LNMU Part- 2 BA/Bsc & Bcom practical Exam routine 2023
हेलो दोस्तों इस आर्टिकल में आप लोग जाने वाले हैं । मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक द्वितीय खंड प्रैक्टिकल परीक्षा का रूटिंग जारी कर दिया गया है। इस routine के अनुसार आपका परीक्षा कब किया जाना है, इसके लिए विधि व्यवस्था क्या रखा जाएगा या नहीं परीक्षा के लिए सेंटर भी बनाया जाएगा या फिर नहीं इस आर्टिकल में जानिए विस्तार से साथ ही प्रैक्टिकल एग्जाम का एडमिट कार्ड भी किया जाएगा जारी इसके संबंध में महाविद्यालय की ओर से क्या बताया गया है आगे जाने ।
LNMU teligram
LNMU Part- 2 BA/Bsc & Bcom practical Exam routine 2023
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय
Official notification
(परीक्षा विभाग)
अधिसूचना
एतद् द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि स्नातक द्वितीय खण्ड (सत्र: 2020-23) परीक्षा -2022 के प्रतिष्ठा / आनुषंगिक / सामान्य विषयों की प्रायोगिक / मौखिकी की परीक्षा अपने-अपने महाविद्यालय (गृह केन्द्र) में निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी।
क्र० सं०
प्रायोगिक परीक्षा के नाम
दिनांक
01.
| स्नातक द्वितीय खण्ड (प्रतिष्ठा)
15.01.2023 से 18.01.2023 तक
02 | स्नातक द्वितीय खण्ड (आनुषंगिक / सामान्य) सभी प्रधानाचार्य -सह- केन्द्राधीक्षक को निदेशानुसार उपर्युक्त परीक्षा संचालन हेतु निम्नलिखित दिशा
19.01.2023 से 25.01.2023 तक
निर्देश है :– 1. जिन महाविद्यालय में प्रायोगिक विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या 20 से कम है वैसे विषयों की प्रायोगिक / मौखिकी परीक्षा हेतु जिला मुख्यालय स्थित निम्नलिखित महाविद्यालयों को परीक्षा केन्द्र बनाया
गया है :-
जिला का नाम
महाविद्यालय का नाम
प्रायोगिक भौखिकी विषय का नाम
01.
1. वीमेन्स कॉलेज, समस्तीपुर
गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत एवं नाट्य 2. आर०एन०ए०आर० कॉलेज, समस्तीपुर “विज्ञान संकाय के सभी विषय एवं भूगोल
समस्तीपुर
1. एस0के0एम0 कॉलेज, बेगूसराय गृह विज्ञान, मनोविज्ञान, संगीत एवं नाट्य | विज्ञान संकाय के सभी विषय एवं भूगोल
02.
03.
04.
बेगूसराय
2. जी०डी० कॉलेज, बेगुसराय
मधुबनी 1. आर०के० कॉलेज, मधुबनी
सभी प्रायोगिक / मौखिकी विषय
दरभंगा 1. एम० एल०एस०एम० कॉलेज, दरभंगा सभी प्रायोगिक भौखिकी विषय
2. वैसे प्रधानाचार्य के लिए सूचनीय है कि आपके महाविद्यालय में जिन प्रायोगिक विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या 20 से कम है वे सूचना के माध्यम से परीक्षार्थी को जिलावार केन्द्रीकृत परीक्षा केन्द्र के विषय में निश्चित रूप से ससमय अवगत करायेंगे।
3. परीक्षा परिषद् के निर्णय के आलोक में प्रायोगिक / मौखिकी परीक्षाओं के संचालन हुत बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति संबंधित प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या अपने स्तर से करेंगे।
4. पूर्व की भाँति प्रायोगिक / मौखिकी परीक्षा का अंक विश्वविद्यालय द्वारा तैयार पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाईन भेजेंगे एवं उक्त परीक्षा के अंक-पत्रक की दो प्रति डाउनलोड कर एक प्रति अपने पास सुरक्षित रखेंगे और एक प्रति अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को प्रेषित करेंगे।
माननीय कुलपति महोदय के आदेश से,
1. प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या सह केन्द्राधीक्षक, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा क्षेत्राधीन सभी
अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालय, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा। 2. कुलपति के निजी सचिव / प्रति-कुलपति के निजी सहायक / कुलसचिव के निजी सहायक / वित्तीय परामर्शी / वित्त पदाधिकारी / अध्यक्ष, छात्र- कल्याण / कुलानुशासक ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय,
कामेश्वरनगर, दरभंगा । 3. कार्यालय अधीक्षक (परीक्षा) / प्रशाखा पदाधिकारी (परीक्षा लेखा), ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा।
4. प्रभारी पंजीयन शाखा / बज्रगृह / पूछताछ एवं संबंधित एजेंसी, गोपनीय शाखा, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ
5. विकास पदाधिकारी, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से अनुरोध है कि उक्त सूचना को विश्वविद्यालय के वेबसाईट पर अपलोड करने की कृपा करें।
LNMU Part- 2 Exam 2023;-
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक द्वितीय खंड का सैद्धांतिक परीक्षा लिया जा चुका है। इसका रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा। अगर आप रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको लिंक एक्टिव इस वेबसाइट पर ही मिलेगा जहां से आप मिथिला यूनिवर्सिटी का कोई भी रिजल्ट आसानी से और चुटकी में चेक कर सकते हैं इसके लिए केवल आपको रोल नंबर की आवश्यकता होगा वह भी यूनिवर्सिटी का रोल नंबर इसलिए आप लोग यूनिवर्सिटी का रोल नंबर याद ही कर लीजिए ताकि आगे भी जाता है तो आप इसे पुनः निकालेगा .
बेसब्री से कर रहे हैं रिजल्ट का इंतजार तो जानिए इस आएगा रिजल्ट
Session (2020-2023)
स्नातक खंड 2 परीक्षा Dec. 2022 को संपन्न हुआ जिसका परिणाम April 2023 को जारी किया जायेगा
स्नातक खंड 3 परीक्षा May 2023 को लिया जाएगा जिसका परिणाम July 2023 को जारी किया जायेगा
Session (2021-2024)
स्नातक खंड 1 परीक्षा Nov 2022 को लिया गया था जिसका परिणाम Feb. 2023 को जारी किया जायेगा
स्नातक खंड 2 परीक्षा June 2023 को लिया जाएगा जिसका परिणाम Aug. 2023 को जारी किया जायेगा
स्नातक खंड 3 परीक्षा March 2024 को लिया जाएगा जिसका परिणाम May 2024 को जारी किया जायेगा
Session (2022-2025)
स्नातक खंड 1 परीक्षा April 2023 को लिया जाएगा जिसका परिणाम May 2023 को जारी किया जायेगा
स्नातक खंड 2 परीक्षा May 2024 को लिया जाएगा जिसका परिणाम July 2024 को जारी किया जायेगा
स्नातक खंड 3 परीक्षा April 2025 को लिया जाएगा जिसका परिणाम June 2025 को जारी किया जायेगा।
LNMU Results marksheet
LNMU BA Marksheet | Link-1 |
LNMU Bsc Marksheet | Link-1 |
LNMU Bcom Marksheet | Link-1 |
LNMU official | Click Here |
LNMU teligram- Click Here