LNMU UG 1st Semester Admission 2025-29 3rd मेरिट लिस्ट जारी | लेकिन नामांकन तत्काल रद्द किया गया है यूनिवर्सिटी के द्वारा जानी पूरी खबर
आप सभी का स्वागत है कि नहीं आर्टिकल में इस आर्टिकल में हम लोग जाने वाले हैं का स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लेकर के जो तीसरी चयन सूची जारी हुआ है| उसके मुताबिक नामांकन प्रक्रिया कब से होनी थी लेकिन किसी कारणवश इस कुलपति महोदय के द्वारा रद्द कर दिया गया है, अगली आदेश तक आपका नामांकन रद्द किया गया है नया डेट क्या है इसकी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिलने वाली है तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें साथ-साथ नीचे 3rd Merit List लिस्ट डाउनलोड करने का लिंक है, जहां से आप लोग तीसरी चयन सूची को डाउनलोड भी कर सकते हैं|
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा
सत्र 2025-29 के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु
जिन छात्रों ने 01 से 05 अगस्त 2025 के बीच नए आवेदन या स्लाइड-अप किया था,
✨उनकी थर्ड मेरिट लिस्ट जारी हो गई है।
चयनित छात्र-छात्राएँ अपने आवंटित कॉलेज में
11 अगस्त से 14 अगस्त 2025 के बीच नामांकन करवाएंगे ।
_अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए अकाउंट पर मैसेज करें…
Join For Latest News
Join Now | |
Teligram | Join Fast |
Join Now | |
Official Channel | Join Channel |
Live Updates:- फर्स्ट सेमेस्टर नामांकन को लेकर के आई नई डेट
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से सूचना
1. तृतीय चरण नामांकन के लिए अप्लाई , विषय परिवर्तन स्लाइडअप 01 से 05 अगस्त 2025 तक हुआ
2. जन्तु विज्ञान, इतिहास, हिन्दी विषय के लिए ये 7 कॉलेज पूरी तरह खुला था:_
> R. K. Mishra College (Darbhanga)
> Rajmata Dr. Sangeeta Roy Degree College (Samastipur)
> Hari Anand College (Madhubani)
> Basudev Ram Kishor Choudhary College (Samastipur)
> Bharadwaj College (Samastipur)
> Lutan Jha College (Madhubani)
> S. K. College (Samastipur)
3. तकनीकी गलती से, बाकी कॉलेजों में भी इन विषयों में आवेदन हो गया।
4. इसलिए जिन विद्यार्थियों ने उपरोक्त 7 कॉलेजों के अलावा कहीं आवेदन या विषय परिवर्तन किया है, उन्हें 12-13 अगस्त 2025 तक सही करना होगा।
5. समय पर सही न करने पर तृतीय चरण से बाहर कर दिया जाएगा।ध्यान रखें और समय पर सुधार करें।
स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर में नामांकन के लिए तीसरी चयन सूची को पूर्णता किया या रद्द
आप सभी के जानकारी के लिए बता दें तीसरी चयन सूची को पूरी तरह से रद्द कर दी गई है अब फिर से मेरिट लिस्ट जारी होगी इसके बाद नामांकन होगा|
Cancel ❌ Merit List 👇
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा‼️
चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र- 2025-29 सी०बी०सी०एस० में नामांकन हेतु दिनांक – 08.08.2025 को विश्वविद्यालय के बेवसाईट www.Inmu.ac.in पर जारी की गई तृतीय चयन सूची को निरस्त किया जाता है। त्रुटि परिमार्जन के उपरान्त तृतीय चयन सूची पुनः जारी किया जायेगा।
स्नातक नामांकन का तीसरा चरण स्थगित
_ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में स्नातक (सत्र 2025-29) में नामांकन के लिए तीसरे चरण की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है।_
_नामांकन के लिए तीसरी सूची आठ अगस्त को जारी की गई थी, जिसके आधार पर 11 से 14 अगस्त तक छात्रों को आवंटित कॉलेज में नामांकन लेना था।_
_पीआरओ डॉ. बिंदु चौहान ने बताया कि अपरिहार्य कारणों से स्नातक नामांकन के तीसरे चरण को स्थगित किया गया है। नई तिथियों की सूचना जल्द ही जारी कर दी जाएगी। तीसरी सूची में कुल 30 विषयों में रिक्त बची एक लाख 97 हजार 968 सीटों के विरुद्ध 44 हजार 354 छात्र छात्राओं को कॉलेज आवंटित किया गया था। बता दें कि दो चरणों की नामांकन प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आवेदन से वंचित छात्र-छात्राओं एवं आवेदन कर चुके छात्रों के लिए विषय परिवर्तन को लेकर विशेष मौका दिया गया था। पूर्व में आवेदन नहीं कर पाने वाले विद्यार्थियों से जंतु विज्ञान, इतिहास एवं हिंदी विषय को छोड़ अन्य विषयों में नामांकन के लिए एक से पांच अगस्त तक आवेदन लिए गए थे।_
_बता दें कि इस वर्ष छात्र-छात्राओं ने कुल 30 विषयों में आवेदन किया है। इन विषयों में कुल तीन लाख 14 हजार 739 सीटें उपलब्ध हैं, जिनके विरुद्ध एक लाख 98 हजार 727 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विवि से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रथम चयन सूची से कुल एक लाख 538 (54 फीसदी) छात्र-छात्राओं का नामांकन संपन्न हो चुका है। दूसरी सूची से नामांकन की संख्या अब तक जारी नहीं की गई है। तृतीय सूची से नामांकन संपन्न होने के बाद भी करीब 50 फीसदी सीटें रिक्त रहने वाली हैं_
UG 1st Semester Admission 2025-29 3rd मेरिट लिस्ट जारी | लेकिन नामांकन तत्काल रद्द किया गया है यूनिवर्सिटी के द्वारा जानी पूरी खबर
यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी ऑफिसर सूचना के मुताबिक दी गई जानकारी नीचे शब्दों के अनुसार बताई गई है इसे आप पढ़िए|
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा) सत्र 2025-29 (सी०बी०सी०एस०) में पूर्व आवेदित अनामांकित अभ्यर्थियों, विषय एवं महाविद्यालय परिवर्तन (Slide-up) अभ्यर्थियों तथा नव ऑनलाइन आवेदित अभ्यर्थियों की तृतीय चयन सूची के अनुसार नामांकन संबंधी सूचना_
> ↪️ निदेशानुसार सूचित किया जाता है कि उपरोक्त विषय में मेघा अंक एवं चयनित महाविद्यालय वरीयता (Merit cum-Choice) के आधार पर तृतीय चयन सूची विश्वविद्यालय वेबसाइट www.lnmu.ac.in पर जारी कर दी गई है..!
> तृतीय चयन सूची में चयनित अभ्यर्थियों का नामांकन दिनांक 11.08.2025 से दिनांक 14.08.2025 तक आवंटित महाविद्यालय में लिया जाएगा। अभ्यर्थी अपना चयन-पत्र (Selection letter) आवेदन आई-डी एवं जन्म तिथि या यूजर आईडी (ई-मेल) एवं पासवर्ड द्वारा लॉगिन कर डाउनलोड कर सकते हैं..!
> प्रधानाचार्य से अनुरोध है कि जिन विषयों में सीट रिक्त है, उन पर तृतीय सूची में नामांकित अभ्यर्थियों का नामांकन सुनिश्चित करें। पूर्व प्रथम एवं द्वितीय चयन सूची के आधार पर डाउनलोड किए चयन-पत्र से नामांकन नहीं होगा। केवल तृतीय चयन सूची के अनुसार ही नामांकन स्वीकार होगा..!
नामांकन हेतु सभी आवश्यक कागजातों की जांचोपरांत ही अभ्यर्थियों का नामांकन सुनिश्चित करें। नामांकन से संबंधित अन्य बातें पत्रांक 11000-78/25 दिनांक 03.07.2025 के अनुरूप रहेंगी..!
UG 1st Semester Admission 2025-29 अचानक हुआ रद्द
आप सभी की जानकारी के लिए बता दो मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर नामांकन के लिए जो तीसरी चयन सूची जारी किया गया | उसके मुताबिक नामांकन प्रक्रिया को तत्काल किसी कारणवश रद्द कर दिया गया है इसे पुनः नहीं आदेश तक रद्द माना जाएगा जैसे ही नई आदेश आती है फिर आपको सूचित इसी वेबसाइट के माध्यम से की जाएगी|
Bihar Tre 4 से पहले STET होगा कि नहीं होगा नीतीश कुमार का फाइनल फैसला #biharbpsc
स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में तृतीय मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकन लेने वाले सभी छात्र एवं छात्राओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक 11.08.2025 से आरंभ होने वाली तृतीय चरण की नामांकन प्रक्रिया अब अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है।
यह निर्णय अपरिहार्य कारणों से लिया गया है, यह सूचना माननीय कुलपति महोदय के आदेशानुसार अध्यक्ष, छात्र कल्याण द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की गई है।
ऐसे छात्र एवं छात्रा जिन्होंने अपने नाम सूची में देखे थे और नामांकन हेतु प्रवेश पत्र की प्रतीक्षा कर रहे थे, उन्हें फिलहाल कुछ समय के लिए प्रतीक्षा और करनी होगी।
जैसे ही अगली तिथि घोषित होगी, हम आपको सूचित कर देगें।
Useful Link-s
Visit Official website | Click Here |
3rd Merit List | Link-1![]() |
Slide-up | Click Here |
1st Semester Syllabus | Link-1![]() |
Bseb Updates | Click Here |
University updates | Click Here |
Official website | MNC Classes |
BA Spot & Slide-up Admission 2025-29 Requirements Documents
1. Selection Letter
2. Common Application Form
3. CLC/SLC ( Original )
4. 12th Admit Card (Xerox)
5. 12th Marksheet (Xerox)
6. Passport size 2 Photos
7. Caste certificate (if required)
8. Income certificate (if required)
9. Adhar Card
10. ABC Card ( Online Apply)