NEET UG Exam 2022 postponed ;- नीट यूजी परीक्षा रद्द अब इस दिन होगा परीक्षा पीआईबी ने इस सर्कुलर को बताया फर्जी देख पूरे खबर

NEET UG Exam 2022 postponed ;- नीट यूजी परीक्षा रद्द अब इस दिन होगा परीक्षा पीआईबी ने इस सर्कुलर को बताया फर्जी देख पूरे खबर

 

 

 

NEET UG Exam 2022 postponed ; नीट परीक्षा 2022 को स्थगित होने के लिए एक सर्कुलर जारी किया गया था जिसमें एग्जाम के 4 सितंबर तक स्थगित होने की बात कही गई लेकिन इस पोस्ट में जानेंगे कि अब यह परीक्षा कब होगी। 

 

NEET UG Exam 2022 ;

नेशनल एबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट फॉर अंडर ग्रेजुएशन यानी नीट यूजी 2022 परीक्षा को  रीशेड्यूल नहीं किया गया है   ।

प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो यानी pib ने नीट यूजी परीक्षा के शेड्यूल होने की खबरों को खारिज कर दिया है। और इससे अफवाह बताया है । कि आईबी ने कहा है कि नीत यूजी 2022 की परीक्षा 17 जुलाई को करवाए जाएंगे।

    इसलिए कहा कि एग्जाम को स्थगित होने को लेकर जारी किया गया नोटिफिकेशन fake है। दरअसल में neet यूजी 2022 की परीक्षा स्थगित होने को लेकर एक सर्कुलर जारी किया गया था। जिसमें एग्जाम 4 सितंबर तक स्थगित होने की बात कही गई । 

 

 

PIB ने ट्वीट कर किया सोशल मीडिया पर एक नोटिस सर को लेट हो रहा है इसमें दावा किया गया है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी में न्यूज़ परीक्षा 17 जुलाई 2022 के जगह 4 सितंबर 2022 के लिए  रिशेड्यूल किया गया है  ।

    उसने कहा है कि यह नोटिस पूरी तरह से फेक है, इस NTA की तरह से ऐसा कोई भी नोटिस जारी नहीं किया गया है । यह फेक नोटिस ऐसे समय पर सामने आया जब  स्टूडेंट्स द्वारा जस्टिस फॉर और deferNEETUG #  का यूज कर  स्थगित करने की मांग की जा रही है। 

 

 

NEET UG Exam 2022 Admit card कब जारी होगा

अधिकारियों के अनुसार neet-ug करेक्शन के लिए विंडो को बंद कर दिया गया है ।

    ऑफिशल वेबसाइट पर जल्द ही NTA द्वारा neet यूजी 2022 का एडमिट कार्ड उपलब्ध कर दिया जाएगा। हालांकि अभी तक अधिकारियों की तरफ से इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है । लेकिन आमतौर पर नीट एडमिट कार्ड एग्जाम की तारीख से 15 दिन पहले जारी कर दिया जाता है नीत 2022 एप्लीकेशन फॉर्म में भारी गई डिटेल एडमिट कार्ड प्रिंट होंगे नीट एडमिट कार्ड 2022 पीडीएफ फॉर्म जारी किया जाएगा। 

 

Download Admit⬇🔄- Click Here

 

NEET Exam 2022  यह परीक्षा देश भर के 1543 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में आयोजित की जाएगी।

    91065 एमबीबीएस 27606 बीडीएस 52720 आयुष, 487 बीसीसी नर्सिंग और 603 Bbsc सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा । जिसमें 18 से 99 एम्स एमबीबीएस और 249 jumper एमबीबीएस सीट शामिल होगी। 

 

 

University  Lnmu
Lnmu UG-1 B. Com marksheet Result cancel Server-1

Server-2

Lnmu UG-2 B. Sc Result Wait a few more days.
Lnmu new portal Click here
Part-1/2 Marksheet Click here
PG 2nd Merit list Download Click Here
Personal contact my Instagram Click Here
Official channel Click Here
Lnmu result update Click here
Part-1 & 2 result

 

Lnmu official website

 

Server-1

Server -2

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top