Mukhiya ji ko milega gun ;- अब मुखिया जी को भी मिलेगा पिस्तौल मुखिया जी हथियार लेकर अब घूमेंगे आदेश पत्र लिखा गया

Mukhiya ji ko milega gun ;- अब मुखिया जी को भी मिलेगा पिस्तौल मुखिया जी हथियार लेकर अब घूमेंगे आदेश पत्र लिखा गया

 

बिहार में पंचायत चुनाव के बाद जनप्रतिनिधियों के बीते दिन खुलेआम हत्या धमकी दिए जाने के कारण सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा सरकार से सुरक्षा की मांग किया गया जिसके तहत सभी को सरकार ने आदेश पत्र सभी डीएम को लिख करके यह भी बताएं हैं कि अब सभी मुखिया जी को पिस्तौल दिया जाएगा

 

बीते दिन पंचायत चुनाव होने के बाद सभी पदाधिकारियों पर हमला और ताबड़तोड़ धमकियां दिया जाता है जिसके वजह से वह सुरक्षा की गुहार सरकार से लगाई है और सरकार भी इसके लिए सबसे बड़ा कदम उठाए हैं सभी मुखिया जी को अब दिया जाएगा पिस्तौल खबर क्या है पूरा पढें

साथ ही बता दे कि जो नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों हैं उनको लाइसेंस के साथ उन्हें हथियार अर्थात पिस्तौल दिया जाएगा जिससे वह स्वयं का सुरक्षा कर पाए साथी सरकार इसके लिए विशेष सुरक्षा का आदेश भी दिया है सभी डीएम  पदाधिकारियों को

 

 

 

भारत सरकार के गृह मंत्रालय के द्वारा शस्त्र संबंधित पूर्व के नियम को अधिक्रमित करते हुए  2016 हथियार नियम 2016

 Arms rules के तहत अधिसूचना जारी किया गया

कब तक सभी मुखिया जी को मिल जाएगा पिस्तौल

 

बता दे कि अभी बिहार सरकार के द्वारा सभी नवनिर्वाचित पर जनप्रतिनिधियों के सुरक्षा के लिए यह सब पहला कदम है और इस कदम में केवल अभी सभी डीएम एसपी के पास आदेश पत्र लिखा गया है जिसके तहत सभी को सुरक्षा प्रदान करने हेतु सभी को पिस्तौल अर्थात गोली प्रदान किया जाएगा जो शास्त्र नियम के 2016 के तहत यह दिया जाएगा जिससे वह अपना स्वयं की सुरक्षा कर पाए जाते हैं इसके लिए विशेष कदम भी सरकार की होग

बता दें कि जुलाई 2016 से प्रभावी रहा था लेकिन अब आयुष संबंधित चेक करके इन्हें पुनः से लागू किया जाएग

 

बिहार के इतिहास में यह फिर से दोबारा यह नियम लागू किया जा रहा है जिसमें सभी पंचायत के मुखिया जी को पिस्तौल दिया जाएगा जिससे वह अपनी सुरक्षा कर पाए साथ ही साथ इसके लिए सभी सरपंच और सभी जितने भी प्रतिनिधि हैं सभी की सुरक्षा हो पाए इसके लिए भी आगे अब सरकार की कसम क्या होती है

 

 

सभी डीएम को लिखा गया पत्र 

Mukhiya jee gets arms

 

इस स्पष्ट नियम के अंतर्गत सभी जिला पदाधिकारियों को आदेश पत्र लिखा गया है जिसमें यह भी चर्चा किया गया है

कि आयुक्त संबंध 2016 के एक्ट के तहत  सही से इसका पालन किया जाए

 

इसमें सभी जिला पदाधिकारी को सक्षम पदाधिकारी माना गया है

 

पंचायत नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों लगा लगा रहे गुहार सुरक्षा प्रदान करने हेतु

 

बीते दिन नव निर्वाचित प्रतिनिधियों पर तब आतुर हमला धाम की आदि के कारण सभी सरकार से यह गुहार लगा रहे हैं कि हमारी सुरक्षा कैसी हो और इसके लिए सरकार की एक सबसे बड़ा कदम है कि सरकार ने सभी को बंदूक अर्थ स्थापित तो देने की पत्र लिखकर यह बताएं हैं और सभी को इस के लाइसेंस के साथ दिया जाएगा ताकि आगे किसी तरह उन्हें भी सरकार के माध्यम से किसी तरह की प्रॉब्लम ना हो वहीं पर एक्ट नियम का पालन और ध्यान रखना होगा

 

ऐसे में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर हमला और मारपीट कम होगा जिससे समाज अच्छे समाज का निर्माण होगा साथ ही मुखिया सुरक्षित हो पाएंगे और सुरक्षित से अपना काम कर पाएंगे और अपनी समाज अपनी पंचायत के विकास को आगे बढ़ाएं

 

 

मुखिया सहित अन्य जनप्रतिनिधियों भी लगा रही सरकार से सुरक्षा की गुहार

 

इस तरह की खबर के लिए आप हमारी टेलीग्राम ग्रुप से ज्वाइन हो सकते हैं इसका लिंक नीचे

    Click Now

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top