LNMU Part- 3 practical Exam रूटीन जारी ।। BA Bsc & B. Com practical Exam Routine 2022
हेलो पाठक गण इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रैक्टिकल परीक्षा का रूटिंग के संबंध में क्या वोटिंग जारी किया जाएगा या स्कूल पर निर्भर रहेगा किए स्कूल अपने अनुसार रूटिंग जारी करेगा किस प्रकार होगा इसी के बारे में हम इस पोस्ट में जानेंगे साथ ही बात करेंगे कि रिजल्ट कब होगा जारी जैसे कि आज के ही नोटिफिकेशन में यह बात बताया गया है कि रिजल्ट बहुत जल्द जारी होने वाला है तो जानिए विस्तार से इस आर्टिकल में।
Lnmu whatsApp | Click Here |
LNMU teligram | Click Here |
LNMU Daily News | Link-1 Link- 2 |
LNMU Part- 3 practical Exam रूटीन जारी ।। BA Bsc & B. Com practical Exam Routine 2022
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक तृतीय का प्रैक्टिकल परीक्षा 13 अक्टूबर से लिया जाएगा। जिसके लिए रूटीन यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी नहीं किया जाएगा। इसका रूटिंग सभी महाविद्यालय यानी कॉलेज के द्वारा जारी किया जाएगा। जिस कॉलेज में छात्र अध्ययन कर रहे हैं, उस कॉलेज के द्वारा ही रूटीन जारी किया जाएगा । या जहां सेंटर उनका दिया गया उसे सेंटर के अनुसार उन्हें रूटिंग दिया जाएगा। इसलिए कोई भी छात्र घबराए नहीं जैसे ही महाविद्यालय ke dwara iska rooting जारी करते हैं। तो सबसे पहले अपडेट आपको यहां पर देखने को मिलेगा। इसलिए घबराएं नहीं अभी कोई भी रूटिंग जारी नहीं हुआ है। अगर ऐसा कहीं भी पोस्ट देखते हैं ,या कहीं भी ऐसा कुछ देखते तो वह बिल्कुल गलत होगा। LNMU नोटिफिकेशन में क्या बताया गया है पढ़े ।
एलएनएमयू के स्नातक थर्ड पार्ट की प्रायोगिक परीक्षा 13 अक्टूबर से
एलएनएमयू के स्नातक तृतीय खंड की सैद्धांतिक परीक्षा समाप्त होने के बाद अब प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है परीक्षा विभाग ने प्रायोगिक परीक्षा की तिथि निर्धारित कर इसे गृह केंद्रों पर आयोजित करने का निर्णय ले लिया है। परीक्षा 13 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक
सभी कॉलेजों में आयोजित होगी। वैसे विषय जिसमें परीक्षार्थियों की संख्या 20 से कम है वैसे विषय के परीक्षार्थी को अपने जिला में निर्धारित केंद्रों पर परीक्षा देनी होगी। इसके लिए परीक्षा विभाग ने सभी जिला में परीक्षा केंद्र का निर्धारण कर दिया है। जानकारी देते हुए परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद मोहन मिश्र ने बताया कि स्नातक तृतीय खंड सत्र 2019- 22 की प्रतिष्ठा एवं सामान्य विषयों की प्रायोगिक परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी केंद्रों के अधीक्षक को पत्र निर्गत कर इसकी विधिवत सूचना दे दी गई है।
पारदर्शिता के साथ परीक्षाओं का परिणाम ससमय हो सकेगा Result जारी
एलएनएमयू में तैयार हुआ अंक तालिका का पोर्टल दरभंगा, एक प्रतिनिधि । ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने प्रायोगिक परीक्षाओं की अंक तालिका का पोर्टल तैयार किया है। इसके चालू होने से पारदर्शिता के साथ ही ससमय परीक्षा परिणाम जारी हो सकेगा। विश्वविद्यालय द्वारा तैयार पोर्टल का शनिवार को डेमो प्रदर्शित किया गया। इसमें कुलपति प्रो. एसपी सिंह, प्रति कुलपति प्रो. डॉली सिन्हा, कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद, डॉ. अवनि रंजन सिंह, सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो. दिलीप कुमार चौधरी, आइक्यूएसी के निदेशक डॉ. जिया हैदर, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. अशोक कुमार मेहता, स्नातकोत्तर भौतिकी के विभागाध्यक्ष प्रो. अरुण कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद मोहन मिश्र एवं विश्वविद्यालय आईटी सेल के सदस्य उपस्थित थे।
अब रिजल्ट में किसी भी तरह की गलती नहीं होगी;-कुलसचिव ने बताया कि छात्रों को प्रायोगिक परीक्षा के बारे में प्रायः यह शिकायत रहती थी कि वे परीक्षा में शामिल हुए थे, पर उनका परीक्षा परिणाम पेंडिंग हो गया और उन्हें अपनी उपस्थिति संबंधित पेपर के लिए परीक्षा केन्द्रों पर जाना पड़ता था। इस पोर्टल के तैयार होने से छात्रों की इस समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा। कुलसचिव ने बताया कि कुलपति ने प्रायोगिक परीक्षा की अंक तालिका के पोर्टल का निर्माण करवाया है।
ससमय हो सकेगा Result जारी;– अब शायद रिजल्ट समय से ही जारी होगा इसके लिएअधिकारियों के बीच डेमो किया गया। अब छात्र जिस दिन अपनी प्रायोगिक परीक्षा देंगे, उसी दिन उक्त पोर्टल पर परीक्षा केन्द्रों से ही उनके अंक अपलोड कर दिए जाएंगे और परीक्षार्थियों के अंक परीक्षा विभाग को मिल जाएंगे। इस विधि से परीक्षा परिणाम के प्रकाशन में भी सहयोग होगा तथा लंबित परीक्षा परिणामों का भी निदान हो जाएगा।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा ग्रिवांस सेल तथा फाइल ट्रैकिंग सिस्टम संबंधी पोर्टल का भी निर्माण किया जा रहा है। इनसे विश्वविद्यालय की कार्यसंस्कृति में आमूलचूल परिवर्तन होगा। इन पोर्टलों को प्रारंभ करने वाला ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय बिहार का प्रथम विश्वविद्यालय होगा। इस संबंध में सभी अंगीभूत एवं संबद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्यो, संबंधित पदाधिकारियों एवं दक्ष कर्मियों की महत्वपूर्ण कार्यशाला आगामी 11 अक्टूबर को दिन के 12 बजे जुबली हॉल में आयोजित की जाएगी।
LNMU UG-3 Results
Article Name | Lnmu university |
Article type | UG-3 Admission |
LNMU official link | Click Here |
Official link | Click Here |
Online apply | Click Here |
LNMU Result | Click Here–
|