LNMU Part- 3 BA Bsc & Bcom Results 2022 ।। पेंडिंग इस दिन से कराएं सुधार

LNMU Part- 3 BA Bsc & Bcom Results 2022 ।। पेंडिंग इस दिन से कराएं सुधार

 

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक नए आर्टिकल मे इस आर्टिकल में आप यह जानेंगे कि यदि  आप part-3 परीक्षा पास कर चुके हैं, या आपके रिजल्ट में किसी भी प्रकार की त्रुटि रह गई हो ,तो उसे आप कैसे सुधार करवा सकते हैं। हाल ही मे  फिलहाल स्नातक तृतीय खंड 2019-22 यानी पार्ट 3 का रिजल्ट जारी किया गया था। पहले कॉमर्स का रिजल्ट जारी हुआ, फिर साइंस फिर आर्ट्स का रिजल्ट जारी किया गया ।  सभी में कुछ ना कुछ गलतियां देखा गया   कई छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग में अभी भी है। इसे सुधार करने का अवसर मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा प्रदान किया गया है ।  यदि आप सुधार करना चाहते हैं । तो  समय से इसके लिए आपको क्या करना चाहिए ।  पूरा प्रोसेस को समझने के लिए इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें और नीचे बताए गए डाक्यूमेंट्स को लेकर बताए गए समय अनुसार कॉलेज में जमा कीजिए जिसके बाद आपका results सुधार होकर जारी कर दिया जाएगा। इसके बाद आप pg में नामांकन ले सकते हैं। पीजी में नामांकन के लिए भी जारी कर दिया गया है जो 10 जनवरी से शुरू होगा। 

Join teligram

LNMU Part- 3 BA Bsc & Bcom Results 2022 ।। यह डॉक्यूमेंट तैयार रखें

अगर आप का रिजल्ट नहीं आया है या पेंडिंग दिखा रहा है तो घबराए नहीं जो डाक्यूमेंट्स नीचे बताएगा इस डॉक्यूमेंट के साथ आप कॉलेज जाए और वहां पर जो प्रोसेस बताया जाता उस प्रोसेस को पूरा करें जिसके बाद आप का रिजल्ट आसानी से सुधार हो कर आ जाएगा जिसके बाद आप स्नातकोत्तर यानी पीजी में नामांकन ले पाएंगे।  या फिर आप कोई कोर्स करना चाहते हैं तो उसे भी कर सकते हैं या पीजी में नामांकन ले सकते हैं।

 

 Avashyak document;-

 

स्नातक तृतीय खण्ड, सत्र 2019-2022 के वैसे छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है जिनका परीक्षा परिणाम पेन्डिंग में है या परीक्षा परिणाम में किसी भी प्रकार की त्रुटि है। वे सभी दिनांक 10.01.2023 तक महाविद्यालय में निम्नांकित प्रपत्रों के साथ एक आवेदन जमा करेंगे ।

1.परीक्षा नियंत्रक के नाम से एक आवेदन |

2. प्रथम खण्ड, द्वितीय खण्ड एवं तृतीय खण्ड का प्रवेश पत्र की एक-एक छाया प्रति ।

3. प्रथम खण्ड, द्वितीय खण्ड एवं तृतीय खण्ड का अंक पत्र की एक-एक छाया प्रति ।

Application👉  Download

 

Pg  मैं नामांकन के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया इस देश से शुरू

 

ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सत्र 2022-24 ) में नामांकन की तैयारियां जोरों पर हैं। नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन इस माह की 10 तारीख के बाद शुरू हो सकता है। डीएसडब्ल्यू डॉ. विजय कुमार यादव ने गुरुवार को बताया कि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए पोर्टल तैयार हो रहा है। 10 से 15 जनवरी

Original मार्कशीट 👉🏿 Download

पीजी में नामांकन के लिए आवेदन इसी माह

■ ऑनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल हो रहा तैयार

■ 10 जनवरी के बाद नामांकन हो सकता शुरू

के बीच पोर्टल चालू होने की संभावना है। पोर्टल चालू होते ही छात्र पीजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

डीएसडब्ल्यू ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन प्राप्त होने के बाद मेधा, संस्थान के च्वाइस एवं आरक्षण कोटि के आधार पर चयन सूची जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर तेजी से काम चल रहा है। बता दें कि स्नातक तृतीय खंड का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद से ही पीजी में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने का छात्र इंतजार कर रहे हैं।

 

पीजी में नामांकन के लिए ऑनलाइन चार्ज कितना लगेगा इसके लिए महाविद्यालय की ओर से अभी खुलासा नहीं हुई है लेकिन पिछले वर्ष के अनुसार ही आवेदन शुल्क लिया जाएगा। विशेष जानकारी के लिए आप हमारे टेलीग्राम से ज्वाइन हो सकते हैं जहां पर आपको शो समय जानकारी दिया जाएग।

279
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 Hindi Test Or QuiZ

1 / 15

देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

2 / 15

बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

 

3 / 15

अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?

 

4 / 15

बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

 

5 / 15

नौ-दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है ?

 

6 / 15

नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?

 

7 / 15

बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया ?

 

8 / 15

किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी ?

 

9 / 15

अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

 

10 / 15

कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?

(a) शेर

(b) बदरियाँ

(c) भालू

(d) हाथी

11 / 15

आर्यों के पास था ?

 

12 / 15

प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?

13 / 15

नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं?

14 / 15

किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?

 

15 / 15

नख’ किसका प्रतीक है ?

 

Madhav ncert classes

The average score is 69%

0%

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top