LNMU Part- 2 Exam- 2023 ।। Ba Bsc bcom Exam- form kab भराएगा
नमस्कार साथियों आप सभी का स्वागत है – इस पोस्ट में आज के इस पोस्ट में हम बात करेंगे- lnmu Part- 2 Exam- 2023
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी पार्ट 2 परीक्षा फॉर्म भरने के लिए मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा क्या शर्त रखी गई है ? जो विद्यार्थी पार्ट वन में offline परीक्षा फॉर्म भरे थे। वे सभी के लिए पार्ट 2 परीक्षा फॉर्म भरने के बीच एक शर्त रखा गया है। इस शर्त के तहत उन्हें पहले पार्ट वन में भरे exam फॉर्म मिथिला यूनिवर्सिटी के e-mail के माध्यम से उन्हें भेजना होगा? उसके बाद ही वह पार्ट 2 परीक्षा फॉर्म भर पाएंगे । अन्यथा नहीं भर पाएंगे । इससे संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी हम आपको बताएंगे ,तो आप पूरा जरूर पढ़े ।
Latest updates;- अभी अभी हुआ notification जारी 👇
LNMU Part- 2 Exam- 2021-24
Name of the Article | lnmu Part- 2 Exam- |
University name | lalit narayan mithila university darbhanga |
Course name | BA/Bsc/Bcom |
Session | 2021-24 |
Exam- Date | in September |
Lnmu official website | lnmu.ac.in |
Exam form | click Here |
Ba Bsc bcom Exam- form kab भराएगा
दोस्तों जनकारी को स्पष्ट तौर पर बता दे- तो जो छात्र मिथिला यूनिवर्सिटी में सत्र 2021 24 में है । वह सभी पार्ट वन में अगर ऑनलाइन फॉर्म भरे थे, तो उनके लिए कोई दिक्कत नहीं है । लेकिन जो विद्यार्थी ऑफलाइन फॉर्म भरे थे। उन्हें ऑफलाइन भरे गए फॉर्म का छाया प्रति, पंजीयन का छाया प्रति तथा आवेदन शुल्क की रसीद की छाया प्रति मिथिला यूनिवर्सिटी के ई-मेल पर भेजना होगा, तभी जाकर उनका पार्ट 2 एग्जाम फॉर्म भरा पाएगा । अन्यथा बाद में विद्यार्थी के पास ही जिम्मेदारी होगी, जो विद्यार्थी ऐसा नहीं करते ।
हालांकि ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा इसके संबंध में ऑफिशल नोटिफिकेशन भी जारी की गई है. जिसमें विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है. नोटिफिकेशन को पढ़ने के लिए नीचे देखें।
LNMU Part- 2 Registration कब होगा?
दोस्तों बता दे अगर आप पार्ट-2 में हैं, तो आपका registration कब होगा? बता दें रजिस्ट्रेशन के लिए मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा मौका मिलेगा या फिर नहीं मिलेगा। इसके संबंध में कोई जानकारी क्या है ?आपको हम बताने वाले हैं इसी पोस्ट में तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें।
आप लोग को बता दें। Lnmu Part- 1 मे ही registration हो चुका है। उसी रजिस्ट्रेशन से आपका greduation फाइनल होगा।
इसके लिए दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होती है। जो विद्यार्थी पार्ट-1 में रजिस्ट्रेशन नहीं कराए थे। उन्हें अब कभी मौका नहीं मिलने वाला है। अर्थात उनका सत्र पीछा हो जाएगा।
LNMU Part- 2 परीक्षा कब होगी
मिली जानकारी के अनुसार बता दे पार्ट 2 परीक्षा पार्ट वन परीक्षा के बाद ली जाएगी । इसके लिए लगभग सितंबर तक इंतजार करना होगा।
•• जुलाई-अगस्त तक lnmu Part- 1 session 2022-25 परीक्षा ली जाएगी ।
•• जिसके बाद पार्ट 2 की परीक्षा होगी. हालांकि मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा पार्ट वन पार्ट 2 परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है ।
• 29 मई को part-3 परीक्षा समाप्त हो रही है।
•• इसके बाद पार्ट वन परीक्षा फॉर्म भरा जाएग. जिसके तुरंत बाद पार्ट 2 परीक्षा फॉर्म भी भरा जाएगा ।
• पहले पार्ट वन वाले उम्मीदवारों की परीक्षा होगी ,उसके बाद पार्ट-2 वालों की परीक्षा होगी ।
LNMU Part- 1/2 प्रैक्टिकल कॉपी बनाना शुरू करें
वही बता दें जो विद्यार्थी अभी तक प्रैक्टिकल कॉपी नहीं बनाए हैं । वह सभी practical कॉपी बनाना शुरू कर दें। मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा पहले प्रैक्टिकल परीक्षा भी ली जा सकती है। उसके बाद लिखित परीक्षा इसके लिए अभी कोई वे जानकारी नहीं दी है पीछे ऐसा देखा गया पहले प्रैक्टिकल हुआ है उसके बाद लिखित इसलिए आप सभी विद्यार्थी कॉपी तैयार रखें साथ ही परीक्षा की तैयारी भी करके रखें ।
Name of practical subject | |
प्रैक्टिकल कॉपी कैसे लिखें | click Here |
LNMU Part- 2 Exam- center list
बताते चलें पार्ट वन में जो परीक्षा सेंटर रखा गया था वही पार्ट 2 में भी रहने वाला है .इसलिए परीक्षा सेंटर से संबंधित जानकारी यही है. परीक्षा सेंटर आपका वही रहने वाला है, जो पार्ट-1 में था।