Lnmu Part- 3 Results kab hoga jari ;- स्नातक तृतीय खंड सभी छात्रों को मिला 70 से ऊपर अंक

Lnmu Part- 3 Results kab hoga jari ;- स्नातक तृतीय खंड सभी छात्रों को मिला 70 से ऊपर अंक

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत Part- 3 वाले सभी छात्र-छात्राओं का अभी प्रैक्टिकल परीक्षा चल रहा है। इसी बीच बता दे कि अब उनका रिजल्ट भी तैयार किया जा रहा है । साथ में बहुत जल्द रिजल्ट जारी होने वाला है । कब जारी होने वाला है ,इस पोस्ट में जाने । 

Lnmu teligramClick Here
LNMU whatsAppClick Here
LNMU officialClick Here

 

Lnmu Part- 3 Results kab hoga jari ;- स्नातक तृतीय खंड सभी छात्रों को मिला 70 से ऊपर अंक

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा सभी स्नातक तृतीय खंड के छात्र छात्राओं के प्रैक्टिकल विषय में अधिक से अधिक नंबर देने की बात कहीं गई है। बताते चलें कि महाविद्यालय के पिछले सत्र में बहुत ऐसे छात्र-छात्राएं निकले जिन्हें  प्रैक्टिकल के वजह से फेल होना पड़ा ऐसे में महाविद्यालय ने बताया कि सही ढंग से प्रैक्टिकल परीक्षा ली जाए, साथ ही उन्हें सही अंक दी जाए। जिससे उन्हें पास करने में किसी भी तरह की परेशानी यूनिवर्सिटी को झेलना ना परे। 

 

 

LNMU Part- 3 Results  कब होगा जारी:- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी Ba, bsc & B.com के ऐसे छात्र-छात्राएं जो प्रैक्टिकल परीक्षा दे चुके हैं। जिनका प्रैक्टिकल खत्म हो चुका है । महाविद्यालय के पास वैसे छात्र-छात्राओं का रिजल्ट पहुंच चुका है। बस उनका मार्कशीट तैयार कर रिजल्ट को जारी किया जाएगा। ऐसे में बताते चलें जैसे ही प्रैक्टिकल परीक्षा पूरी तरह से खत्म होती है। रिजल्ट जारी करने का डेट घोषित कर दिया जाएगा। इसके बाद आप आसानी से महाविद्यालय के ऑफिसियल साइट  पर जाकर के रोल नंबर के माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं । ऐसी संभावना महाविद्यालय की ओर से की जा रही है । 

LNMU Part-3 ResultClick Here
LNMU Part- 1/2 ResultClick Here
LNMU B.sc ResultClick Here
Part -3 ResultsLink-1 Link- 2 Link- 3

 

दिसंबर तक सत्र को करना है नियमित;- साथ ही आपको याद दिलाते चले कि महाविद्यालय के द्वारा यह वादा किया गया था। कि सभी छात्र छात्राओं का सत्र दिसंबर तक सभी सत्र को नियमित कर दिया जाएगा। यानी जब छात्र आंदोलन चल रहा था तब यह मांग रखा गया था, तो उन मांगों में महाविद्यालय में स्पष्ट रूप से बताएं कि दिसंबर तक खास तौर पर Part- 3 वाले छात्रों का सत्र नियमित कर दिया जाएगा । इसलिए दिसंबर से पहले रिजल्ट आने की पूरी उम्मीद है। वैसे महाविद्यालय की ओर से नवंबर माह में ही रिजल्ट जारी करने की पूरी तैयारी की जा रही है। 

 

 

प्रैक्टिकल में सभी को मिल रहा 70 से ऊपर अंक;- स्नातक तृतीय खंड के उन सभी छात्र छात्राओं को प्रैक्टिकल में 70 से ऊपर अंक दिया जा रहा है। जो प्रैक्टिकल परीक्षा को नियमित रूप से दिए हैं। साथ ही प्रैक्टिकल से जुड़े जितने भी कार्य होते थे, वह सबको यदि उन्होंने किए हैं । तो उन्हें 70 से भी अधिक अंक दिया जा रहा है। पता होना चाहिए इस बार प्रैक्टिकल में हर बार की तरह एक सौ का प्रैक्टिकल लिया जा रहा है ।  जिसमें 70 से ऊपर हर एक विद्यार्थी को दिया जाना है। जिससे कि उन्हें बेहतर से बेहतर अंक मिले और महाविद्यालय उन्हें फेल करने से बचें। 

 

इस वर्ष सब होगा पास;- बताते चलें कि जब से महाविद्यालय के नए डाटा कंपनी आए हैं ,तब से रिजल्ट में काफी गड़बड़ी देखा जा रहा था। लेकिन अब सुधार किया गया है। जिससे पार्ट थ्री के बहुत कम छात्र इस बार फेल होंगे, यनि नहीं के बराबर है। अर्थात इस वर्ष सभी को पास किया जाएगा चाहे वह रेगुलर हो या एक्स रेगुलर हो या प्रमोटेड वाले छात्र हो। 

0 votes, 0 avg
51
Created on By Madhav Ncert Classes

Uncategorized

Inter(I.A) Geography- Test चैप्टर-1-5 तक important

Inter(I.A) Geography- Test चैप्टर-1-5 तक important

1 / 20

निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है ?

 

2 / 20

मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?

 

3 / 20

जेनेवा समझौता कब हुआ था?

 

4 / 20

निम्नलिखित में कौन-सा देश विकासशील हैं ?

 

5 / 20

प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है ?

 

6 / 20

रबर का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है ?

 

7 / 20

निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है ?

 

8 / 20

निम्न में से कौन-सी एकल कृषि नहीं हैन ?

 

9 / 20

अनामी दल के संस्थापक कौन थे?

 

10 / 20

इनमें से कौन मानव विकास का स्तम्भ है ?

 

11 / 20

गेहूँ की खेती के आदर्श तापमान कितना होना चाहिए ?

 

12 / 20

. निम्नलिखित में से कौन मानव की मूल आवश्यकता से संबंधित नहीं हैं ?

 

13 / 20

किस फसल की खेती पहाड़ी ढालों पर ही की जाती है ?

 

14 / 20

जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है ?

 

15 / 20

पुर्तगालियों ने कहा अपना केंद्र बनाया ?

 

16 / 20

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

17 / 20

अकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?

 

18 / 20

हिन्द चीन मे कौन सा देश नहीं आता है?

19 / 20

सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

 

20 / 20

निम्नलिखित में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है ?

 

Madhav ncert classes By- madhav sir

Your score is

The average score is 51%

0%

 

 

63
Created on By Madhav Ncert Classes

Class -10th Biology Test जैव प्रक्रम और नियंत्रण एवं समन्वय

1 / 22

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

2 / 22

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

3 / 22

ग्रहणी भाग है

4 / 22

अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?

 

5 / 22

तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंघ पाये जाते हैं?

 

6 / 22

किस प्रकार के श्वसन में अधिक ऊर्जा निकलती है?

 

7 / 22

स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

8 / 22

रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है?

 

 

9 / 22

इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

 

10 / 22

वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

 

11 / 22

शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

 

 

12 / 22

तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

 

13 / 22

बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?

 

14 / 22

दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

 

15 / 22

निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

 

16 / 22

वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-

 

17 / 22

वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

18 / 22

भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

 

19 / 22

मानव में डायलिसिस थैली है-

 

20 / 22

ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

 

21 / 22

इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?

 

22 / 22

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

Your score is

The average score is 53%

0%

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top