LNMU Part- 3 स्नातक तृतीय खंड सत्र(2019- 22) का प्रायोगिक स्पेशल तिथि का फॉर्म भरा रहा है
हेलो दोस्तों अगर आप मिथिला यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री हासिल कर रहे हैं । और आप part-3 के स्टूडेंट हैं, तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरुर पढ़े ।इसके लिए मैं आपको यह जानकारी मिलेगा कि यदि आप प्रायोगिक परीक्षा छोड़ दिए हैं । किसी कारण बस तो इसके लिए फॉर्म भरा रहा है। आप जल्द से जल्द फॉर्म भर लीजिए । फॉर्म भरने के लिए क्या-क्या जरूरत पड़ेगा। साथ ही इसकी परीक्षा कब तक लिया जाएगा। कब रिजल्ट दिया जाएगा । पूरा प्रक्रिया को समझने के लिए विस्तार पूर्वक जानकारी देखें।
LNMU BA/Bsc/Bcom सत्र(2019- 22) का प्रायोगिक स्पेशल
स्नातक तृतीय खंड सत्र(2019- 22) का प्रायोगिक स्पेशल तिथि का फॉर्म भरा रहा है जो छात्र/छात्रा किसी कारणवश अपना प्रायोगिक परीक्षा छोड़ दिए थे वे सभी जल्द ही अपना फॉर्म भर ले।
मिथिला यूनिवर्सिटी का ऑफिशल नोटिफिकेशन देखें
स्नातक तृतीय खण्ड प्रतिष्ठा / सामान्य (सत्र 2019-22) परीक्षा 2022 की विशेष प्रायोगिक / मौखिकी / मतबन्ध परीक्षा
परीक्षा परिषद् की बैठक दिनांक 11.01.2023 के आलोक में एतद् द्वारा सभी सम्बन्धित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि वैसे परीक्षार्थी जो स्नातक तृतीय खण्ड (सत्र 2019-22) परीक्षा 2022 के प्रतिष्ठा / सामान्य विषयों की प्रायोगिक / मौखिकी / मतबन्ध परीक्षा में अनुपास्थित रहे उन परीक्षार्थियों के लिए विशेष प्रायोगिक / मौखिकी / मतबन्ध परीक्षा दिनांक : 20.01.2023 से 23.01.2023 तक निम्नांकित परीक्षा
विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालय
विश्वविद्यालय स्नातकोत्तर संगीत एवं नाट्य विभाग, 11
विश्वविद्यालय अंतर्गत सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालय
संगीत एवं नाट्य
ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा।
1. उक्त परीक्षा के संचालन हेतु सभी विभागाध्यक्ष, केन्द्राधीक्षक के दायित्व का निर्वहन करेंगे। 2. विभागाध्यक्ष सह-केन्द्राधीक्षक को वाहय परीक्षकों की नियुक्ति के लिए अधिकृत किया जाता है।
3. विशेष प्रायोगिक / मौखिकी / मतबन्ध परीक्षा में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थी प्रति विषय विशेष विलंब शुल्क 500/-रू0 विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.inmu.ac.in पर ऑनलाइन के माध्यम से दिनांक 16.01.2023 से 19.01.2023 तक जमा करेंगें तथा जमा राशि का प्रिन्ट लेकर परीक्षार्थी संबंधित स्नातकोत्तर विभाग में परीक्षा के दिन समर्पित करेंगे। विभागाध्यक्ष परीक्षा समाप्ति के बाद समेकित सूची के साथ अंक पत्र सहित सभी अभिलेख परीक्षा विभाग में उपलब्ध करायेंगे।
माननीय कुलपति महोदय के आदेश से.
ह०/- परीक्षा नियंत्रक
ज्ञापांक XC/23226-326/23 प्रतिलिपि प्रेषित :-
दिनांक 14.01.2023
1. विभागाध्यक्ष सह केन्द्राधीक्षक, वनस्पति विज्ञान, रसायनशास्त्र, भौतिकी, गणित, जन्तु विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, प्राचीन भारतीय इतिहास, समाजशास्त्र, गृहविज्ञान, संगीत एवं नाट्य विभाग, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर दरभंगा।
2. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा क्षेत्राधीन सभी अंगीभूत एवं सम्बंद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या 3. कुलपति के निजी सचिव / प्रतिकुलपति के निजी सहायक / अध्यक्ष, छात्र-कल्याण / कुलसचिव के निजी सहायक / वित्त पदाधिकारी / उप-परीक्षा नियंत्रक-1/ उप-परीक्षा नियंत्रक–11, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा।
4. सभी पदाधिकारी, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा। 5. विकास पदाधिकारी, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से अनुरोध है कि उक्त सूचना को विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर
अपलोड करने की कृपा की जाय। 6. कार्यालय अधीक्षक (परीक्षा) / प्रभारी पंजीयन शाखा / शुल्क संग्रह पटल / मुद्रण सामग्री भंडार / पूछताछ पटल / संबंधित डाटा सेन्टर ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर दरभंगा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ
LNMU Results 2022-23
LNMU BA Markshhet | Link-1 |
LNMU Bsc Markshhet | Link-1 |
LNMU Bcom Markshhet | Link-1 |
LNMU official | Click Here |
LNMU teligram- Click Here