LNMU 2nd Semester CBCS 2023-27 Important Notice ;- स्नातक 4 वर्षीय फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट इस दिन होगा जारी सेकंड सेमेस्टर के लिए सिलेबस जारी

LNMU 2nd Semester CBCS 2023-27 Important Notice ;– स्नातक 4 वर्षीय फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, सेकंड सेमेस्टर के लिए सिलेबस जारी

 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा का परिणाम कब होगा जारी? इसके संबंध में एवं LNMU CBCS 2nd Admmision  सेकंड सेमेस्टर में नामांकन सिलेबस तथा ऑनलाइन ऑफलाइन क्लास कब से ली जाएगी।

इसके लिए करके ऑफिशल नोटिस जारी कर दिए हैं । इस ऑफिशल नोटिस के माध्यम से सभी छात्राओं को क्या जानकारी दी गई है? सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक आज आपको इस अनुच्छेद में देखने को मिलने वाला है ।

LNMU CBCS UG Semester अगर आप 4 वर्षीय स्नातक कोर्स के अंतर्गत अध्ययन कर रहे हैं । तो आप लोग का नामांकन सेकंड सेमेस्टर में ली जाएगी। इसके लेकर के नोटिस जारी की गई है। साथ ही साथ क्लास ऑनलाइन या ऑफलाइन कब से शुरू की जाएगी ।

 

इसके संबंध में सभी गाइडलाइंस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी ऑफिशल नोटिस के माध्यम से यूनिवर्सिटी के द्वारा तमाम छात्र-छात्राओं को बताया गया है। उसे नोटिस को आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके भी आसानी से जान सकते हैं, और उसे नोटिस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े , और LNMU CBCS 2nd Semester Syllabus सिलेबस डाउनलोड करके भी आप पढ़ाई पूरा कर सकते हैं किस पुस्तक से प्रश्न पूछा जाता है किस पुस्तक को आपको पढ़ना चाहिए। सभी जानकारी हम आपको देंगे। 

 

LNMU CBCS UG 2nd Semester Official Notice 2023-27 Highlights

University NameLalit Narayan Mithila University Darbhanga (LNMU) 
Tital Name LNMU 2nd Semester CBCS Updates
Post TypeLatest News
CategoryUniversity Updates
Course NameBA Bsc and Bcom ( 4 years) 
Semester Name 2nd Semester
Official Notice Out 
Official website lnmu.ac.in

 

 

स्नातक 4 वर्षीय फर्स्ट सेमेस्टर का रिजल्ट इस दिन होगा जारी सेकंड सेमेस्टर के लिए सिलेबस जारी

आप सभी के जानकारी के लिए बता दें- फर्स्ट सेमेस्टर का परिणाम कब होगा जारी ? तो इसके संबंध में क्या बताया गया है ।

28 जनवरी 2024 फर्स्ट सेमेस्टर प्रैक्टिकल परीक्षा खत्म हो रहा है। इसके बाद कॉपी का मूल्यांकन किया जाएगा। काम काफी तेजी से किया जाएगा । क्योंकि सभी कॉलेज के कुलपति नियुक्त हो गए हैं ।

आज ही किया गया है । नियुक्ति इसका लिस्ट नीचे आप देख सकेंगे। इसलिए अब यूनिवर्सिटी का कामकाज बहुत तेजी से होगा ,और रिजल्ट भी बहुत जल्द जारी हो जाएगा। कुछ अपडेट्स में बताया गया है फर्स्ट सेमेस्टर का परिणाम में महीना में जारी कर दी जाएगी। लेकिन हम आपको बता दें- जिस प्रकार से यूनिवर्सिटी के द्वारा परिवर्तन लाया जा रहा है. इसके अनुसार आपका परिणाम अप्रैल तक घोषित हो जानी चाहिए। हालांकि यूनिवर्सिटी के द्वारा इसके संबंध में भी कुछ ही दिन में अपडेट आपको देंगे। जो अपडेट आपके यहां पर सबसे पहले देखने को मिलेगा। 

Join our social Link-

Teligramjoin Now
WhatsAppjoin Now

 

UG 2nd सेकंड सेमेस्टर के लिए सिलेबस जारी

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी ऑफिशल नोटिस के माध्यम से बताया गया ।सेकंड सेमेस्टर के लिए सिलेबस जारी कर दिया गया है। जिसे सभी छात्र-छात्राएं यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड करेंगे, या नीचे लिंक दिया गया वहां से डाउनलोड कर सकेंगे ।जारी नोटिस के तहत बताया गया है। 30 जनवरी से ऑनलाइन ऑफलाइन क्लास सभी कॉलेज में शुरू कर दी जाएगी। ताकि सिलेबस सही समय पर खत्म हो सके ।

 

 

LNMU CBCS UG Semester 2nd  सेकंड सेमेस्टर में नामांकन के लिए सभी कॉलेज को आदेश दे दिया गया है । सभी कॉलेज अपने समय अनुसार नामांकन लेना शुरू कर दिया गया है आपके कॉलेज में भी नामांकन लिया जा रहा है आप अपने कॉलेज जाकर इसे सामान्य जानकारी प्राप्त करें अगर आपको जानकारी नहीं मिल पाती है तो आप हमारे इस पोस्ट के नीचे आकर कमेंट करें अपना कॉलेज का नाम बताएं हम आपको उसे कॉलेज से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध कराएंगे। 

 

 

 राजभवन द्वारा कुछ माननीय कुलपति की नियुक्ति की गई है जो इस प्रकार है

 

आज राजभवन द्वारा कुछ माननीय कुलपति नियुक्त किये गए हैं, जिनका नाम निम्नलिखित है-
1. प्रो. संजय कुमार चौधरी
2. प्रो. लक्ष्मी निवास पाण्डेय
3. प्रो. बिमलेंदु शेखर झा
4. प्रो. दिनेश चन्द्र राय
5. प्रो. प्रमेन्द्र कुमार बाजपेयी
6. प्रो शरद कुमार यादव

  Mnc Classes

विश्वविद्यालय का नाम क्रमशः-
1. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
2. के. एस. डी. संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा
3. बी. एन. मण्डल विश्वविद्यालय, मधेपुरा
4. बी. आर. ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर
5. जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा
6. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना

पिछले कई महीनों से इन विश्वविद्यालयों में कुलपति नहीं थे। अब विश्वविद्यालय का कामकाज तेज होगा।

 

 

 

LNMU CBCS 1st Semester Results 2023-27

आप सभी के जानकारी के लिए बता दें – फर्स्ट सेमेस्टर परिणाम कब होगा जारी? इसकी संबंध में यूनिवर्सिटी के द्वारा अभी कोई नोटिस जारी नहीं किया गया है । लेकिन अनुमान के तौर पर बताया गया है । कि रिजल्ट में मई तक घोषित कर दी जाएगी।

लेकिन तत्काल घोषणा के अनुसार बताया जा रहा है , कि रिजल्ट अप्रैल के अंतिम सप्ताह तक घोषित कर दी जाएगी । क्योंकि बहुत सारे कॉलेज के कुलपति नहीं थे। जिसका नियुक्ति अब कर दिया गया है । ऐसे में काम तेजी से शुरू हो जाएगा ,और परिणाम जल्द से जल्द घोषित कर दी जाएगी।

LNMU सेकंड सेमेस्टर में नामांकन शुरू है। सभी कॉलेज अपने-अपनी वेबसाइट के माध्यम से ले रहे हैं। आप अपने कॉलेज जाकर इस बात का पता अवश्य करें और नामांकन सुनिश्चित करें। 

 

2nd Semester की तैयारी के लिए कौन सा किताब पढ़े तैयारी कैसे करें? 

आप सभी के जानकारी के लिए बता दें – अगर आप सेकंड सेमेस्टर की तैयारी अच्छी तरह से करना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको बाजार से अच्छी किताबें खरीदनी होगी। लेकिन आप लोग को बता दें- अभी बाजार में गैस पेपर भी आ चुके हैं ।

आप चाहे तो उससे भी तैयारी कर सकते हैं। प्रश्न हालांकि बुक से ही पूछा जाता है। इसलिए प्रयास करें। कि आप अपनी कक्षा के अनुसार बाजार से किताब खरीद कर पढ़े,

सबसे बेहतर बुक अगर आपको बता दें – तो गाइड होता है। गाइड लेकर के अगर आप पढ़ लेते हैं। तो एक-एक प्रश्न आपको परीक्षा में मिल जाएगा. उस से बाहर एक भी प्रश्न नहीं पूछा जाएग । सके अलावा आप गेस पेपर को भी पढ़ सकते हैं । इससे भी प्रश्न काफी पूछा जाता है।  

 

Important Link-

Official websiteClick Here
Official NoticeDownload Now
1st Semester Results Click Here
Part- 1 Results Click Here
2nd Semester SyllabusClick Here
BSEB updatesClick Here
Home pageMnc Classes

 

 

 

Bihar Board OMR Sheet Download Link 2024 ;- बिहार बोर्ड परीक्षा 2024 ओएमआर शीट कैसे भरे ,बिहार बोर्ड के द्वारा ओएमआर शीट सैंपल पेपर जारी, यहां से करें डाउनलोड

 

78
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12 Biology Test Or Quiz chapter- वंशागति और विभिनता का सिद्धांत

1 / 30

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं-

2 / 30

मेंडल ने प्रस्तावित किया :

 

3 / 30

हँसियाकर रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है।

 

4 / 30

उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

 

5 / 30

इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

 

6 / 30

मेंडल ने चयन किया

 

7 / 30

गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

 

8 / 30

.एक बिन्दु उत्परिवर्तन है :

 

9 / 30

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

10 / 30

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

11 / 30

डाउन सिंड्रोम है

 

12 / 30

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

13 / 30

पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है

 

14 / 30

मेंडल के स्वतंत्र अपव्यूहन (law of segregation) महत्त्वपूर्ण है :

 

15 / 30

कैंसर का कारक है:

 

16 / 30

इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

 

17 / 30

यदि माता का रक्त समूह ‘O’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘O’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

 

18 / 30

हिस्टामिन संबंधित है :

19 / 30

रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

 

20 / 30

मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

 

21 / 30

क्रिसमस रोग’ का दूसरा नाम है

 

22 / 30

मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

23 / 30

युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

 

24 / 30

वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है

25 / 30

द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है:

26 / 30

क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

 

27 / 30

क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

 

28 / 30

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

29 / 30

हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

 

30 / 30

मानव रुधिर AB वर्ग में

 

Madhav ncert classes by- maDHAV sir

Your score is

The average score is 38%

0%

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *