Part- 1 Admission 2023-26 ।। इंटर के बाद ग्रेजुएशन मे नामांकन शुरू

Part- 1 Admission 2023-26 ।। इंटर के बाद ग्रेजुएशन मे नामांकन शुरू

 

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है। एक  नए आर्टिकल में  इस आर्टिकल की मदद से हम आपको यह जानकारी देने वाले हैं। कि इंटर पास करने के बाद ग्रेजुएशन में नामांकन आपका कब से होगा ? वही इंटर के बाद ग्रेजुएशन में नामांकन के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट लगने वाला है। नामांकन प्रक्रिया कब से शुरू होगा ऑफलाइन प्रक्रिया होगा या ऑनलाइन थोड़ी विस्तृत जानकारी

इस पोस्ट में आपको बताया जाएगा इसलिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें, अगर आप greduation मे नामांकन लेना चाहते हैं ।  तो इसका क्या-kya फायदा होने वाला है?  क्या इंटर के बाद आपको ग्रेजुएशन करना चाहिए या कोई और कोर्स करना चाहिए इसके बारे में भी आपको बताया जाएगा। 

 

 यह भी देखें इंटर मैट्रिक पास स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू – Click Here

Lnmu Part- 1 Admission 2023-26 ।। इंटर के बाद ग्रेजुएशन मे नामांकन शुरू

 

स्नातक प्रथम खंड यानी पार्ट वन में नामांकन के लिए सभी यूनिवर्सिटी के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है . विशेषकर हम बात करेंगे मिथिला यूनिवर्सिटी का तो मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है । जैसे ही तैयारी खत्म होती है। नामांकन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी  admission लेने के लिए कौन कौन सा डॉक्यूमेंट आपको तैयार रखना होगा? Part- 1 admission आपका ऑनलाइन होगा ना कि ऑफलाइन इसके लिए सबसे पहले आपके cyber कैफ की माध्यम से ऑनलाइन करवाना होगा ।  जिसके बाद यूनिवर्सिटी के द्वारा merit लिस्ट जारी किया जाएगा मेरिट लिस्ट के आधार पर आपका नामांकन चुने हुए कॉलेज  में ऑफलाइन माध्यम से नामांकन होगा। 

 

ग्रेजुएशन 2023-26 में नामांकन के लिए 3 मेरिट लिस्ट होगा जारी

जानकारी के लिए बता दें जो भी उम्मीदवार स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे । उन सभी के नामांकन के लिए  university की ओर से तीन merit लिस्ट जारी किया जाएगा । मेरिट लिस्ट के आधार पर जो भी college जिन्हें दिया जाएगा उस कॉलेज में ऑफलाइन मदद से नामांकन लेना होगा .नामांकन के लिए जरूरी कागजात इस पोस्ट के नीचे देखें साथ ही नामांकन के लिए सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी कौन होगा ? इसकी भी जानकारी आपको दी जाएगी। 

 

इंटर के बाद ग्रेजुएशन में नामांकन लेने के फायदा क्या है? 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें अगर आप इंटर के बाद ग्रेजुएशन करना चाह रहे हैं, तो ग्रेजुएशन करना आपके लिए बेहतर होगा .अगर आप high job सोचते हैं .तो आपके लिए गए ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है. ग्रेजुएशन करने के बाद आप बड़े-बड़े नौकरी की तैयारी कर सकते हैं। और उसमें आप भाग ले सकते हैं। जैसे यूपीएससी बीपीएससी या अन्य high level के लिए आप योग्य हो जाएगें। इसके लिए ग्रेजुएशन करना अनिवार्य है? 

 

 

क्या इंटर के बाद ग्रेजुएशन करना चाहिए या नहीं? 

 

प्रिय सखा अगर आपको इंटर के बाद ग्रेजुएशन करना चाह रहे हैं। तो यह आपके लिए अच्छा है। अगर आप हाई लेवल का नौकरी सोचते हैं। अच्छे जॉब चाहते हैं। और भारत के सबसे प्रतिष्ठित नौकरी चाहते हैं । तो इसके लिए आप ग्रेजुएशन अवश्य करें, और ग्रेजुएशन के साथ  आप  नौकरी की तैयारी भी कर सकते हैं ।

अगर आप इंटर के बाद ग्रेजुएशन नहीं करना चाहते हैं ।  तो वह भी आपके लिए अच्छा है । आप कोई अच्छे कोर्स कर लेते हैं। तो वह आपको जल्द नौकरी देने में मदद करेगा। इसके लिए आप इंटर के बाद कोई अन्य कोर्स करें ना कि का ग्रेजुएशन।  तभी करें ।  जब आपको हाई लेवल  जॉब करना हो तो । 

 

ग्रेजुएशन में नामांकन के लिए आवेदन कब से होगा-2023-26

बता दें ग्रेजुएशन में नामांकन के लिए अभी ऑनलाइन आवेदन शुरू नहीं हुआ है। लेकिन मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है । जैसी ही तैयारी पूरी होती है। ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा। ऑनलाइन आवेदन शुरू होते ही सबसे पहले आपको जानकारी मिथिला यूनिवर्सिटी के टेलीग्राम ग्रुप में दिया जाएगा ।  जिसका लिंक नीचे आप उस ग्रुप से अवश्य जुड़े। 

Lnmu teligramJoin Now
University whatsAppJoin Now

 

स्नातक प्रथम खंड में नामांकन के लिए जरूरी कागजात

 

ग्रेजुएशन में नामांकन के लिए डाक्यूमेंट्स कौन-कौन सा लगता है। इसकी जानकारी के लिए आपको बता दें- सबसे पहले तो आपको

••इंटर मैट्रिक मार्कशीट

••इंटर एडमिट कार्ड

•ईमेल आईडी

••चालू मोबाइल

••नंबर

••फोट

••हस्ताक्षर

••बैंक पासबुक

••जाति

••आय

••आवासीय

♦ college level Certificate ( C. L. C) 

ध्यान रखिए जाति, आय और आवासीय में जाति अनुसार लग भी सकता है नहीं भी

 

 

 किस यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन में नामांकन कराएं

 

बिहार बोर्ड के छात्र हैं और हिंदी मीडियम से हैं तो आपके लिए mithila यूनिवर्सिटी बेहतर होगा . Ham Apne Anubhav ke anusar aapko Bata Den to  बिहार में सबसे अधिक विद्यार्थी मिथिला यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करते हैं । आपके लिए भी LNMU university बेहतर होगा. इसलिए आप lalit narayan mithila university से ही ग्रेजुएशन करें।

Important Link-

Home pageclick Here
Latest newsclick Here
Syllabusclick Here
Part- 1 AdmissionClick Here
Important Link-Click Here

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top