boo

3rd Topper, s –  50,000 + Laptop + Book

Top 10  Others Prize

 

इस टॉपर लिस्ट में आपने देख चुके हैं, कि सभी Sream के टॉपर्स को प्राइस दिया जाता है। जिसमें

•फर्स्ट टॉपर्स को ₹100000 लैपटॉप और किंडल बुक दिया जाता है।

•वही सेकंड टॉपर्स को 75000 लैपटॉप और एक किंडल बुक दिया जाता है।

•साथ ही थर्ड टॉपर्स को ₹50000 लैपटॉप और किंडल बुक प्रदान किया जाता है ।

इसके अलावा उन्हें जिला में भी सम्मानित किया जाता है अन्य जगहों पर भी सम्मानित कर प्राइस दिया जाता है। इसी प्रकार टॉप टेन में आने वाले सभी छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर भी प्राइस दिया जाता है। वहीं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से भी ढेर सारी पुरस्कार उन्हें दी जाती है। 

 

Bihar Board Inter Results 2024 :- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परिणाम दोपहर 3:00 बजे इस दिन होगा जारी सबसे पहले यहां चेक करें

 

Useful Link-S

Official website Click Here
 12th Results Direct Link-Servers 1

Server 2

Toppers List List 1

List 2

Teligram Join Now
Home page Click Here

 

Bihar Board 12th Results 2024 ;- बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट किस दिन होगा जारी, कॉपी मूल्यांकन खत्म टॉपर्स इंटरव्यू शुरू

 

बिहार बोर्ड रिजल्ट में gress अंक क्या होता है? 

आप सभी के जानकारी के लिए बता दे- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा यह प्रावधान कुछ वर्ष पहले ही लागू किया गया कि जो छात्र-छात्राएं अधिकतम 8अंक से  फेल हो रहे हैं, तो उन्हें 8 अंक तक ग्रेस अंक देकर के पास किया जाएगा।

यह ग्रेस अंक केवल दो विषय में फेल हो रहे छात्र-छात्राओं के लिए ही लागू होगा, अन्य छात्र पर यह  लागू नहीं होगा, जो छात्र दो से अधिक विषय में फैल हो रहे हैं ,

उन्हें gress marks नहीं दिया जाएगा। Gress Marks अंक देने का मतलब होता है, कि आप उसे विषय में फेल कर रहे थे। जिस विषय से  आपको gress marks मिला है।

आगे चलकर यह थोड़ा दिक्कतें  ला सकती है । जैसे के डिफेंस लाइन के नौकरी करने अगर आप जाएंगे   । तो वहां पर आपको दिक्कतें हो सकती है । हालांकि गणित में अगर आपको gress marks  नहीं मिलता है , तो बेहतर है । अगर आपको गणित विषय में gress marks मिला है, तो आगे चलकर दिक्कतें आ सकती है। 

 

 

Bihar Board Matric Inter Result 2024 Declared (घोषित) :- अचानक बिहार बोर्ड इंटर मैट्रिक रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिव जल्दी करें चेक

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top