Lnmu Part- 2 Exam- 2021-24 ।। Ba Bsc Bcom Admit card परीक्षा तिथि घोषित

Lnmu Part- 2 Exam- 2021-24 ।। Ba Bsc Bcom Admit card परीक्षा तिथि घोषित

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है-  ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के एक नई और बड़ी अपडेट में । आज के इस अपडेट में हम लोग जानेंगे। 

 

 

Lnmu Part- 2 Exam– स्नातक द्वितीय खंड परीक्षा का तिथि कब घोषित की गई है। एडमिट कार्ड कब होगी जारी ?

पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में मिलेगी ।  तो इस पोस्ट को आप पूरा पढ़ें।

अगर यह पोस्ट आपके लिए हेल्प लगे तो। इसे आगे भी शेयर करना है।

जो विद्यार्थी अभी फॉर्म नहीं हो रहे हैं । Lnmu Part- 2 पार्ट 2 परीक्षा फॉर्म जल्द से जल्द भर ले। इसके लिए मौका आपको दिया गया है और वह मौका अब नजदीक आ चुका है जल्द से जल्द सभी विद्यार्थी परीक्षा फॉर्म को भर लेंगे। आगे की जानकारी में हम जरुर जानते हैं ।  एडमिट कार्ड कब होगा जारी और सारी जानकारी को पढ़ते हैं। 

 

 

Ba Bsc Bcom Admit card परीक्षा तिथि घोषित

 

दोस्तों आप सभी के जानकारी के लिए बता दें ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार 26 जून से परीक्षा होने की तिथि बताएं गई है हालांकि इसके संबंध में अभी तक परीक्षा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है।  जिससे कहा जा सकता है कि इससे रद्द भी किया जा सकता है।  क्योंकि मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा बार-बार ऐसा देखा गया है अभी कुछ दिन पहले lnmu Part- 3 परीक्षा समाप्त हुई है .

जिस में भी इसी तरह की घटना देखने को मिला, परीक्षा तिथि 17 अप्रैल से होना था। जिससे बढ़ा करके आगे कर दिया गया। उसे बढ़ा करके 2 जून से कर दिया गया था, जिसे बढ़ाकर फिर से आज 12 जून कर दिया गया और इस प्रकार   परीक्षा शेड्यूल यानी डेटशीट भी जारी किया गया था तब जाकर माना गया कि नहीं अब परीक्षा होगी और तब जाकर वार्षिक परीक्षा लिय गया था।

इसी प्रकार lnmu Part- 2 में भी अभी डेटशीट जारी नहीं किया गया है। इसलिए कहां जा रहा है। कि जो परीक्षा का डेट बताया गया है। 26 जून से इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है। 

 

 

Lnmu Part- 2 परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम डेट 6 जून जल्दी करें

दोस्तों आप सभी के जानकारी के लिए बता दें बहुत सारे ऐसे विद्यार्थी हैं।  जो अभी भी सोच रहे हैं ।  कि lnmu पार्ट 2 परीक्षा फॉर्म भरा रहा है या नहीं भरा रहा है । ऐसा सवाल हमें काफी व्हाट्सएप पर देखने को मिलता है ।  तो आपके जानकारी के लिए बता दूं।

परीक्षा तिथि 26 जून रखा गया है परीक्षा फॉर्म भरने तिथि  Samanya aavedan shulk ke sath 25 मई से 6 जून तक रखा गया है।  वही बता दें 7 जून से 10 जून तक विलंब शुल्क के साथ पार्ट 2 परीक्षा फॉर्म भरा जा सकता है।  

 

 

 

 

Ba/Bsc/ Bcom Part- 2 परीक्षा फॉर्म भरने में आ रही दिक्कतें तो यहां देखें

 

अगर पार्ट 2 परीक्षा फॉर्म भरने में ऑलरेडी समिति लिखा रहा है तो आप घबराइए नहीं पार्ट 2 part 1 admit card aap University Mein Jama kar denge to yah asuvidha khatm ho jayegi।  इसके अलावा पता नहीं जो विद्यार्थी सफलतापूर्वक परीक्षा फॉर्म भर लिए हैं।  वह सभी कॉलेज आ करके जमा कर देंगे। अगर कोई ऐसे विद्यार्थी हैं ।  जिसके भरने के बाद उस पर फोटो सिग्नेचर नहीं आया है ।  तो कॉलेज के HM or other सामने उस पर फोटो बाहर से चिपका दें – और सिग्नेचर करके जमा कर दो विशेष जानकारी चाहिए आप हमारे व्हाट्सएप टेलीग्राम से जुड़ सकते हैं। 

 

Our social media Link-

Teligram join Now
WhatsApp join Now
Latest news Click Here
Question group click Here

 

Lnmu Part- 2 Admit card इस दिन होगा जारी

आप सभी के जानकारी के लिए बता दें पार्ट 2 एडमिट कार्ड कब होगी जारी, तो जिस प्रकार से पीछे lalit narayan mithila university द्वारा एडमिट कार्ड जारी की जाती है ।  उस तरह से अगर बताया जाए, तो परीक्षा से 1 सप्ताह पहले यूनिवर्सिटी के द्वारा रिजल्ट जारी किया जाएगा ।

एडमिट कार्ड जारी करते ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करे सभी विद्यार्थी डाउनलोड करने के बाद आपको उस पर कॉलेज से सिग्नेचर मोहर लगाना होता है ।

जिसे आप अवश्य करवाना इसके अलावा आपको बता दें-  अगर एडमिट कार्ड में गलती देखा जाता है ।  तो उसे आप कॉलेज जाकर सुधार करवा सकते हैं ।

इस प्रकार  जैसे ही किसी भी तरह के अपडेट आती है । From lnmu के बारे में हम आपको सबसे पहले जानकारी देंगे। 

Lnmu Part- 1 Exam- overview

University name lalit narayan mithila university darbhanga
Course Name BA/Bsc/Bcom
Degree Name Ug ( greduation) 
Exam- date 26 june 2023
Admit card 20 june 2023
Apply now click Here

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top