LNMU Part- 1 spot Admission 2022-25 ।। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्पॉट एडमिशन शुरू सीट सीमित है जल्दी करें
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, जो भी छात्र इंटर पास कर चुके हैं। और वह यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। लेकिन किसी कारणवश उनका नाम किसी भी लिस्ट में नहीं आया ,जिससे वह नामांकन नहीं ले पाया तो, अब वह नामांकन ले पाएंगे। इसके लिए महाविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। स्पॉट के तहत ,वह जिस भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहता है। वहां के सीट खाली होगा वहां से वह नामांकन ले पाएगा। आगे समझे इसकी पूरी प्रक्रिया को
LNMU Part- 1 spot Admission 2022-25 ।। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्पॉट एडमिशन शुरू सीट सीमित है जल्दी करें
स्नातक डिग्री पार्ट वन सत्र 2022-25 स्पॉट नामांकन की तिथि जारी कर दी गई है। तीसरी सूची जारी नहीं की जायेगी जिन छात्र छत्राओं का प्रथम द्वितीय सूची में नाम नहीं आया है वे सभी छात्र छत्राओं स्पॉट नामांकन के तहत नामांकन ले सकते है या जिन छात्र छत्राओं ने ऑनलाइन नहीं किये है। वे सभी छात्र छत्राओं इतिहास, हिंदी, एवं जन्तु विज्ञान विषय छोड़ कर अन्य सभी विषय में ऑनलाइन दिनांक 17.10.2022 से 20.10.2022 तक करा कर बची हुई सीटों पर नामांकन ले सकते है। स्पॉट नामांकन की तिथि दिनांक 17.10.2022 से 22.10.2022 तक है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्पॉट नामांकन लिया जायेगा।
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार समझे पूरी प्रक्रिया को;-स्नातक प्रथम खण्ड कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा / सामान्य) सत्र 2022-25 में ऑनलाईन आवेदन किये हुए छात्र / छात्राओं का महाविद्यालय स्तर पर स्पॉट नामांकन (Spot Admission Process) के तहत नामांकन के संबंध में।
महाशय / महाशया, उपर्युक्त विषयक सूचित करना है कि स्नातक प्रथम खण्ड कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा / सामान्य ) सत्र 2022-25 में नामांकन हेतु प्रथम एवं द्वितीय चयन सूची जारी की गई थी। द्वितीय चयन सूची के आधार पर नामांकित विद्यार्थी के Updation के बाद विभिन्न महाविद्यालयों के विभिन्न विषय में जो सीट रिक्त रह गई है, उन सीटों के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की प्रक्रिया के तहत 22 अक्टूबर तक संबंधित महाविद्यालय में नामांकन होगा। स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु वैसे विद्यार्थी जिनका चयन प्रथम एवं द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) में भी नहीं हुआ है अथवा वैसे विद्यार्थी जिन्होंने चयन होने के पश्चात भी नामांकन नहीं लिया था, वैसे सभी छात्र / छात्रा दिनांक – 17.10.2022 से 22.10.2022 के बीच स्पॉट नामांकन (Spot Admission) प्रक्रिया के तहत रिक्त सीटों पर सम्बन्धित महाविद्यालय सीधे नामांकन लेंगे। इन रिक्त सीटों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कोई सूची जारी नहीं की जायेगी। इस प्रक्रिया के तहत ऑनलाईन आवेदन किये छात्र / छात्रायें हीं नामांकन करा सकते हैं जो छात्र / छात्रा पूर्व में नामांकन ले चुके हैं वे अब (Spot Admission) प्रक्रिया के तहत पुनः नामांकन के योग्य नहीं होंगे।
Article Name | University updates |
LNMU Part- 1*2*3 रिजल्ट | Link-1 Link- 2 Link- 3 |
LNMU teligram | Click Here |
LNMU official | Click Here |
LNMU Exam form | Click Here |
LNMU Part- 1/2/3 Exam✅ फॉर्म;–जिन विषयों में सीट रिक्त है उन सीटों को अनारक्षित मानते हुए सभी कोटि के अभ्यर्थियों का नामांकन इन शेष बचे सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। नामांकन “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर होगा। इस प्रक्रिया के तहत नामांकित छात्र / छात्राओं का प्रति-दिन Update अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाना है। किसी भी छात्र / छात्रा का विषय परिवर्तन कर नामांकन इस प्रक्रिया के तहत प्रधानाचार्य नहीं लेंगे।
ऑनलाईन आवेदन से वंचित छात्र / छात्राओं को इन तीन विषय यथा- इतिहास, हिन्दी एवं जन्तु विज्ञान विषय में छोड़कर अन्य सभी विषय में ऑनलाईन आवेदन दिनांक 17.10.2022 से 20.10.2022 तक कर सकते है। आवेदन करने के उपरान्त जिस महाविद्यालय में सीट रिक्त है, उन महाविद्यालय में दिनांक 17.102022 से 22.10.2022 तक (Spot Admission ) नामांकन करा सकते है। ऐसे आवेदित छात्र / छात्राओं का अलग से कोई चयन सूची जारी नहीं किया जायेगा।
प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या से अनुरोध है कि अपने-अपने महाविद्यालयों कि विषयवार रिक्त सीटों की सूचना सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करें ताकि छात्रों को नामांकन हेतु विभिन्न महाविद्यालयों का अनावश्यक चक्कर ना लगाना पड़े कागजातों की जाँचोपरान्त हीं उन अभ्यर्थियों का नामांकन