Bihar Board 11th Admission 2023-25 ;- Bseb ofss इंटर 11वी मी नामांकन के लिए 17 मई से आवेदन शुरू जाने पूरी प्रक्रिया

Bihar Board 11th Admission 2023-25 ;– Bseb ofss इंटर 11वी मी नामांकन के लिए 17 मई से आवेदन शुरू जाने पूरी प्रक्रिया

नमस्कार साथियों आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे कक्षा 11वीं में नामांकन के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए।

इसके लिए merit लिस्ट कब जारी होगी ?ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 17 मई से शुरू हो रही है ।आवेदन से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस में दी जाएगी इसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट सबसे महत्वपूर्ण है । जो आपको बनाकर रखना चाहिए।

 

ऑनलाइन आवेदन के लिए लिंक कब एक्टिव होगा? इसके लिए आवेदन शुल्क कितना रहने वाला है? साथ ही अन्य सभी जानकारी भी आपको दी जाएगी ,जो बिहार बोर्ड की ऑफिशल नोटिफिकेशन में स्पष्ट नहीं हुआ है वह सारी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार से दी गई है इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें । 

 

 

Latest updates- Ofss 11th admission date बढ़ गया है। अब 16 June तक अब होगा।

Online Apply- Click Here

 

Bseb ofss इंटर 11वी मी नामांकन के लिए 17 मई से आवेदन शुरू जाने पूरी प्रक्रिया

जानकारी के लिए बता दें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा Bseb ofss के माध्यम से 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए 17 मई 2023 से 26 मई 2023 तक मौका दिया गया है । जो विद्यार्थी क्लास 10th यानी मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2023 में उत्तीर्ण हुए हैं।

  ♦ वह सभी इंटर 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

♦ यह नामांकन प्रक्रिया की पहली चरण है ।

♦ इसके बाद और चरणों को पूरा करना होगा जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया पूरी होगी। 

 

 

 

 

Bihar board इंटर में नामांकन की प्रक्रिया तीन चरणों में होगी पूरा

 

 दोस्तों जानकारी के लिए बता दें। बिहार बोर्ड इंटर में नामांकन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरा होती है ।

•• पहला चरण है- इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना इसमें आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे. जिसमें आपको 5 से ऊपर कॉलेज select करना होगा। 

• इसके दूसरे चरण बिहार बोर्ड की ओर से 3 मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी । जिस  लिस्ट में आपका नाम होगा ,उस मेरिट लिस्ट के अनुसार जिस भी कॉलेज को यानी जिस भी कॉलेज में आप को चुना गया है, उस कॉलेज में ऑफलाइन जाकर नामांकन लेना होगा। 

 

♦ अगर किसी विद्यार्थी का नाम तीनों मैरिज मैच लिस्ट में से किसी में भी नहीं आया है आएगा तो उन्हें spot  नामांकन के तहत एडमिशन करवाना होगा।  इसके लिए भी उन्हें ऑनलाइन आवेदन करना होगा फिर से। 

♦ ध्यान रखें स्पॉट ऐडमिशन तभी संभव है जब सीट बच जाएंगे।

♦ अगर सीट भर जाएंगे तो spot admission  नहीं होगा इसके लिए समय रहते आवेदन करवाएं । 

 

 

Bihar board, cbse,icse के विद्यार्थी भी आवेदन कर सकेंगे

जानकारी के लिए बता दें इसके लिए सीबीएसई आईसीएसई एवं देश के अन्य परीक्षा बोर्ड के मैट्रिक pass सभी विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 17 मई से शुरू होगी जिसके लिए 16 मई 2023 को विज्ञप्ति जारी की जाएगी । 

 

Bihar board ofss नामांकन के लिए 3 मेरिट लिस्ट होगा जारी

 

जानकारी के लिए बता दें मेरिट लिस्ट में सबसे पहले किस विद्यार्थी का नाम होगा तो बिहार बोर्ड के द्वारा यह स्पष्ट कर दिया गया है। कि आवेदन किए गए सभी विद्यार्थियों के प्राप्ताक एवं आरक्षण कोटि के आधार पर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा चयन सूची जारी किया जाएगा। जिसके आधार पर विद्यार्थी अपने आवंटित संस्थान में जाकर ऑफलाइन नामांकन ले पाएंगे । 

 

Ofss college वॉइस सीटों की संख्या यहां देखें

नामांकन ऑनलाइन apply से पहले एक बार आप सभी कॉलेजों में संकाय बार सीटों की संख्या जरूर देखें .इसके लिए नीचे लिंक दिया गया है  । क्लिक कर आसानी से देख सकते हैं। 

 

  BSEB Ofss college wise sheet- Click Here

 

 

OFSS 11th Admission 2023-25 required documents

ऑनलाइन आवेदन के बाद नामांकन के लिए लगने वाले डॉक्यूमेंट इस प्रकार है नामांकन के लिए आवेदन करते समय भी कुछ डॉक्यूमेंट मांगा जाएगा जो इस प्रकार है-

 

••Matric marksheet

••Adhar card

•S.L.C (school leaving certificate) 

••A/c No bank passbook

••Inter admission form

•Cast certificat

•Photo passportt size

•Sing…. 

••Admission fee

••Print paper selected merit list

 

••Other documents  (college wise) 

 

Online Apply- Click Here

 

 

 

आवेदन करने से पहले जाने कौन सा गलती नहीं करना है. नहीं तो merit लिस्ट में नाम नहीं होगा- Click Here

 

 

BSEB ;- Inter (11th) Admission 2022-24 online date extended ;- इंटर नामांकन के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 जुलाई ऐसे करें ऑनलाइन

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top