LNMU Part-3 (2019-22) Exam form start ;- पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भरना शुरू date जारी यहां देखें डिटेल्स

LNMU Part-3 (2019-22) Exam form start ;- पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भरना शुरू date जारी यहां देखें डिटेल्स

                       Social Media Links

Join teligramClick fast
  Join whatsAppCliCk Now
Join Oficial channel Click Here

 

LNMU Part-3 (2019-22) Exam form start ;- पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भरना शुरू date जारी  ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा जो छात्र पार्ट 2 पूरा कर लिए हैं। यानी पास कर चुके हैं या फिर प्रमोटेड हैं। तो वैसे छात्र-छात्राओं को 15 जुलाई यानी 2 दिन बाद से परीक्षा फॉर्म भरने का मौका मिलेगा जिसका लास्ट डेट 25 जुलाई है विस्तृत रूप से जाने के लिए पूरा पोस्ट को पढ़ें। 

 

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय

अधिसूचना;-

एतद् द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि स्नातक प्रथम खण्ड एवं द्वितीय खण्ड में उत्तीर्ण एवं प्रोन्नत हो वैसे परीक्षार्थियों का स्नातक तृतीय खण्ड (सत्र: 2019-22) परीक्षा 2022 के परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क On Line के माध्यम से निम्नांकित कार्यक्रम के अनुसार स्वीकार किये जायेगे –

 

 

1. सामान्य शुल्क के साथ important

15.07.2022 से 25.07.2022 तक

26.07.2022 से 31.07.2022 तक

2. सामान्य बिलम्ब शुल्क के साथ (30/-रू0)

परीक्षा परिषद की बैठक दिनांक 17.09.2021 के कार्यसूची संख्या-05 के आलोक में छात्रहित एवं कोविड-19 को देखते हुए स्नातक तृतीय खण्ड (सत्र 2014-17 2015-18) के वैसे छात्र / छात्राएँ जिनका स्नातक तृतीय खण्ड के सत्र का अधिकतम समय सीमा समाप्त हो चुका है ।   तथा स्नातक प्रथम खण्ड एवं द्वितीय खण्ड परीक्षा में उत्तीर्ण हो, उन्हें सामान्य परीक्षाओं के साथ आगामी परीक्षा में सम्मिलित होने का एक मौका दिया जाता है। यह अंतिम रूप से एक विशेष मौका।

फेल छात्रों को मिला विशेष मौका

इस सत्र के साथ दिया जा रहा है कि परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त 500/- (पाँच सौ रूपया) विशेष शुल्का के साथ दिनांक 15.07.2022 से 25.07.2022 तक सामान्य विलम्ब शुल्क (निर्धारित शुल्क 500/- 30/-) के साथ दिनांक 26.07.2022 से 31.07.2022 तक परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क विश्वविद्यालय वेबसाईट www.inmu.ac.in

पर ऑनलाईन के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे। सभी छात्र / छात्राएँ On Line के माध्यम से भरे हुए परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि निकाल कर अपने-अपने महाविद्यालय में निश्चित रूप से जमा कर देंगे।

प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि छात्र/ छात्राओं द्वारा जमा किये गये परीक्षा प्रपन्न की प्रिन्टेड प्रतिलिपि सहित एक समेकित सूची बना कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि के दो दिनों के बाद अवश्य ही उपलब्ध करा देंगें।

 

साथ ही यदि छात्र / छात्राओं द्वारा परीक्षा प्रपत्र भरते समय पूर्व निर्धारित शुल्क से कम शुल्क जमा किया हो तो शेष शुल्क महाविद्यालय में जमा लेकर उसे रसीद देंगे और यदि प्रपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो अपने स्तर से उसे सुधार कर विश्वविद्यालय को सूचित करेंगे।

 

 

Lnmu part-3 Admission date;-

1. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा क्षेत्राधीन सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या लoना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा। 2. कुलपति के निजी सचिव / प्रति कुलपति के निजी सहायक / कुलसचिव के निजी सहायक / वित्तीय परामर्शी / वित्त पदाधिकारी / अध्यक्ष, छात्र- कल्याण / कुलानुशासक / विकास पदाधिकारी / परीक्षा नियंत्रक

एवं उप- परीक्षा नियंत्रक (प्रथम), लoना० मिथिला विश्वविद्यालय कामेश्वरनगर, दरभंगा।

3. कार्यालय अधीक्षक (परीक्षा) / प्रशाखा पदाधिकारी (परीक्षा लेखा ) / लoना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा। 4. प्रभारी पंजीयन शाखा / शुल्क संग्रह पटल / मुद्रण सामग्री भंडार / बज्रगृह / पूछताछ पटल / प्रमाण-पत्र शाखा सभी सहायक प्रवेश-पत्र शाखा एवं संबंधित सहायक, गोपनीय शाखा, ल० ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ ।

5. RMS., Lucknow को इस आशय के साथ कि वे दिनांक 15.07.2022 से विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.lnmu.ac.in पर परीक्षा प्रपत्र का प्रारूप उपलब्ध करा द 6. विकास पदाधिकारी ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से अनुरोध है कि उक्त सूचना को विश्वविद्यालय के बेवसाईड पर अपलोड करने की कृपा करें।

 

 

B. A  B. Sc & B. Com Result 👇

 

B. A Updated Result Direct Link⬇🔄 – Click Here

Direct link-✅ Click Here

 

 

                     यहां चेक करें रिजल्ट-

University Lnmu
LNMU UG-3 AdmissionLink-1

Link- 2

Link-3

 Admission knowledgeClick Here
UG-2 B. Sc ResultClick Here
Lnmu UG- part-1/2 B. A&

B.Sc Marksheet Download

Click Here

click here

Lnmu UG part-2 B. A ResultCheck now
Lnmu UG-3 Exam portalClick here
Part-1/2 MarksheetClick here
PG 2nd Merit list DownloadClick Here
Personal contact my InstagramClick Here
Official channelClick Here
Lnmu result updateClick here
Part-1 & 2 result Index page

Lnmu official website

Server-1

Server -2

 

LNMU बचा सभी रिजल्ट जल्द

वही बताते चलें वैसे छात्र जिन का रिजल्ट अभी तक यूनिवर्सिटी के द्वारा यानी महाविद्यालय के द्वारा नहीं दिया गया है । वैसे छात्रों का रिजल्ट आज शाम तक जारी करने की संभावना है तो इसके लिए आप बार-बार आकर के लिंक पर क्लिक करके सर्च कर जरूर करते रहे यानी क्लिक करके देखते रहे जैसे जारी होता है केवल रोल नंबर देकर आप नंबर के साथ अपना रिजल्ट देख पाएंगे ।

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
The team at WTS provides professional services for the development of websites. We have a dedicated team of experts who are committed to delivering high-quality results for our clients. Our website development services are tailored to meet the specific needs of each project, ensuring that we provide the best possible solutions for our clients. With our extensive experience and expertise in the field, we are confident in our ability to deliver exceptional results for all of our clients.

क्या इंतज़ार कर रहे हो? अभी डेवलपर्स टीम से बात करके 40% तक का डिस्काउंट पाएं! आज ही संपर्क करें!