LNMU Part-3 Arts Results (घोषित) Declared 2024 | पार्ट 3 ओरिजिनल मार्कशीट यहां से करें डाउनलोड आर्ट्स रिजल्ट्स हो गया जारी, सबसे पहले यहां से करें चेक

LNMU Part-3 Arts Results (घोषित) Declared 2024 | पार्ट 3 ओरिजिनल मार्कशीट यहां से करें डाउनलोड आर्ट्स रिजल्ट्स हो गया जारी, सबसे पहले यहां से करें चेक

 

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है|  ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के एक नई अपडेट में, इस अपडेट में हम बात करेंगे| स्नातक तृतीय खंड 2021-24 के जितने भी छात्र-छात्राएं हैं| वह सभी अपने रिजल्ट को लेकर काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं| बीते दिन 25 जुलाई को वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय का परिणाम घोषित कर दिया गया था| लेकिन कला संकाय का परिणाम अभी भी जारी नहीं किया गया है|

जितने भी आर्ट्स के छात्र-छात्रा आए हैं| सभी अपने रिजल्ट्स के लेकर के काफी घबराए हुए हैं बहुत सारे ऐसे उम्मीदवार हैं, जो कंपटीशन के फॉर्म भरना चाह रहे थे, लेकिन रिजल्ट के कारण वह फॉर्म नहीं भर पाए, तो आज हम बात करेंगे कि आखिर यूनिवर्सिटी के द्वारा फाइनल रूप से क्या फैसला लिया गया | इस आर्टिकल में आप अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे | यूनिवर्सिटी के द्वारा रिजल्ट जारी कर दिया गया है| आप तमाम छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खुशखबरी है की अनिश्चितकालीन हड़ताल खत्म हो चुका है|

 

आर्ट्स का परिणाम आज कुछ देर बाद ही जारी की जाएगी| जिसका लिंक नीचे दिया गया है|

वहां से आप अपना रिजल्ट सबसे पहले यूनिवर्सिटी रोल नंबर की मदद से चेक कर पाएंगे|

 

 

पार्ट 3 ओरिजिनल मार्कशीट यहां से करें डाउनलोड आर्ट्स रिजल्ट्स हो गया जारी, सबसे पहले यहां से करें चेक

ललित नारायण मिश्रा यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक तृतीय खंड कला संकाय का परिणाम आज किसी भी समय घोषित कर देंगे| इसके लिए करके कोई ऑफिशियल सूचना जारी नहीं किया जाएगा| ना ही रिजल्ट जारी होने से पूर्व इसकी जानकारी दी जाएगी| लेकिन रिजल्ट किसी भी समय जारी की जा सकती है| यूनिवर्सिटी के द्वारा कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट जारी करते समय ही यह तय कर दिया गया था | कि एक सप्ताह बाद आर्ट्स का भी रिजल्ट जारी की जाएगी| जिसके मुताबिक आज एक सप्ताह पूरा हो चुका है| रिजल्ट किसी भी समय जारी की जा सकती है| ज्यादातर उम्मीद बताया जा रहा है | आज शाम के अंतिम पहड़ तक भी रिजल्ट जारी की जा सकती है| इसके अलावा 5 अगस्त से पहले रिजल्ट हर हाल में घोषित की जाएगी|

 

LNMU Part-3 BA आर्ट्स Results 2024 | स्नातक पार्ट आर्ट्स 3 रिजल्ट आज होगा जारी ex-regular और सभी का रिजल्ट

 

LNMU BA Part-3 Results 2024 जारी | पार्ट 3 आर्ट्स रिजल्ट्स अभी-अभी हुआ जारी | ओरिजिनल मार्कशीट कब आएगा कॉलेज में| Ex-regular Results रिजल्ट भी देखें

 

Latest updates– पार्ट 3 आर्ट्स रिजल्ट हो गया जारी

मीडिया संवाददाता के अनुसार यह जानकारी दी जा रही है, कि आर्ट्स का परिणाम 3 अगस्त को घोषित की जाएगी |जिसके लेकर के लिंक एक्टिव कर दिया गया है | लेकिन छात्र-छात्राएं रिजल्ट चेक करने में असमर्थ महसूस कर रहे हैं|

इसका समाधान यूनिवर्सिटी के द्वारा बताया गया कि सभी छात्र-छात्राएं रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना परिणाम चेक कर सकते हैं| | जैसे कि आपने लिंक पर क्लिक करेंगे|

आपके सामने नया पेज ओपन होगा|

जिसमें आपसे यूनिवर्सिटी रोल नंबर मांगा जाएगा| जिससे भरने के बाद आप अपना परिणाम चेक कर पाएंगे| इसके अलावा यूनिवर्सिटी के द्वारा ताजा अपडेट सभी यूनिवर्सिटी अंतर्गत आने वाले कॉलेज के लिए जारी करना शुरू कर दिए हैं |

 

इसके मुताबिक बताया जा रहा है, कि जो हड़ताल चल रही थी| वह समाप्त हो चुका है, और यूनिवर्सिटी का सभी काम सुचारू रूप से चल रही है अब आपको बता दें -आर्ट्स का परिणाम पूरी तरह से तैयार हो चुका है| बस जारी करने की कमी है ,जो की शाम तक में पूरी कर दी जाएगी|

ऊपर में जो नोटिस दिया गया है, वह आज यानी 2 अगस्त को जारी किया गया है| इससे स्पष्ट हो रहा है, कि यूनिवर्सिटी में सभी काम सुचारू रूप से चल रही है, जिसके मुताबिक आर्ट्स का परिणाम अब निश्चित रूप से घोषित कर दी जाएगी | इसके अलावा ओरिजिनल मार्कशीट भी सभी कॉलेज में भेजा जाना शुरू कर दिया जाएगा|  इसके बाद सभी छात्र-छात्राएं अपने कॉलेज जाकर के ओरिजिनल मार्कशीट भी प्राप्त कर सकेंगे|

 

Important Link-s

Home page MNC Classes 
 Part-3 Science Marksheet LINK-1New logo

LINK-2 New logo

 Part-3 Commerce Marksheet LINK-1Madhav ncert classes

LINK-2 Madhav ncert classes

 Part 3 Arts Results LINK-1New logo

LINK-2 

Sarkkari Nokari Click Here 
Official website Click Here 

 

RESULT UPDATE 2024 Part 3 Session 2021-24

 

सभी छात्र एवं छात्राओं को पता ही होगा पार्ट 3 का साइंस का जो रिजल्ट आया है , जिसमें बहुत सारे बच्चों का पार्ट 1 का प्रैक्टिकल का मार्क नहीं show कर रहा था| अब उसे सही कर दिया गया,  रिजल्ट देखने के लिए लिंक नीचे दिया हुआ है:-

Updates Results Click Here 
BA Arts Results Click HereNew logo 

 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए नाम जुड़ना शुरू 2024 | Mukhaymantri Kanya Uthan Yojna 2024 Online Apply Start | सभी यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों का नाम जोड़ना शुरु

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top