Bihar Board Exam- 2023-25 Registration form download Link- inter registration online शुरू

Bihar Board Exam- 2023-25 Registration form download Link- inter registration online शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा इंटर 11वीं कक्षा में अध्ययन सभी छात्र-छात्राओं के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिसियल  नोटिस जारी कर दिया है ।  इस नोटिस के तहत 20 सितंबर से 

रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है ।  इसके लिए लिंक एक्टिव कर दिया गया है ।  स्कूल कॉलेज के द्वारा रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कर विद्यार्थी को देंगे। जिसमें विद्यार्थी शुद्धता के साथ भरकर फिर से कॉलेज में थी अर्थात आवेदन शुल्क के साथ जमा करेंगे ।  इसके बाद उनका रजिस्ट्रेशन कार्य पूरा होगा। फॉर्म कैसे भरना है ।  इसमें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेगा। साथी ही अगर आप कोई भी subject बदलना चाहते हैं। इसे भी आप बदल सकते हैं। इसके लिए क्या प्रक्रिया रहेगा ।  इसके बारे में पूरी अपडेट आपको इस पोस्ट में बताया जाएगा। 

इस बार बिहार बोर्ड के द्वारा 11 अक्टूबर तक मौका दिया गया है ।  अर्थात हर साल से अधिक मौका पहली बार में ही रजिस्ट्रेशन के लिए दिया गया है। इसलिए सभी विद्यार्थी समय के साथ रजिस्ट्रेशन  अवश्य करवाये। जो छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगे। उन्हें 2025 मैट्रिक इंटर बोर्ड परीक्षा से बाहर रखा जाएगा। इसलिए रजिस्ट्रेशन करना अति आवश्यक है । हालांकि इसके लिए आपको आगे भी मौका मिलेगा अर्थात 11 अक्टूबर के बाद भी रजिस्ट्रेशन का मौका मिलेगा। लेकिन उसमें आपसे कुछ विलंब शुल्क भी लिया जा सकता है। 

 

 

 

 

 

Bihar Board Exam- 2023-25 Registeration overview

 

Name of the articles Bihar Board Exam- 2023-25
Post type inter Registeration
Board Name Bihar school examination board patna
Course name matric / inter
Session 2023-25
Registeration start date 20 September 2023
Last date of Registeration 11 October 2023
Dummy card In 2024 
Official Link- http://secondary.biharboardonline.com

 

Inter (11th) Registration form download Link- inter registration online शुरू

 

दोस्तों आप सभी के जानकारी के लिए बता दें- अगर आप इंटर में हैं , और रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं। तो रजिस्ट्रेशन तो आप करा सकते हैं ।  लेकिन अगर आप का भी इच्छा है। कि हम सब्जेक्ट बदलें या कोई भी विषय आपको बदलना है तो यह मौका आपको अभी ही मिलने वाला है। इसके बाद आपको मौका नहीं मिलेगा । इसलिए आप सोच समझकर ही करवाये। रजिस्ट्रेशन में आपको कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट लगेगा ।  यह सब जानकारी भी आपको होना चाहिए। 

 

 

Bseb 11th Registeration for requirmet document

 

इंटर रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट अति आवश्यक है। इसके बारे में विस्तृत जानकारी नीचे दिया गया है कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट है। जो अगर आपके पास होता है, तो आपको आवेदन शुल्क में छूट भी मिलेगा रजिस्ट्रेशन के समय लगने वाला कागजात इस प्रकार हैं–

• मैट्रिक मार्कशीट का छाया प्रति

•• इंटर रजिस्ट्रेशन फॉर्म

•• आधार कार्ड

•• पासबुक खाता नंबर

•• जाति प्रमाण पत्र

•• आवासीय प्रमाण पत्र 

•• आय प्रमाण पत्र  इस पर ही छूट मिलता है । इसके अलावा

•• पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो

•• ईमेल आईडी

•• सिग्नेच

•• मोबाइल नंबर

 

Join our social media Link-

Teligram whatsApp

 

 

 

 

 

Bihar board Exam- 2025 के लिए registration shuru kaise form भरें

 

प्रिय छात्रों आप सभी के जानकारी के लिए बता दे-  अगर आप इंटर में कोई भी से गलत चुन लिया है , और उसे आप बदलना चाहते हैं। तो वह मौका अभी ही आपको मिलने वाला है ।  अगर अभी आप मौका खो देते हैं , तो आगे आपको मौका नहीं मिलने वाला है । अगर आप पूरे विषय को बदलना चाहते हैं। तो भी बदल सकते हैं वह मौका आपको अभी ही दिया जाएगा इसलिए आप लोग रजिस्ट्रेशन करवाने से पहले इस चीज को अवश्य ध्यान रखें। अगर आपको किसी विषय को बदलना है। तो उसे बदल सकते हैं ।  साथ ही रजिस्ट्रेशन होने के बाद यह नहीं हो पाएगा। रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय ही आपको इन बातों को ध्यान रखना होगा। साथ ही अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक और अन्य टीचर से भी बात इस विषय पर करना होगा। 

Registeration fee–

 

 

 

 

Important Link-

Online apply Click Here
Form Download Click Here
Direct Link- Click Here
Home page Click Here
Latest news Click Here

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top