मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ सब के खाता मे आना शुरू

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ सब के खाता मे आना शुरू

प्रिय छात्रों इस पोस्ट में आप जानेंगे बिहार सरकार के द्वारा दिए जाने वाले मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि को घोषित कर दिए हैं। इसके लिए कर विस्तृत जानकारी को साझा किया है जो नीचे की पोस्ट में आपको देखने को मिलेगा ।

इइस आर्टिकल में आप जानेंगे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के लिए किन-किन को यह लाभ मिल पाएगा इसके लिए डाक्यूमेंट्स क्या क्या लगेगा महत्वपूर्ण जानकारी इसमें साझा किया गया है जिसे आप पूरी पढ़कर पूरी जानकारी ले सकते हैं। नए सत्र के लिए भी ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है।

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ सब के खाता मे आना शुरू

30 अक्तूबर 2022 तक उत्तीर्ण सभी कोर्स की छात्राओं को मिलेगा लाभ

 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत एक अप्रैल 2021 से 30 अक्तूबर 2022 तक स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को 50 हजार रुपये मिलेंगे. ऑनलाइन आवेदन के लिए तीन दिसंबर से पोर्टल खुल जायेगा, विभाग की ओर से नया पोर्टल तैयार किया गया है. वहीं, अप्रैल 2021 से पहले स्नातक उत्तीर्ण करने वाली जिन छात्राओं ने पुराने पोर्टल पर आवेदन किया है। और प्रमाण पत्र या अन्य कारणों से आवेदन निरस्त हो गया है, उन्हें फिर से पुराने पोर्टल पर ही आवेदन करना होगा. इसके लिए निदेशालय से दिशा-निर्देश जारी होगा. एनआइटी पटना में शुक्रवार को कन्या

 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना;-

योजना के लिए आवेदन करने से पहले छात्राओं को सभी जरूरी प्रमाणपत्र व कागजात तैयार रखने को कहा गया है. आवेदन के साथ मूल अंकपत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आवासीय प्रमाणपत्र की स्कैन की गयी कॉपी अपलोड करना होगा. इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र, संयुक्त खाता या अंकपत्र पर दर्ज नाम से अलग खाता की जानकारी देने पर आवेदन निरस्त हो जायेगा. कहा गया है कि सभी प्रमाण पत्र पर स्पष्ट लिखावट होनी चाहिए

 

उत्थान योजना के पोर्टल को लेकर वोकेशन कोर्स की छात्राओं को भी मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ अब वोकेशनल कोर्स के साथ ही विश्वविद्यालय के संबद्ध डिग्री कॉलेजों से स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं को भी मिलेगा. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि विभाग की ओर से कन्या उत्थान योजना के आवेदन के लिए नया पोर्टल विकसित किया गया है. नये पोर्टल पर एक अप्रैल 2021 के बाद बाद, यानि सत्र 2018-21 में स्नातक उत्तीर्ण करने वाली छात्राएं ही आवेदन कर सकेंगी. विवि की ओर से अभी तक सत्र 2019-22 की फाइनल इयर की परीक्षा भी नहीं ली गयी हैं.

किया गया था. इसमें बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ अभय कुमार सिंह सहित एक तकनीकी एक्सपर्ट शामिल हुए, कार्यशाला से लौटने के बाद डॉ सिंह ने बताया कि

तक विश्वविद्यालय के स्तर से तीन डॉक्युमेंट पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है. इसमें स्नातक का परिणाम, कॉलेज की संबद्धता और विभिन्न कोर्स की मान्यता से जुड़े

आवेदन से पहले तैयार कर लें ये प्रमाणपत्र

कन्या उत्थान योजना के लिए आवेदन करने से पहले छात्राओं को सभी जरूरी प्रमाणपत्र व कागजात तैयार रखने को कहा गया है. आवेदन के साथ मूल अंकपत्र, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, आवासीय प्रमाणपत्र की स्कैन की गयी कॉपी अपलोड करना होगा. इंटरनेट से प्राप्त अंकपत्र, संयुक्त खाता या अंकपत्र पर दर्ज नाम से अलग खाता की जानकारी देने पर आवेदन निरस्त हो जायेगा. कहा गया है कि सभी प्रमाण पत्र पर स्पष्ट लिखावट होनी चाहिए.

 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ सब के खाता मे आना शुरू

छात्राएं जब आवेदन करेंगी, तो उनका सत्यापन कर शीघ्र ही राशि उनके बैंक एकाउंट में भेज दी जायेगी. बता दें कि विवि ने अप्रैल 2021 से अब तक केवल एक सत्र (2018-21) का ही

Article Typemukhaymantry yojna
Post Namekanya uthan
Online formClick Here
Official Link-Click Here
scholarship onlineClick Here
Important Link-Click Here

 

78
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12 Biology Test Or Quiz chapter- वंशागति और विभिनता का सिद्धांत

1 / 30

इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

 

2 / 30

उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

 

3 / 30

क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

 

4 / 30

डाउन सिंड्रोम है

 

5 / 30

हिस्टामिन संबंधित है :

6 / 30

युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

 

7 / 30

रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

 

8 / 30

क्रिसमस रोग’ का दूसरा नाम है

 

9 / 30

पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है

 

10 / 30

मानव रुधिर AB वर्ग में

 

11 / 30

मेंडल ने प्रस्तावित किया :

 

12 / 30

गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

 

13 / 30

द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है:

14 / 30

हँसियाकर रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है।

 

15 / 30

मेंडल ने चयन किया

 

16 / 30

हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

 

17 / 30

इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

 

18 / 30

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

19 / 30

मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

 

20 / 30

.एक बिन्दु उत्परिवर्तन है :

 

21 / 30

मेंडल के स्वतंत्र अपव्यूहन (law of segregation) महत्त्वपूर्ण है :

 

22 / 30

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

23 / 30

मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

24 / 30

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं-

25 / 30

यदि माता का रक्त समूह ‘O’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘O’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

 

26 / 30

क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

 

27 / 30

वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है

28 / 30

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

29 / 30

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

30 / 30

कैंसर का कारक है:

 

Madhav ncert classes by- maDHAV sir

Your score is

The average score is 38%

0%

 

0 votes, 0 avg
54
Created on By Madhav Ncert Classes

Uncategorized

Inter(I.A) Geography- Test चैप्टर-1-5 तक important

Inter(I.A) Geography- Test चैप्टर-1-5 तक important

1 / 20

हिन्द चीन मे कौन सा देश नहीं आता है?

2 / 20

रबर का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है ?

 

3 / 20

जेनेवा समझौता कब हुआ था?

 

4 / 20

गेहूँ की खेती के आदर्श तापमान कितना होना चाहिए ?

 

5 / 20

पुर्तगालियों ने कहा अपना केंद्र बनाया ?

 

6 / 20

निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है ?

 

7 / 20

. निम्नलिखित में से कौन मानव की मूल आवश्यकता से संबंधित नहीं हैं ?

 

8 / 20

अनामी दल के संस्थापक कौन थे?

 

9 / 20

निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है ?

 

10 / 20

सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

 

11 / 20

निम्न में से कौन-सी एकल कृषि नहीं हैन ?

 

12 / 20

जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है ?

 

13 / 20

अकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?

 

14 / 20

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

15 / 20

किस फसल की खेती पहाड़ी ढालों पर ही की जाती है ?

 

16 / 20

मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?

 

17 / 20

निम्नलिखित में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है ?

 

18 / 20

प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है ?

 

19 / 20

इनमें से कौन मानव विकास का स्तम्भ है ?

 

20 / 20

निम्नलिखित में कौन-सा देश विकासशील हैं ?

 

Madhav ncert classes By- madhav sir

Your score is

The average score is 50%

0%

 

 

0 votes, 0 avg
40
Created on By Madhav Ncert Classes

Physics 12th Test important Question विद्युत आवेश तथा क्षेत्र

1 / 23

 

एक आवेशित चालक का क्षेत्र आवेश घनत्व σ है। इसके पास विद्युत क्षेत्र का मान होता है

 

2 / 23

स्थिर विधुतीय क्षेत्र होता है

 

3 / 23

एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता

 

4 / 23

दो वैद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को किस कोण पर काटती हैं ?

 

5 / 23

जब कोई वस्तु ऋणावेशित हो जाती है तो इसका द्रव्यमान क्या होता है।

 

6 / 23

सदैव मुक्त अवस्था में मिलनेवाली धातु है:

 

7 / 23

कच्चा लोहा (Pig Iron) में कौन-सा तत्त्व अत्यधिक मात्रा में अशुद्धि के रूप में उपस्थित रहता है ?

 

8 / 23

विद्युत आवेश का क्वांटम e.s.u.मात्रक में होता है

 

9 / 23

किसी आवेशित समतल चादर के नजदीक विद्युत् तीव्रता E का मान होता है –

 

10 / 23

यदि गोले पर आवेश 10μC हो, तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है

 

11 / 23

एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है

 

12 / 23

विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता (Electric field intensity) का मात्रक होता है –

 

13 / 23

किसी वस्तु पर आवेश की न्यूनतम मात्रा कम नहीं हो सकती है

 

14 / 23

जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान –

 

15 / 23

विद्युतीय क्षेत्र का विमीय सूत्र है

 

16 / 23

किसी आवेशित खोखले गोलाकार चालक के भीतर विद्युतीय तीव्रता का मान होता है –

 

17 / 23

साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है तो उसकी त्रिज्या –

 

18 / 23

डिबाई मात्रक है –

 

19 / 23

विद्युत् द्वि-ध्रुव आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है।

 

20 / 23

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

21 / 23

किसी वस्तु पर आवेश का कारण है।

 

22 / 23

निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है ?

 

23 / 23

विद्युतशीलता (x) का मात्रक होता है –

 

Madhav sir preparing your result.

Your score is

The average score is 44%

0%

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *