LNMU Part- 2 BA Bsc & b com Exam Date declared

LNMU Part- 2 BA Bsc & b com Exam Date declared

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आप जानेंगे मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक द्वितीय खंड का परीक्षा का तिथि घोषित कर दिया है। अगर आप भी  इंतजार कर रहे थे , तो अपने सत्र को लेकर तो अब आपका इंतजार समाप्त होता हुआ नजर आ रहा है। अर्थात परीक्षा का तिथि घोषित हो चुका है, परीक्षा कब से होना है। इसका रूटिंग क्या है ?परीक्षा किस आधार पर लिया जाना है? क्या इस बार चेंजिंग हुआ है, या फिर नहीं इन सभी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें साथ ही नीचे शेड्यूल भी दिया जाएगा। जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं । 

 

LNMU Part- 2 BA Bsc & b com Exam Date declared

नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक द्वितीय खंड का परीक्षा 12 दिसंबर से लिया जाना है। इसके लिए तिथि घोषित कर दिया गया है, अगर आपको पता नहीं था तो अब आपको जानकारी मिल चुका है इसके लिए आप परीक्षा की तैयारी में लग जाए क्योंकि 12 दिसंबर से आपका परीक्षा शुरू हो जाएगा इसके लिए जल्द ही यूनिवर्सिटी के द्वारा परीक्षा का रूटिंग शेड्यूल सहित अन्य जानकारी जारी किया जाएगा जैसे ही जारी किया जाता है यहां पर अपडेट किया जाएगा तो आप यहां पर आकर बार-बार चेक करते रहे और जानकारी प्राप्त करते रहें क्योंकि यह जानकारी आपके लिए बहुत ज्यादा इंर्पोटेंट होगा अर्थात महत्वपूर्ण होगा इसके लिए आप हमेशा तैयार रहें। 

 

बैठक में लिया गया फैसला 12 दिसंबर से शुरू होनी है पार्ट 2 परीक्षा

महाविद्यालय के बैठक में यह तय किया गया कि 12 दिसंबर से सभी पार्ट टू के छात्र छात्राओं का परीक्षा लिया जाना है। इसके लेकर जल्द ही रूटिंग और परीक्षा SHEDUAL जारी करने की बात भी कही गई है, छात्रों को यह ध्यान रखना चाहिए कि उन्हें तैयारी में आग लग जाना चाहिए क्योंकि परीक्षा हालात के अनुसार करी देखरेख में ले जाएगी. इसलिए परीक्षा की तैयारी भी उस तरह से होनी चाहिए।

 

अब परीक्षा में नहीं चलेगी चोरी

बताते चलें महाविद्यालय के द्वारा जिस तरह से परीक्षा लिया जा रहा है उसके अनुसार अब आपको चोरी करना संभव नहीं हो पाएगा अर्थात चोरी करते हुए पकड़ा ने पर आप को कड़ी से कड़ी सजा मिल सकती है क्योंकि पार्ट वन में जिस तरह से परीक्षा लिया जा रहा है उसी आधार पर पार्ट 2 में भी परीक्षा लिया जाएगा अगर आप तैयारी करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट का नाम याद रखें जहां पर प्रश्न पत्र दिया जाता है जहां से आप की तैयारी सहज हो सकता है।

 

एडमिट कार्ड कब होगा जारी

बताते चलें यदि परीक्षा तिथि घोषित कर दिया गया है, तो इसके लिए परीक्षा फॉर्म भी भरने का मौका दिया जाएगा। जो छात्र को छूट गया है, साथ ही एडमिट कार्ड भी जारी किया। जाएगा जल्द से जल्द इस दिन आपका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा । इसके इसके लिए तिथि भी बताया जाएगा।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए महाविद्यालय के द्वारा लिंक जारी किया जाएगा ।  जहां पर आप यूनिवर्सिटी रोल नंबर भरकर एडमिट कार्ड देख सकते हैं । इसके लिए पूरी प्रोसेस महाविद्यालय ऑफिशल नोटिफिकेशन से बताया जाएगा इसके लिए अब आपको कुछ ही दिनों का इंतजार करना चाहिए।

 

पार्ट 2 का एग्जाम फर्म भरने का डेट आ गया लेकिन कॉलेज में पार्ट 2 के एडमिशन का डेट नही निकला है

डिग्री पार्ट 2 परीक्षा फॉर्म के साथ साथ आरबी कॉलेज में डिग्री पार्ट 2 का एड्मिसन भी होगा।

 

LNMU Part- 2 Exam program

Article Typeuniversity updates
Article Namepart-2 Exam date
LNMU officialclick Here
Part- 2 routineclick Here
LNMU Exam SHEDUALClick Here
LNMU Part- 2  formclick Here
LNMU teligramjoin Now

 

 

स्नातक द्वितीय खण्ड प्रतिष्ठा / सामान्य / आनुषंगिक (सत्र: 2020-23 ) परीक्षा- 2022

एतद् द्वारा सभी संबंधित व्यक्तियों को सूचित किया जाता है कि जो परीक्षार्थी स्नातक प्रथम खण्ड में उत्तीर्ण या प्रोन्नत हो, उन्हें स्नातक द्वितीय खण्ड (सत्र 2020-23) के प्रतिष्ठा / आनुषंगिक / सामान्य विषयों की परीक्षा 2022 के लिए परीक्षा प्रपत्र एवं शुल्क विश्वविद्यालय वेबसाईट www.lnmu.ac.in पर ऑनलाईन के माध्यम से स्वीकार किये जायेंगे।

1. सामान्य शुल्क के साथ

2. सामान्य बिलम्ब शुल्क के साथ (30/-रू0) 3. परीक्षा की प्रस्तावित तिथि

15.11.2022 से 24.11.2022 तक 25.11.2022 से 30.11.2022 तक

12.12.2022

सभी छात्र / छात्राएँ On Line के माध्यम से भरे हुए परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि निकाल कर अपने-अपने महाविद्यालय में निश्चित रूप से जमा कर देंगे।

प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि छात्र/छात्राओं द्वारा जमा किये गये परीक्षा प्रपत्र की प्रिन्टेड प्रतिलिपि सहित एक समेकित सूची बना कर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि के दो दिनों के बाद अवश्य ही उपलब्ध करा देगें। साथ ही यदि छात्र / छात्राओं द्वारा परीक्षा प्रपत्र भरते समय पूर्व निर्धारित शुल्क से कम शुल्क जमा किया हो तो शेष शुल्क महाविद्यालय में जमा लेकर उसे रसीद देंगे और यदि प्रपत्र में किसी प्रकार की त्रुटि हो तो अपने स्तर से उसे सुधार कर विश्वविद्यालय को सूचित करेंगे।

 

1. सभी प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या अंगीभूत एवं सम्बद्ध महाविद्यालय, ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा।

2. कुलपति के निजी सचिव / प्रतिकुलपति के निजी सहायक / कुलसचिव के निजी सहायक / वित्तीय परामर्शी / वित्त पदाधिकारी / अध्यक्ष, छात्र-कल्याण / कुलानुशासक / विकास पदाधिकारी / परीक्षा नियंत्रक एवं उप-परीक्षा नियंत्रक (प्रथम), ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर, दरभंगा।

3. कार्यालय अधीक्षक (परीक्षा) / प्रशाखा पदाधिकारी (परीक्षा लेखा) / ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा। 4. प्रभारी पंजीयन शाखा / शुल्क संग्रह पटल / मुद्रण सामग्री भंडार / बज्रगृह / पूछताछ पटल / प्रमाण-पत्र शाखा, सभी सहायक प्रवेश पत्र शाखा एवं संबंधित सहायक, गोपनीय शाखा, ल० ना० मिथिला विश्वविद्यालय, कामेश्वरनगर दरभंगा को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यार्थ

5. RMS, Lucknow को इस आशय के साथ कि वे दिनांक 15.11.2022 से विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.lnmu.ac.in पर परीक्षा प्रपत्र का प्रारूप उपलब्ध करा दें।

6. विकास पदाधिकारी ल०ना० मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा से अनुरोध है कि उक्त सूचना को विश्वविद्यालय के बेवसाईड पर अपलोड करने की कृपा करें।

 

 

66
Created on By Madhav Ncert Classes

Class -10th Biology Test जैव प्रक्रम और नियंत्रण एवं समन्वय

1 / 22

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

2 / 22

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

3 / 22

ग्रहणी भाग है

4 / 22

अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?

 

5 / 22

तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंघ पाये जाते हैं?

 

6 / 22

किस प्रकार के श्वसन में अधिक ऊर्जा निकलती है?

 

7 / 22

स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

8 / 22

रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है?

 

 

9 / 22

इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

 

10 / 22

वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

 

11 / 22

शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

 

 

12 / 22

तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

 

13 / 22

बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?

 

14 / 22

दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

 

15 / 22

निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

 

16 / 22

वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-

 

17 / 22

वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

18 / 22

भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

 

19 / 22

मानव में डायलिसिस थैली है-

 

20 / 22

ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

 

21 / 22

इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?

 

22 / 22

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

Your score is

The average score is 53%

0%

 

 

0 votes, 0 avg
54
Created on By Madhav Ncert Classes

Uncategorized

Inter(I.A) Geography- Test चैप्टर-1-5 तक important

Inter(I.A) Geography- Test चैप्टर-1-5 तक important

1 / 20

निम्नलिखित में कौन-सा देश विकासशील हैं ?

 

2 / 20

इनमें से कौन मानव विकास का स्तम्भ है ?

 

3 / 20

पुर्तगालियों ने कहा अपना केंद्र बनाया ?

 

4 / 20

निम्न में से कौन-सी एकल कृषि नहीं हैन ?

 

5 / 20

निम्नलिखित में से कौन-सी रोपण फसल नहीं है ?

 

6 / 20

अनामी दल के संस्थापक कौन थे?

 

7 / 20

हिन्द चीन मे कौन सा देश नहीं आता है?

8 / 20

प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है ?

 

9 / 20

मानव भूगोल का जनक किसे कहा जाता है ?

 

10 / 20

निम्नलिखित में से किस क्षेत्र में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत सबसे कम है ?

 

11 / 20

किस फसल की खेती पहाड़ी ढालों पर ही की जाती है ?

 

12 / 20

गेहूँ की खेती के आदर्श तापमान कितना होना चाहिए ?

 

13 / 20

रबर का सबसे बड़ा निर्यातक देश कौन है ?

 

14 / 20

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

15 / 20

सहकारी कृषि अधिक सफल रही है ?

 

16 / 20

अकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?

 

17 / 20

जेनेवा समझौता कब हुआ था?

 

18 / 20

निम्नलिखित में कौन-सा देश उच्च मानव विकास वाला नहीं है ?

 

19 / 20

. निम्नलिखित में से कौन मानव की मूल आवश्यकता से संबंधित नहीं हैं ?

 

20 / 20

जनसंख्या वृद्धि दर सर्वाधिक है ?

 

Madhav ncert classes By- madhav sir

Your score is

The average score is 50%

0%

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *