LNMU Part- 2 Exam 2022 ।। स्नातक द्वितीय खंड 2017-20, 2018-21, 2019-22, 2020-23 के वैसे सभी छात्र/छात्रा परीक्षा फॉर्म भरे जिनका छूट गया था
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आपको हम बताने वाले हैं ,जो भी छात्र हैं ग्रेजुएशन पास नहीं कर चुके हैं यानी Part- 2 में आपका प्रमोटेड लग गया है या किसी कारणवश आप परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे, इसके लिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। अब महाविद्यालय की ओर से यह मौका दे दिया गया है । कोई भी सत्र के छात्र है, जो परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे। पिछले तीन चार साल पहले भी तो वह सभी के सभी अभी परीक्षा फॉर्म भर के परीक्षा पास कर सकते हैं । इसके लिए मौका दिया गया है।
LNMU Part- 2 Exam 2022 ।। स्नातक द्वितीय खंड 2017-20, 2018-21, 2019-22, 2020-23 के वैसे सभी छात्र/छात्रा परीक्षा फॉर्म भरे जिनका छूट गया था
बताते चलें इसके लिए महाविद्यालय पहले से भी छात्रों को बता चुके थे कि सभी छात्रों को मौका दिया जाएग। । स्नातक द्वितीय खंड 2017-20, 2018-21, 2019-22, 2020-23 के वैसे सभी छात्र/छात्रा किसी कारणवश परीक्षा फार्म नहीं भर पाए थे वैसे सभी स्टूडेंट्स दिनांक 01-12-2022 से 03-12-2022 तक अपने अपने महाविद्यालय में ऑफलाइन परीक्षा फार्म भरना सुनिश्चित करेंगे।
LNMU Part- 2 Exam 2022 ।। स्नातक द्वितीय खंड 2017-20, 2018-21, 2019-22, 2020-23 के वैसे सभी छात्र/छात्रा परीक्षा फॉर्म भरे जिनका छूट गया था
विश्वविद्यालय ज्ञापांक : XC / 18184-285/22 दिनांक 14.11.2022 के आलोक में एतद् द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि स्नातक द्वितीय खण्ड परीक्षा- 2022 में सम्मिलित होनेवाले सत्र 2017-20, 2018 21, 2019-22 एवं 2020-23 के वैसे छात्र / छात्राएँ जो किसी कारणवश परीक्षा प्रपत्र ऑनलाईन माध्यम से नहीं भर पायें हैं, उन छात्र / छात्राओं का परीक्षा प्रपत्र ऑफलाईन माध्यम से भरा जायेगा।
ऐसे छात्र / छात्रा विश्वविद्यालय वेबसाईट www.Inmu.ac.in अथवा ऑनलाईन पोर्टल के वेबसाईट से आवेदन प्रपत्र डाउनलोड कर उसे भरेंगे तथा आवश्यक कागजात संलग्न करते हुए सामान्य विलम्ब शुल्क (30-/ रू0 मात्र) के साथ दिनांक 01.12.2022 से 03.12.2022 तक अपने-अपने महाविद्यालय में जमा करेंगे भरे हुए आवेदन एवं अनुलग्नक की एक छाया प्रति भी अभ्यर्थी रखेंगे। अभ्यर्थी आवश्यक परीक्षा शुल्क महाविद्यालय में ही जमा करेंगे।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य को निदेशित किया जाता है कि ऐसे अभ्यर्थियों के आवेदन की सम्यक जाँच करते हुए आवश्यक परीक्षा शुल्क जमा करवाते हुए आवेदन की एक प्रति (छाया-प्रति प्रपत्र) महाविद्यालय के मुहर एवं हस्ताक्षर के साथ अभ्यर्थी को लौटाएँगे। दूसरी मूल प्रति परीक्षा शुल्क राशि के साथ अनिवार्य रूप से दिनांक 05.12.2022 को विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में हस्तगत करायेंगे। दिनांक 03.12.2022 को डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जयंती के अवसर पर अवकाश घोषित है। घोषित अवकाश के दिन भी परीक्षा प्रपत्र भराने की समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगें। परीक्षा 12.12.2022 से आरम्भ होनी है।
1. सभी अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या लग्ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर दरभंगा
2. कुलपति के निजी सचिव / प्रति-कुलपति / कुलसचिव / वित्तीय परामर्शी / वित्त पदाधिकारी / अध्यक्ष. छात्र- कल्याण / कुलानुशासक / विकास पदाधिकारी / परीक्षा नियंत्रक एवं उप परीक्षा नियंत्रक (प्रथम) के निजी सहायक, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा 3. कार्यालय अधीक्षक (परीक्षा) / प्रशाखा पदाधिकारी (परीक्षा लेखा ) / ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा।
4. प्रभारी पंजीयन शाखा / शुल्क संग्रह पटल / मुद्रण सामग्री भंडार / बजगृह / पूछताछ पटल / प्रमाण-पत्र शाखा, सभी सहायक प्रवेश-पत्र शाखा एवं संबंधित सहायक गोपनीय शाखा, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ
5. RMS., Lucknow. 6. विकास पदाधिकारी, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से अनुरोध है कि उक्त सूचना को
विश्वविद्यालय के वैवसाईड पर अपलोड कराने की कृपा करें।
Name of the article | UG-2 Exam form |
University Name | lnmu Dharbhanja |
Official Link- | click Here |
LNMU Part- 2 routine | click Here |
LNMU Part- 2 Admit card | click Here |
Join teligram | click Here |
LNMU Part- 2 Exam 2022
वही बता दी यह परीक्षा फॉर्म आपके कॉलेज से भराएगा इसके लिए आपको कॉलेज जाना पड़ेगा। लेकिन बता दें जिन छात्रों को ऐसा लगता है, की परीक्षा फॉर्म भरने के बाद भी हम पास नहीं कर पाएंगे, तो ऐसे छात्र छात्राओं के लिए गैस प्रश्न भी यहां पर उपलब्ध कराया जाता है । जहां से आप थोड़ा भी अगर पढ़ कर जाते हैं, तो आप पास कर सकते हैं। आसानी से वैसे भी महाविद्यालय अब किसी भी छात्रों को फेल करने के प्रयास में नहीं है , तो इसलिए आप लोग इस परीक्षा फॉर्म को निश्चित रूप से भरे अगर आपका छूट गया है, तो और परीक्षा को दें धन्यवाद ।