Lnmu Part- 2 Results live checking lnmu.ac.in BA Bsc and Bcom results Part- 2 marksheet

Lnmu Part- 2 Results live checking lnmu.ac.in BA Bsc and Bcom results Part- 2 marksheet

 

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है ।  एक नई पोस्ट में अभी के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं ।  Lnmu Part- 2 के वैसे छात्र-छात्राएं , जो अपने रिजल्ट के लेकर काफी लंबे दिनों से इंतजार कर रहे हैं ।  उन सभी का इंतजार आज इस पोस्ट समाप्त करने वाला है । आज के इस पोस्ट में आपको पूरी संतुष्ट जानकारी मिलने वाला है। कि आपका रिजल्ट जारी हो चुका है या कब जारी किया जाएगा। अगर जारी हो चुका है । तो किस प्रकार से आपको चेक करना है । क्योंकि यूनिवर्सिटी के द्वारा पार्ट 2 रिजल्ट चेक करने का लिंक को एक्टिव कर दिया है।

 

 

 

Lnmu B. Com Result– Click Here

 

 

Lnmu results यह प्रूफ के साथ आपको आगे देखने को मिल जाएगा । साथ ही आप रोल नंबर डालकर अपना रिजल्ट भी चेक कर पाएंगे। पूरी जानकारी क्या है और सच क्या है? इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताने वाले हैं । तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े साथ ही इस पोस्ट को आप आगे भी शेयर करें ताकि हर एक छात्र-छात्राओं को सही जानकारी मिल पाए , और वह अपने रिजल्ट के लिए काफी प्लेटफार्म पर लटके ना ,चलिए आगे की जानकारी को जानते हैं। 

 

 

 

Lnmu Part- 2/3 Admission online start जल्दी करें

 

साथ ही जानकारी के लिए बता दे – lnmu पार्ट 2 और पार्ट 3 का नामांकन सभी कॉलेज के द्वारा लिया जा रहा है . आप भी अपने कॉलेज जाकर पता करें . कि आपके कॉलेज में पार्ट 2 या पार्ट 3 का नामांकन हो रहा है, या फिर नहीं हो रहा है। बहुत सारे कॉलेज में नामांकन बंद होने वाला है तो जितना भी समय बचा हुआ है जल्दी से आपको नामांकन कर लीजिए अगर आपका नामांकन समय क्या भीतर नहीं हो पता है तो आपको विशेष घबराने की आवश्यकता नहीं है इसके लिए आगे भी आपको कुछ दिनों का मौका दिया जाएगा ।

 

 

इसलिए आप इस वेबसाइट का नाम याद रखें और यहां पर आकर के अपडेट चेक करते रहे सारे अपडेट आपको समय पर दिया जाता है ।  बस आप लोग अपडेट को देख नहीं पाते हैं। क्योंकि आप यहां पर आकर चेक नहीं करते रहते हैं। अब आप चेक करते रहें और जानकारी को प्राप्त करते रहें और किसी भी मौका से चुके नहीं पार्ट 2 का रिजल्ट नहीं आने के बाद भी नामांकन पार्ट 3 में लिया जा रहा है इसके लिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। पार्ट वन का भी रिजल्ट नहीं आया है फिर भी पार्ट 2 में नामांकन लिया जा रहा है। 

 

 

Join social Link

 

Teligram 1Teligram 2
WhatsApp 1 whatsapp 2 

 

 

 BA Bsc and Bcom results Part- 2 marksheet

 

जानकारी के लिए बताते चलें पार्ट वन और पार्ट 2 के रिजल्ट से पहले ही अगले सत्र में नामांकन प्रक्रिया सभी कॉलेज में लगभग शुरू कर दिया गया है ।  यूनिवर्सिटी का भी आदेश यही था। कि नामांकन प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाए ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई में दिक्कत ना आए इसी को देखते हुए पार्ट वन और पार्ट 2 के छात्र-छात्राओं का नामांकन अगली सत्र में लिया जा रहा है । रिजल्ट की बात की जाए तो रिजल्ट आप सभी का जल्द ही जारी होने वाला है । अक्टूबर के दूसरी सप्ताह में पार्ट 2 रिजल्ट जारी होगा । वही LNMU  पार्ट वन रिजल्ट 2022-25 नवंबर की पहले सप्ताह से दूसरी सप्ताह तक जारी कर दी जाएगी। यह जानकारी कोई ऑफिसर नोटिस से नहीं दिया गया है । बल्कि यह एक्सपर्ट के द्वारा बताया गया है और निश्चित रूप से नवंबर में ही पार्ट वन का रिजल्ट जारी किया जाएगा और अक्टूबर में पार्ट 2 का रिजल्ट 2021-24 जारी होगा ।

 

हालांकि लिंक अभी एक्टिव है, आप वहां पर जैसे क्लिक करेंगे आपके सामने नया पेज ओपन होगा जिसमें आपसे रोल नंबर मांगा जाएगा। इसे भरने के बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है क्लिक करने के बाद आपके सामने रिजल्ट नॉट फाउंड या नो रिकॉर्ड कब ऑप्शन देखने को मिलेगा । क्योंकि अभी रिजल्ट अपलोड नहीं हुआ है इसलिए आपका रिजल्ट चेक नहीं हो पा रहा है। 

 

 

Live cheking – Lnmu BA Bsc and Bcom Results 2023 

 

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा इससे पहले सत्र वाले का जिसका भी रिजल्ट जारी किया गया था वही लिंक अभी भी एक्टिव है जब आप पार्ट 2 रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमें आपको पार्ट 2 रिजल्ट का ही पेज ओपन हुआ जिसमें आपसे रोल नंबर मांगा जाएगा । जब आप रोल नंबर भरेंगे तो आपका रिजल्ट चेक नहीं हो पाएगा। कारण रिजल्ट अपलोड का काम अभी पूरा नहीं हुआ है इसी वजह से आपका रिजल्ट चेक नहीं हो पा रहा है इसी प्रकार पार्ट वन का भी लिंक एक्टिव है। लेकिन रिजल्ट अपलोड नहीं हुआ है । जिसकी वजह से आप चेक नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिए घबराने की आवश्यकता नहीं है । ऊपर व्हाट्सएप पर टेलीग्राम ग्रुप दिया गया है। उसमें ज्वाइन हो कर रहे हैं वहां से आपको सारी अपडेट और जानकारी समय पर मिलता रहेगा। 

 

Important Link-

 

Official Link-Click Here
Part 2 marksheetLink-1 Link- 2
Part- 1 marksheetLink-1 Link- 2
Online AdmissionClick Here
Home pageClick Here

 

 

Lnmu BA Bsc and Bcom एडमिशन ऑनलाइन requirment document

 

वही जानकारी के लिए बता दे –  अगर आप पार्ट 2 या पार्ट 3 में नामांकन लेना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको रोल नंबर की आवश्यकता होगी। रोल नंबर अगर आपको याद है तो आप आसानी से नामांकन ले पाएंगे राखी नामांकन प्रक्रिया सभी कॉलेज के अपने-अपने वेबसाइट से लिया जा रहा है इसलिए आप अपने कॉलेज के वेबसाइट को चेक करें, और वहीं से आप अपना नामांकन ऑनलाइन कारण यूनिवर्सिटी के वेबसाइट पर नामांकन प्रक्रिया नहीं हो रहा है । इस बात को भी ध्यान रखें। 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top