Bihar Board 10th / 12th Exam 2023 ;- 73 केंद्रों पर मैट्रिक एवं 63 केन्द्रों का इंटर की परीक्षा होगी संपन्न फैसला लिया गया
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानने वाले हैं, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा 2023 में जो भी छात्र मैट्रिक का इंटर बोर्ड परीक्षा देंगे उसके लिए सेंटर लिस्ट के बारे में। किस जिला में कितना सीट है इस बार बनने वाला है ,तो इसके लिए तो अभी तय नहीं हुआ है। लेकिन महाविद्यालय यानी Bseb बोर्ड के द्वारा यह घोषणा कर दिया गया है, कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में सेंटरों की संख्या बढ़ाई गई है।
Bihar Board 10th / 12th Exam 2023 ;- 73 केंद्रों पर मैट्रिक एवं 63 केन्द्रों का इंटर की परीक्षा होगी संपन्न फैसला लिया गया
BSEB 10th & 12th Exam 2023 : बताते चलें बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा अगले साल 2023 में समस्तीपुर जिले के 63 केंद्रों पर इंटर (BSEB
12th Exam 2023) और 72 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा (BSEB 10th Exam 2023) होगी।
कमेटी की बैठक में लगी मुहर: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आपको बता दें की मंगलवार को DM की अध्यक्षता में हुई Exam Center कमेटी की बैठक में इसपर मुहर लगी।
वहीं डीईओ की ओर से इसे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति यानि BSEB को भेज दिया गया है।
पिछली बार की अपेक्षा बनाए गए कुछ अधिक केंद्र: वही बताते चलें इस बार इसीलिए और पिछले वर्ष की तुलना में कुछ अधिक केंद्र बनाए गए हैं।
बताते चलें की इंटर परीक्षा (BSEB 12th Exam 2023)
में पिछली बार की अपेक्षा कुछ अधिक केंद्र बनाए गए हैं।
DEO ने बताया:
वही सभी डिस्ट्रिक्ट के डीईओ के द्वारा बताया गया सभी डिस्ट्रिक्ट के उस केंद्रों को सही किया जाए जहां भी इस बार परीक्षा लेनी है। साथ अन्य कई निगरानी की बात बोली गई।
बताते चलें की मैट्रिक व इंटर परीक्षा (BSEB 10th & 12th Exam 2023) को लेकर जिले के 25 से अधिक निजी स्कूल कॉलेजों में बनाए गए सेंटर।
Bseb important Link- 2023
Center list | Click Here |
Original Admit card | Download |
Exam routine | Link-1 || Link-2 |
Official Link- | Click Here |