Lnmu Part- 2 Bsc Results घोषित ;- स्नातक द्वितीय खंड साइंस का रिजल्ट अभी-अभी जारी
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा अभी-अभी स्नातक द्वितीय खंड साइंस संकाय का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको यूनिवर्सिटी रोल नंबर की आवश्यकता होगी। अगर आप मार्कशीट के साथ रिजल्ट देखना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए
इसमें आपको डायरेक्ट लिंक मिलेगा जहां से आप अपना मार्कशीट वाले रिजल्ट आसानी से चेक कर पाएंगे। रिजल्ट कैसे चेक करना है इसके लिए प्रक्रिया क्या है डायरेक्ट लिंक आपको कहां पर मिलेगा, सभी जानकारी आपको इसी पोस्ट में बताने वाले हैं । तो पोस्ट को पूरा पढ़े। साथ ही अगर आपका रिजल्ट पेंडिंग में होगा या आपका रिजल्ट नहीं शो कर रहा है तो इसके लिए क्या प्रोसेस होगा सुधार करवाने की यह भी हम आपको इसी पोस्ट में बताएंगे तो पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए।
Lnmu Part- 2 Result 2021-24 overview
Name of the Article | Lnmu Part- 2 Result |
Post type | Bsc Part- 2 Result |
University Name | Lalit narayan mithila university darbhanga |
Category | Results |
Result mode | online |
Result date | 4 October 2023 |
Lnmu BA result | Soon link |
Official Link- | lnmu. ac.in |
Join our social Link-
Teligram |
स्नातक द्वितीय खंड साइंस का रिजल्ट अभी-अभी जारी
दोस्तों जानकारी के लिए बता दें मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा कल वाणिज्य संख्या का रिजल्ट जारी किया गया था और आज अर्थात 4 अक्टूबर को विज्ञान संकाय का परिणाम घोषित कर दिया गया है परिणाम चेक करने के लिए यूनिवर्सिटी रोल नंबर की आवश्यकता होती है। जिसे भरकर की आपको सर्च बटन पर क्लिक करना रहता है । इतना करने के बाद आपके सामने मार्कशीट वाला रिजल्ट आ जाएगा । अब चाहे तो आप इसका स्क्रीनशॉट या इसे प्रिंट आउट ले सकते हैं । रिजल्ट चेक अगर नहीं हो पा रहा है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए इसका भी सॉल्यूशन आगे आपको बताया जाएगा साथ ही कला संकाय का अर्थात lnmu Part- 2 BA result आर्ट्स रिजल्ट कब होगी जारी। इसकी जानकारी भी आपको इसमें दी जाएगी।
Latest news– Bihar police new date जारी official notice
CSBC re admit card download Link- घोषित?
Lnmu Part- 2/3 Admission 2023 ।। BA Bsc and Bcom online admission start
How to check lnmu Part- 2 Bsc result 2023
अगर आप पार्ट 2 की उम्मीदवार हैं और अपना परिणाम देखना चाह रहे हैं तो इसका प्रोसेस कुछ इस प्रकार हैं–
सबसे पहले आपको मिथिला यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा । जिसका लिंक नीचे तालिका में दी गई है ।
वहां जाने के बाद आपको नीचे स्क्रॉल डाउन करना है। करने के बाद आपको एक पेज मिलेगा।
जिस पर स्नातक द्वितीय खंड रिजल्ट देखने को मिलेगा उसी पर आपको क्लिक करना है ।
वहां पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपसे यूनिवर्सिटी रोल नंबर मांगा जाएगा। आप चाहे तो इसका डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक करके वहां तक पहुंच सकते है।
डायरेक्ट लिंक नीचे तालिका में दी गई है। वहां पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा।
उसमें आपसे यूनिवर्सिटी रोल नंबर मांगा जाएगा जिसमें आपको यूनिवर्सिटी रोल नंबर भर देना है । भरने के बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है।
जैसे आप सर्च बटन पर क्लिक करेंगे । आपके सामने आपका परिणाम आ जाएगा ।आप चाहे तो इसका प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं यूनिवर्सिटी के द्वारा कॉलेज में इसका मार्कशीट भी जल्द ही भेजा जाएगा।
Important Link- for check Part- 2 result
Official Link- | Click Here |
Bsc marksheet | Click Here |
B. Com marksheet | Click Here |
BA marksheet | Click Here |
Direct Link- | Click Here |
Home page | Click Here |
Lnmu Part- 2/3 Admission 2023 ।। BA Bsc and Bcom online admission start
Lnmu Results sudhare kaise karwaye
दोस्तों जानकारी के लिए बता दे- यदि आपका परीक्षा फल सही रूप से नहीं आ पाया है, या परिणाम में कुछ त्रुटि देखा गया है। तो इसे आप तुरंत सुधार करवा सकते हैं । इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन लिखना होगा एप्लीकेशन आपको कॉलेज के पास जमा करना होगा या आप चाहे तो डायरेक्ट यूनिवर्सिटी के पास भी एप्लीकेशन लिख करके अपना अंक पत्र सुधार करवा सकते हैं इसके लिए आपको आवेदन पत्र कैसे लिखना है। अर्थात एप्लीकेशन कैसे लिखना है।
इसकी जानकारी आपको नीचे दी गई है साथ ही एप्लीकेशन भी आपको डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलेगा जहां से एप्लीकेशन डाउनलोड कर देखकर आप लिख सकते हैं या इसे डाउनलोड करवा कर यानी प्रिंट आउट निकालकर । आप इस पर अपनी समस्या बात कर कॉलेज में जमा कर सकते हैं और इस प्रकार से आप अपने परिणामों को सुधार करवा सकते हैं।
Lnmu BA Part- 2 result 2023 ;- जानकारी के लिए बता दे- कला संकाय अर्थात आर्ट्स का रिजल्ट कब होगी जारी । तो जिस प्रकार से कॉमर्स का रिजल्ट तीन अक्टूबर को जारी किया गया और साइंस का रिजल्ट 4 अक्टूबर को जारी किया गया ।
इस प्रकार से बताया जा सकता है । 5 October अर्थात कल आर्ट्स का रिजल्ट भी जारी कर दी जाएगी। परिणाम शाम 4:00 बजे के बाद ही जारी किया जा रहा है। इसलिए ध्यान रखें । शाम को ही आपका परिणाम घोषित होने की संभावना है।
Csbc Exam- 2023 new updates