LNMU Part- 3 Exam- 2023 ।। 12 मई से परीक्षा शुरू, lnmu Part- 3 एडमिट कार्ड के साथ क्या-क्या ले जाए क्वेश्चन कहां से रहेगा देखें

LNMU Part- 3 Exam- 2023 ।। 12 मई से परीक्षा शुरू, lnmu Part- 3 एडमिट कार्ड के साथ क्या-क्या ले जाए क्वेश्चन कहां से रहेगा देखें

नमस्कार साथियों आज के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के अंतर्गत पार्ट 3 परीक्षा जो 12 मई से शुरू हो रहा है। उसमें एडमिट कार्ड के साथ क्या-क्या लेकर

 

 

यूनिवर्सिटी से जुड़े एवं अन्य अपडेट के लिए आप हमें फॉलो करें

Lnmu teligramjoin Now
WhatsAppjoin Now
Facbook pageclick Here

 

परीक्षा केंद्र पर जाना है । साथ ही जिन विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है। उसका एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड किया जाएगा, बिना एडमिट कार्ड परीक्षा में प्रवेश मिलेगा या फिर नहीं मिलेगा । अगर प्रवेश मिलेगा तो किस आधार पर मिलेगा पूरी जानकारी और अपडेट आपको इस पोस्ट में देखने को मिलेगा । इसलिए पोस्ट को पूरा जरूर पढ़िए अगर अच्छा लगे तो इसे आगे भी शेयर कीजिए। 

 

 

 

 

12 मई से परीक्षा शुरू, lnmu Part- 3 एडमिट कार्ड के साथ क्या-क्या ले जाए क्वेश्चन कहां से रहेगा देखें

 

दोस्तों जानकारी के लिए बता दें 12 मई से आपका परीक्षा शुरू हो रहा है । जिस विद्यार्थी का एडमिट कार्ड डाउनलोड हो गया है। अगर किसी प्रकार की गलती नहीं है तो अच्छी बात है। उन्हें भी साथ में कुछ ऐसे डॉक्यूमेंट है ,जो लेकर जाना है। जिससे आपको थोड़ा भी परेशानी नहीं आएगी ।

★ परीक्षा सेंटर पर प्रवेश लेने में जिन  विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हुआ है । वह किस तरह अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे ।

★ बिना एडमिट कार्ड को परीक्षा कैसे दे पाएंगे ? तो बता दें आपका एडमिट कार्ड अपडेट कर दिया गया है । अगर पहले डाउनलोड नहीं हो पा रहा था।

★ तो अब आप डाउनलोड कर सकते हैं । डाउनलोड करने के लिए यूनिवर्सिटी का रोल नंबर और मोबाइल नंबर देना पड़ता है।

★ मोबाइल नंबर आपका होना चाहिए ,जो आप परीक्षा फॉर्म भरते समय दिए थे ।

★ ध्यान रखें इसके लिए आप पार्ट 2 रसीद चेक करें या फिर जो भी डॉक्यूमेंट है। आपका वह सब चेक करें। जो मोबाइल नंबर दिया होगा वही मोबाइल नंबर सही से भरे  आपका admit card डाउनलोड हो जाएगा  ।

★ इसके अलावा मोबाइल नंबर और जन्मतिथि से भी आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

★ डाउनलोड होने के बाद एडमिट कार्ड  पर कॉलेज से सिग्नेचर मोहर अवश्य लगवा लें तभी जाकर एडमिट कार्ड मान्य होगा अन्यथा वह अमान्य माना जाएगा ।

★ इसके बाद जिस विद्यार्थी का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहा है, वह फिर से डाउनलोड करें। जैसे कि हमने आपको बताएं कैसे डाउनलोड करना है ।

★ अगर आपका एडमिट कार्ड खो जाता है, तो पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भरे थे उसकी रसीद के हिसाब से भी आप को प्रवेश दिया जा सकता है ।

★ जैसे पार्ट 2 में दिया गया था बाकी अपडेट नीचे है प्रश्न पैटर्न और प्रश्न कहां से रहेगा इसके बारे में। 

 

सभी विद्यार्थी एडमिट कार्ड के अलावा कुछ अन्य डॉक्यूमेंट भी रखें जैसे पार्ट 3 परीक्षा फॉर्म भरे थे, उसका रसीद  रखें, या परिचय पत्र जरूर रखें कभी-कभी कुछ कॉलेज के द्वारा फोटो match नहीं करने पर यह सभी मांग लिया जाता है। 

Download Admit card UG Part- 3Link-1 ||Link- 2

 

परीक्षा में पूरा अंक लेने के लिए एक प्रश्न को कम से कम कितने पेज में बनाएं इसकी जानकारी के लिए नीचे बताए गए प्रोसेस पोस्ट ध्यान से समझे। 

 

 

 

LNMU Part- 3 Guess Question- Click Here

 

 

LNMU Part- 3 Exam- routine 

 

वही जानकारी के लिए बता दें लिखित परीक्षा 12 मई से शुरू हो रहा है परीक्षा केवल ऑनर्स पेपर का लिया जाएगा और सामान्य ज्ञान का लिया जाएगा बता दें जिन विद्यार्थी का पेपर 8 है वह लिखित नहीं होगा प्रैक्टिकल के रूप में होगा पेपर 5, 6,7 और सामान्य ज्ञान gk, gs ka Exam- होगा।

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top