LNMU Part- 1 Dummy registration card 2023 । डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार कैसे करें

LNMU Part- 1 Dummy registration card 2023 । डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में सुधार कैसे करें

 

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का इस नए article पर दोस्तों इस आर्टिकल की मदद से हम आपको बताने वाले थे मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक प्रथम खंड 2022-25 में अध्ययनरत वैसे छात्र-छात्राएं जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर चुके हैं, उनका डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया है जिसे कैसे डाउनलोड करना है  ।कब तक यह यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। साथ ही डाउनलोड करने में क्या-क्या लगता है? विस्तृत जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से हम आप सभी को बताएंगे। 

 

Join teligram

 

LNMU dummy registration जारी

आपकी जानकारी के लिए बता दूं जो छात्र रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरे थे उन्हीं का रजिस्ट्रेशन कार्ड जारी किया गया है और यह डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड है या नहीं इसके बाद ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन कार्ड भी जारी किया जाएगा अगर स्टेशन कार्ड में गलती पाया जाता है तो उसे फिलहाल यानी अभी ही सुधार करवा लेना है अन्यथा बाद में उन्हें काफी दिक्कतें उठानी पड़ सकती है जैसे यूनिवर्सिटी का दौरा पड़ सकता है । बाकी  विस्तृत जानकारी के लिए पूरा पढ़ें।

 

 

ऑफिशल नोटिफिकेशन;-

 

स्नातक प्रथम खण्ड (प्रतिष्ठा / सामान्य) कला, विज्ञान एवं वाणिज्य पाठ्यचर्या सत्र 2022-25 में Dummy Registration Slip के संबंध में

उपर्युक्त विषय के संदर्भ में सूचित करना है कि स्नातक प्रथम खण्ड (प्रतिष्ठा / सामान्य) कला, विज्ञान एवं वाणिज्य सत्र -2022-25 में नामांकित छात्र / छात्राओं का विश्वविद्यालय के वेबसाईट (www.Immu.ac.in) पर

छात्र / छात्रा अपने यूजर आई डी एवं पासवर्ड (User ID and password) के द्वारा लॉग-इन (login) कर Dummy Registration Slip डाउनलोड कर प्रतिष्ठा विषय एवं आरक्षण कोटि को छोड़कर अन्य सभी प्रकार के त्रुटि सुधार हेतु अपने संबंधित प्रधानाचार्य को आवेदन देंगे। उसके उपरान्त प्रधानाचार्य डैस बोर्ड के माध्यम से छात्रों के आवेदन पर नियमानुसार त्रुटि का सुधार दिनांक- 23.01.2023 से 22.02.2023 तक कर देंगे। सुधार हेतु निर्धारित समय-सीमा समाप्त होने के बाद पोर्टल बन्द कर दिया जायेगा तत्पश्चात् किसी भी छात्र / छात्राओं के Dummy Registration Slip में किसी भी प्रकार के परिवर्तन पर विचार नहीं किया जायेगा।

जिन नामांकित छात्र / छात्राओं का इस बोर्ड पर अनुषांगिक (Subsidiary) तथा Composition विषय के साथ वर्ग क्रमांक अपडेट नहीं है तो इस बोर्ड पर अनिवार्य रूप से अपडेट कर देंगे।

 

अभी-अभी लिंक को एक्टिव कर दिया गया है सभी छात्र-छात्राएं ध्यान पूर्वक डाउनलोड करें डाउनलोड करने के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है

Name of the ArticleUpdate of LNMU university
Topic of articleDummy Registration
Part- 1 Dummy registrationDeclare
LNMU university Part- 1 dummy registration cardDownload
LNMU Part- 1 Exam dateComing soon
Important Link-Click  Here

 

 

 

 

 

 

LNMU Part- 1 ResultsClick here

 

 

66
Created on By Madhav Ncert Classes

Class -10th Biology Test जैव प्रक्रम और नियंत्रण एवं समन्वय

1 / 22

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

2 / 22

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

3 / 22

ग्रहणी भाग है

4 / 22

अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?

 

5 / 22

तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंघ पाये जाते हैं?

 

6 / 22

किस प्रकार के श्वसन में अधिक ऊर्जा निकलती है?

 

7 / 22

स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

8 / 22

रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है?

 

 

9 / 22

इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

 

10 / 22

वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

 

11 / 22

शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

 

 

12 / 22

तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

 

13 / 22

बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?

 

14 / 22

दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

 

15 / 22

निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

 

16 / 22

वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-

 

17 / 22

वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

18 / 22

भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

 

19 / 22

मानव में डायलिसिस थैली है-

 

20 / 22

ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

 

21 / 22

इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?

 

22 / 22

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

Your score is

The average score is 53%

0%

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top