LNMU UG 1st Semester Exam Form Fill up kaise kare 2025-29 | CBCS 1st Sem Exam Form Online Apply Link-s Active @lnmu.ac.in

LNMU UG 1st Semester Exam Form Fill up kaise kare 2025-29 | CBCS 1st Sem Exam Form Online Apply Link-s Active 

नमस्कार साथियों यदि आप फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने जा रहे हैं या भर रहे हैं तो आपको इस आर्टिकल को बढ़िया ध्यान से पूर्वक कर लेनी चाहिए यदि आप गलत फॉर्म भर देते हैं तो आपका एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा इसके अलावा आपके साथ कई समस्याएं होगी जो आपको भविष्य में काफी परेशानी करेगा इसलिए आप परीक्षा फॉर्म को बढ़िया से भरें |

स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 के सभी छात्र छत्राओं को सूचित किया जाता है। कि फाइनल परीक्षा का परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि एवं परीक्षा की प्रस्तावित तिथि जारी कर दिया गया है।

परीक्षा फॉर्म दिनांक 19-01-2026 से 10-02-2026 तक बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फॉर्म भर सकते है। तथा विलंब शुल्क 30 रुपिया के साथ दिनांक 11-02-2026 से 16-02-2026 तक परीक्षा फॉर्म भर सकते है। परीक्षा फॉर्म भरते समय किसी प्रकार की गलती होती है। तो दिनांक 17-02-2026 से 20-02-2026 तक सुधार कर सकते है। परीक्षा होने की प्रस्तावित तिथि दिनांक 26-02-2026 है।

 

 

 

UG 1st Semester सूचना इसे आवश्यक पढ़ें

 

👉 स्नातक प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025–29) के विद्यार्थियों के लिए
👉 परीक्षा वर्ष: 2025

✔️ जो छात्र सभी विषयों की आंतरिक परीक्षा (Internal Exam) में उत्तीर्ण हैं
✔️ जिनका ABC ID बना हुआ है
बिना ABC ID के परीक्षा फॉर्म स्वीकार नहीं होगा
🌐 परीक्षा फॉर्म कैसे भरना है?
🖥️ ऑनलाइन माध्यम से

इसके लिए आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए या

यूनिवर्सिटी रोल नंबर

यूनिवर्सिटी रोल नंबर आपको कॉलेज से प्राप्त हो जाएगी|

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ (Dates)सामान्य शुल्क के साथ
19.01.2026 से 10.02.2026 तक
विलंब शुल्क (₹30) के साथ
11.02.2026 से 16.02.2026 तक
परीक्षा फॉर्म में सुधार (Correction)
17.02.2026 से 20.02.2026 तक
4️⃣ प्रस्तावित परीक्षा तिथि
26.02.2026

 

 

 

 

 

CBCS 1st Sem Exam Form Online Apply Link-s Active

 

परीक्षा फॉर्म भरने में बड़ा बदलाव,अब इंटरनल मार्क्स अपडेट बिना परीक्षा फॉर्म संभव नहीं_

_ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने इस बार परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया में एक महत्वपूर्ण और सराहनीय सुधार किया है। विश्वविद्यालय के आईटी सेल एवं डेटा सेंटर द्वारा नए नियमों के अनुसार वेबसाइट को विकसित किया गया है, जिससे छात्रों को लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से राहत मिल सके,अब तक अक्सर यह देखा जाता था कि सेमेस्टर परीक्षा में छात्र एक्सटर्नल परीक्षा तो दे देते थे,

 

Azim Premji Scholarship Online Apply Start 2025 | अजीम प्रेमजी स्कॉलरशिप क्या है? इसके बारे में पूरी जानकारी @azimpremji

 

 

लेकिन कॉलेज द्वारा समय पर इंटरनल मार्क्स अपडेट नहीं किए जाने के कारण उनका परिणाम फेल या प्रमोटेड आ जाता था। इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता था और कई बार विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग व डेटा सेंटर को भी इसके लिए दोषी ठहराया जाता था,इन सभी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय ने नया नियम लागू किया है।

 

अब जब तक किसी छात्र का इंटरनल मार्क्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपडेट नहीं होगा, तब तक वह परीक्षा फॉर्म नहीं भर सकेगा।_

_इसका सीधा मतलब है कि इंटरनल और परीक्षा का रिकॉर्ड पहले से ही सिस्टम में सुरक्षित रहेगा,नए नियम के तहत प्रत्येक कॉलेज को इंटरनल परीक्षा समाप्त होते ही अपनी कॉलेज लॉगिन आईडी से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगिन कर सभी छात्रों के इंटरनल मार्क्स समय पर अपडेट करना अनिवार्य होगा।_

_यह पहल छात्रों के हित में एक बड़ा और सकारात्मक कदम है। इससे न केवल परिणाम संबंधी गड़बड़ियां कम होंगी, बल्कि छात्रों को अनावश्यक तनाव और परेशानी से भी मुक्ति मिलेगी। विश्वविद्यालय लगातार अपने सिस्टम में सुधार कर रहा है, जो आने वाले समय में शिक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाएगा।_

 

 

Join For Latest News

WhatsAppJoin Now 
TeligramJoin Fast 
FacebookJoin Now 
Live ClassJoin Channel

 

 

CBCS UG 1st Semester Exam Form Online Apply Link-s 

 

Official websiteClick Here 
 

Apply Exam Form

Link-1

Link-2

 

1st Sem Exam Papper

Link-1  

Link-2 

2nd Sem AdmissionClick Here 
Sarkari NokariClick Here
TeligramJoin Now 
WhatsAppJoin Now 

 

 

 

Download App

 

परीक्षा से पहले सीधे परीक्षा वाला प्रश्न यहां मिलेगा

 

परीक्षा की बेहतर तैयारी के लिए नीचे अप का लिंक दिया गया है इस ऐप पर जाकर क्लास करें या फिर चैनल पर चैनल का लिंक ऊपर दिया गया है ध्यान रखें यहां पर जो भी प्रश्न आपको दिया जाएगा डायरेक्ट परीक्षा की दृष्टि से दिया जाएगा मतलब की परीक्षा में पूछने की पूरी 100% गारंटी होती है और प्रश्न पूछा ही जाता है|

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *