LNMU Part- 1 spot Admission 2022-25 ।। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्पॉट एडमिशन शुरू सीट सीमित है जल्दी करें

LNMU Part- 1 spot Admission 2022-25 ।। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्पॉट एडमिशन शुरू सीट सीमित है जल्दी करें

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं, जो भी छात्र इंटर पास कर चुके हैं। और वह यूनिवर्सिटी में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। लेकिन किसी कारणवश उनका नाम किसी भी लिस्ट में नहीं आया ,जिससे वह नामांकन नहीं ले पाया तो, अब वह नामांकन ले पाएंगे। इसके लिए महाविद्यालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। स्पॉट के तहत ,वह जिस भी कॉलेज  में  एडमिशन लेना चाहता है। वहां के सीट खाली होगा वहां से वह नामांकन ले पाएगा। आगे समझे इसकी पूरी प्रक्रिया को

 

 

LNMU Part- 1 spot Admission 2022-25 ।। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्पॉट एडमिशन शुरू सीट सीमित है जल्दी करें

स्नातक डिग्री पार्ट वन सत्र 2022-25 स्पॉट नामांकन की तिथि जारी कर दी गई है। तीसरी सूची जारी नहीं की जायेगी जिन छात्र छत्राओं का प्रथम द्वितीय सूची में नाम नहीं आया है वे सभी छात्र छत्राओं स्पॉट नामांकन के तहत नामांकन ले सकते है या जिन छात्र छत्राओं ने ऑनलाइन नहीं किये है। वे सभी छात्र छत्राओं इतिहास, हिंदी, एवं जन्तु विज्ञान विषय छोड़ कर अन्य सभी विषय में ऑनलाइन दिनांक 17.10.2022 से 20.10.2022 तक करा कर बची हुई सीटों पर नामांकन ले सकते है। स्पॉट नामांकन की तिथि दिनांक 17.10.2022 से 22.10.2022 तक है। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर स्पॉट नामांकन लिया जायेगा।

 

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार समझे पूरी प्रक्रिया को;-स्नातक प्रथम खण्ड कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा / सामान्य) सत्र 2022-25 में ऑनलाईन आवेदन किये हुए छात्र / छात्राओं का महाविद्यालय स्तर पर स्पॉट नामांकन (Spot Admission Process) के तहत नामांकन के संबंध में।

महाशय / महाशया, उपर्युक्त विषयक सूचित करना है कि स्नातक प्रथम खण्ड कला, विज्ञान एवं वाणिज्य (प्रतिष्ठा / सामान्य ) सत्र 2022-25 में नामांकन हेतु प्रथम एवं द्वितीय चयन सूची जारी की गई थी। द्वितीय चयन सूची के आधार पर नामांकित विद्यार्थी के Updation के बाद विभिन्न महाविद्यालयों के विभिन्न विषय में जो सीट रिक्त रह गई है, उन सीटों के लिये स्पॉट नामांकन (Spot Admission) की प्रक्रिया के तहत 22 अक्टूबर तक संबंधित महाविद्यालय में नामांकन होगा। स्पॉट नामांकन (Spot Admission) हेतु वैसे विद्यार्थी जिनका चयन प्रथम एवं द्वितीय चयन सूची (Second Selection List) में भी नहीं हुआ है अथवा वैसे विद्यार्थी जिन्होंने चयन होने के पश्चात भी नामांकन नहीं लिया था, वैसे सभी छात्र / छात्रा दिनांक – 17.10.2022 से 22.10.2022 के बीच स्पॉट नामांकन (Spot Admission) प्रक्रिया के तहत रिक्त सीटों पर सम्बन्धित महाविद्यालय सीधे नामांकन लेंगे। इन रिक्त सीटों के लिए विश्वविद्यालय द्वारा कोई सूची जारी नहीं की जायेगी। इस प्रक्रिया के तहत ऑनलाईन आवेदन किये छात्र / छात्रायें हीं नामांकन करा सकते हैं जो छात्र / छात्रा पूर्व में नामांकन ले चुके हैं वे अब (Spot Admission) प्रक्रिया के तहत पुनः नामांकन के योग्य नहीं होंगे।

 

Article NameUniversity updates
LNMU Part- 1*2*3 रिजल्टLink-1 Link- 2 Link- 3
LNMU teligramClick Here
LNMU officialClick Here
LNMU Exam formClick Here

 

LNMU Part- 1/2/3 Exam✅ फॉर्म;जिन विषयों में सीट रिक्त है उन सीटों को अनारक्षित मानते हुए सभी कोटि के अभ्यर्थियों का नामांकन इन शेष बचे सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। नामांकन “पहले आओ पहले पाओ” के आधार पर होगा। इस प्रक्रिया के तहत नामांकित छात्र / छात्राओं का प्रति-दिन Update अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाना है। किसी भी छात्र / छात्रा का विषय परिवर्तन कर नामांकन इस प्रक्रिया के तहत प्रधानाचार्य नहीं लेंगे।

ऑनलाईन आवेदन से वंचित छात्र / छात्राओं को इन तीन विषय यथा- इतिहास, हिन्दी एवं जन्तु विज्ञान विषय में छोड़कर अन्य सभी विषय में ऑनलाईन आवेदन दिनांक 17.10.2022 से 20.10.2022 तक कर सकते है। आवेदन करने के उपरान्त जिस महाविद्यालय में सीट रिक्त है, उन महाविद्यालय में दिनांक 17.102022 से 22.10.2022 तक (Spot Admission ) नामांकन करा सकते है। ऐसे आवेदित छात्र / छात्राओं का अलग से कोई चयन सूची जारी नहीं किया जायेगा।

प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या से अनुरोध है कि अपने-अपने महाविद्यालयों कि विषयवार रिक्त सीटों की सूचना सूचना पट्ट पर प्रदर्शित करें ताकि छात्रों को नामांकन हेतु विभिन्न महाविद्यालयों का अनावश्यक चक्कर ना लगाना पड़े कागजातों की जाँचोपरान्त हीं उन अभ्यर्थियों का नामांकन

 

78
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12 Biology Test Or Quiz chapter- वंशागति और विभिनता का सिद्धांत

1 / 30

मेंडल ने चयन किया

 

2 / 30

युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

 

3 / 30

द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है:

4 / 30

कैंसर का कारक है:

 

5 / 30

इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

 

6 / 30

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं-

7 / 30

गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

 

8 / 30

डाउन सिंड्रोम है

 

9 / 30

.एक बिन्दु उत्परिवर्तन है :

 

10 / 30

हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

 

11 / 30

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

12 / 30

हिस्टामिन संबंधित है :

13 / 30

क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

 

14 / 30

मेंडल के स्वतंत्र अपव्यूहन (law of segregation) महत्त्वपूर्ण है :

 

15 / 30

वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है

16 / 30

पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है

 

17 / 30

क्रिसमस रोग’ का दूसरा नाम है

 

18 / 30

यदि माता का रक्त समूह ‘O’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘O’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

 

19 / 30

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

20 / 30

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

21 / 30

मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

22 / 30

मेंडल ने प्रस्तावित किया :

 

23 / 30

इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

 

24 / 30

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

25 / 30

क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

 

26 / 30

उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

 

27 / 30

मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

 

28 / 30

मानव रुधिर AB वर्ग में

 

29 / 30

हँसियाकर रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है।

 

30 / 30

रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

 

Madhav ncert classes by- maDHAV sir

Your score is

The average score is 38%

0%

 

 

 

389
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 science bQuiz

1 / 10

निम्न में से कौन अधातु है ?

2 / 10

कौन विद्युत का सर्वोत्तम सुचालक है ?

3 / 10

निम्नलिखित में से किसे चाकू से काटा जा सकता है ?

4 / 10

निम्न में से कौन आयनिक यौगिक है ?

5 / 10

बॉक्साइट निम्नलिखित में से किस धातु का मुख्य अयस्क है ?

6 / 10

शुद्ध सोना को व्यक्त किया जाता है ?

7 / 10

अमलगम एक मिश्रधातु है जिसमें एक धातु हमेशा रहता है –

8 / 10

निम्न में से कौन-सा पदार्थ ऑक्सीजन से संयोग नहीं करता है ?

9 / 10

पीतल है-

10 / 10

 

निम्नांकित में कौन उपधातु है ?

 

Your score is

The average score is 57%

0%

 

 

0 votes, 0 avg
39
Created on By Madhav Ncert Classes

Physics 12th Test important Question विद्युत आवेश तथा क्षेत्र

1 / 23

यदि गोले पर आवेश 10μC हो, तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है

 

2 / 23

कच्चा लोहा (Pig Iron) में कौन-सा तत्त्व अत्यधिक मात्रा में अशुद्धि के रूप में उपस्थित रहता है ?

 

3 / 23

जब कोई वस्तु ऋणावेशित हो जाती है तो इसका द्रव्यमान क्या होता है।

 

4 / 23

विद्युत् द्वि-ध्रुव आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है।

 

5 / 23

किसी वस्तु पर आवेश की न्यूनतम मात्रा कम नहीं हो सकती है

 

6 / 23

डिबाई मात्रक है –

 

7 / 23

किसी आवेशित खोखले गोलाकार चालक के भीतर विद्युतीय तीव्रता का मान होता है –

 

8 / 23

 

एक आवेशित चालक का क्षेत्र आवेश घनत्व σ है। इसके पास विद्युत क्षेत्र का मान होता है

 

9 / 23

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

10 / 23

किसी वस्तु पर आवेश का कारण है।

 

11 / 23

सदैव मुक्त अवस्था में मिलनेवाली धातु है:

 

12 / 23

किसी आवेशित समतल चादर के नजदीक विद्युत् तीव्रता E का मान होता है –

 

13 / 23

विद्युत आवेश का क्वांटम e.s.u.मात्रक में होता है

 

14 / 23

एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है

 

15 / 23

साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है तो उसकी त्रिज्या –

 

16 / 23

स्थिर विधुतीय क्षेत्र होता है

 

17 / 23

विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता (Electric field intensity) का मात्रक होता है –

 

18 / 23

निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है ?

 

19 / 23

विद्युतीय क्षेत्र का विमीय सूत्र है

 

20 / 23

विद्युतशीलता (x) का मात्रक होता है –

 

21 / 23

जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान –

 

22 / 23

दो वैद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को किस कोण पर काटती हैं ?

 

23 / 23

एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता

 

Madhav sir preparing your result.

Your score is

The average score is 44%

0%

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top