Lnmu Part-3 Admission ;- स्नातक सत्र- 20219-22 में नामांकन शुरू बिना रिजल्ट के जाने नामांकन की पूरी प्रक्रिया
Lnmu Part-3 Admission ;- स्नातक सत्र- 20219-22
ललित नारायण मिथिला महाविद्यालय के अंतर्गत स्नातक द्वितीय खंड का रिजल्ट 6 महीना से भी अधिक हो गया है ।
महाविद्यालय के द्वारा जारी नहीं किया गया है, ऐसे में कई ऐसे कॉलेज है।
जहां पार्ट 3 यानी स्नातक तृतीय खंड का नामांकन शुरू हो गया है।
इसके लिए जरूरत कागजात सहित किन-किन कॉलेजों में नामांकन शुरू है ।
इस आर्टिकल में नामांकन से जुड़े जरूरत कागजात शुल्क यानी नामांकन शुल्क सहित अन्य जानकारी साझा करेंगे।
Lnmu Part-3 Admission ;- स्नातक सत्र- 20219-22
स्नातक तृतीय खंड कला वाणिज्य एवं विज्ञान सत्र 2019-22 में नामांकित छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है। कि स्नातक तृतीय खंड में नामांकन कई ऐसे महाविद्यालय है जो अपने काउंटर के माध्यम से ऑफलाइन मोड में से स्वीकार किया जा रहा है।
बताते चलें कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत अंगीभूत एवं संबद्ध में कई ऐसे प्राइवेट कॉलेज हैं, जहां पर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुका है।
इसके लिए आवश्यक कागजात और आगे देखें
अभी देखें
ऐसे कॉलेजों में नामांकन किया जा रहा है –
बताते चलें कि नामांकन की प्रक्रिया उसी कॉलेज में शुरुआत शुरू हुआ है।
जो गैर सरकारी है यानी एक प्राइवेट रूप में है, वैसे कॉलेज में नामांकन शुरू हो चुका है । वहीं सरकारी कॉलेज में अभी नामांकन शुरू नहीं हुई है। इस तरह के डॉक्यूमेंट लगेगा–
आवश्यक कागजात
• नामांकन फॉर्म
• पंजीयन प्रपत्र की छाया प्रति
• स्नातक खंड-2 के परीक्षा का प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड की छाया प्रति
• स्नातक द्वितीय खंड का नामांकन रसीद का छाया प्रति
• स्नातक प्रथम खंड का मार्कशीट का छाया प्रति
• फोटो एवं सिग्नेचर
आवेदन शुल्क–
General/obc-ii ₹1100+
Bc-ii ₹ 1000+
Sc/st —₹ 155+
Girls all category) – 155+
इस प्रकार नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है आवेदन शुल्क इस तरह का प्रकार किया जाता है वही सरकारी एवं प्राइवेट कॉलेजों के नामांकन में अंतर भी हो सकता है।