LNMU Part- 1 BA Bsc Results 2022-25 Declare ;- स्नातक पार्ट 1 आर्ट्स साइंस रिजल्ट यहां से चेक करें
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक पार्ट वन रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। इसे आप लोग कैसे चेक कर सकते हैं? अपने मोबाइल फोन से इसका मार्कशीट कैसे डाउनलोड करना है ? पूरी जानकारी आज इस पोस्ट में आपको दी जाएगी । अगर आप LNMU Part- 1 2022-25 स्नातक पार्ट वन के छात्र-छात्राएं हैं । तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े । आप सभी ने लंबे समय से अपने परिणामों को लेकर इंतजार कर रहे थे। तो अब आपका परिणाम घोषित कर दिया गया है । इसे चेक करने के लिए आपको LNMU Part- 1 Results University Roll Number यूनिवर्सिटी द्वारा प्रधान रोल नंबर की आवश्यकता होगी । इसे भरने के बाद ही आप अपना परिणाम देख पाएंगे। अगर आप मार्कशीट के साथ अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं, और डाउनलोड करना चाहते हैं ।तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत बड़ी काम का है।
Lalit Narayan Mithila University Part- 1 Results Highlights
University Name | Lalit Narayan Mithila University Darbhanga (LNMU) |
Name of the Tital | LNMU Part- 1 Results |
Session | 2022-25 |
Course Name | BA/Bsc/Bcom ( 3 years Courses) |
Part- 1 Results | Declared |
Bcom Part- 1 Marksheet | 12 January |
BA Bsc Results | Declared Today |
Official Notice | Download |
Official Website | lnmu.ac.in |
यूनिवर्सिटी अपडेट एवं अन्य किसी भी प्रकार के अपडेट के लिए इस ग्रुप से अवश्य जुड़े ,जो नीचे दिया गया है ।इस ग्रुप में आपको नोटिस के माध्यम से सही विश्लेषण के साथ सभी जानकारी आते ही तुरंत दिया जाएगा ।
Teligram | Join Now |
Join Now |
LNMU Part- 1 Exam- 2022-25 Date
दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता दे- स्नातक पार्ट वन परीक्षा 4 अगस्त से 31 अगस्त तक लिया गया था। जिसे लगभग अब 4 से 5 महीने हो रहा है। लेकिन यूनिवर्सिटी के द्वारा (Lnmu Part- 1 BA Bsc and Bcom Results) का परिणाम अभी तक घोषित नहीं किया गया है । परीक्षा नियंत्रक आनंद मोहन मिश्रा महोदय के माध्यम से बताया गया ।जनवरी माह में परिणाम घोषित कर दी जाएगी। जिसमें LNMU Part 1 Bcom Marksheet Results Declared वाणिज्य संकाय का परिणाम घोषित कर दिया गया है। बाकी साइंस और आर्ट संकाय का परिणाम अभी तक घोषित नहीं की गई है । आंखें यूनिवर्सिटी के दौरान इन दोनों संकाई वाले छात्र-छात्राओं का परिणाम कब तक घोषित करेंगे। अर्थात आर्ट और साइंस का परिणाम कब तक घोषित होगा पूरी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार से आपको दिया गया है। साथ ही साथ परिणाम आप कैसे चेक कर सकेंगे?इसके भी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप समझाइए।
स्नातक पार्ट 1 आर्ट्स साइंस रिजल्ट यहां से चेक करें
आप सभी के जानकारी के लिए बता दें- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा LNMU Part- 1 Results 2024 स्नातक पार्ट वन वाणिज्य संख्या का परिणाम 12 जनवरी को ही घोषित कर दिए । इसके तहत परीक्षा नियंत्रक आनंद मोहन मिश्रा सर के माध्यम से बताया गया। LNMU Part 1 BA and Bsc Results स्नातक पार्ट वन परिणाम इसी माह घोषित होगा, जो घोषित होना शुरू हो चुका है । पार्ट वन परिणाम 12 जनवरी को घोषित किया गया आर्ट और साइंस परिणाम और जिसे घोषित करने के लिए लेकर परीक्षा उप नियंत्रक मनोज कुमार के माध्यम से बताया गया।
LNMU Part- 1 Session 2022-25 Arts and Science Results स्नातक आर्ट और साइंस का रिजल्ट भी बहुत जल्द घोषित कर दी जाएगी। इसके बारे में अभी ताजा अपडेट आया है। कब होगा जारी? उसके बारे में बताया गया है . जनवरी माह के चौथी सप्ताह में दोनों संकाय का परिणाम घोषित कर दी जाएगी। इसके लेकर विद्यार्थी घबराहट में रिजल्ट घोषित हो सकते हैं। सबसे पहले यहां से आपको बता दी जाएगी । ऐसा परीक्षा नियंत्रक के माध्यम से बताया गया।
1st Semester Practical Subject – MJC , MIC, IDC, Practical क्या होता है?
How to Check Part- 1 Marksheet Results 2024
यदि आप पार्ट वन के परीक्षार्थी हैं, और अपना परिणाम चेक करना चाहते हैं। आप चाहते हैं। मार्कशीट के साथ अपना रिजल्ट इसके लिए
सबसे पहले ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए। जिसका लिंक नीचे तालिका में दिया गया है।
जैसे आप लिंक पर क्लिक करेंगे। आपका सामने एक नया पेज ओपन होगा ।
अब आपको ऑनलाइन पोर्टल में क्लिक करना है । जैसे आप ऑनलाइन पोर्टल पर क्लिक करेंगे ।
आपका समय नया पेज ओपन होगा। इसमें आप देखेंगे( Lnmu Part 1 Result 2022-25) पार्ट वन रिजल्ट के लिए लिंक दिया गया है। जिस पर सेशन भी दर्शाया गया है।
उसी पर आपको क्लिक करना है, जैसे वहां पर आप क्लिक करेंगे ।
आपके सामने नया पेज ओपन होगा।
जिसमें आपसे यूनिवर्सिटी रोल नंबर मांगा जाएगा। यूनिवर्सिटी रोल नंबर भरने के बाद आप जैसे ही सर्च बटन पर क्लिक करेंगे ।
मार्कशीट के साथ आपका परिणाम आपके स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा ।
आप चाहे तो इसका स्क्रीनशॉट या प्रिंट आउट करके भविष्य के लिए इसे समर्थ रख सकते हैं।
Important Link-
Official website | Click Here |
Part- 1 Marksheet Results | Link-1 |
BCom Part- 1 Marksheet | Link-1 |
BA Part- 1 Marksheet Results | Link-1 |
Bsc Part- 1 Marksheet Results | Link-1 |
Home page | MNC Classes |
LNMU Part-1 Results Correction kaise kare
वही आप सभी के जानकारी के लिए बता दें – यदि आपका रिजल्ट पेंडिंग में है या आपके रिजल्ट में त्रुटि आ गई है । तो इसे आप कैसे सुधार करवा सकते हैं? इसके लिए आपको यूनिवर्सिटी के पास एक आवेदन पत्र लिखना होगा ।आवेदन पत्र कैसे लिखना है। इसकी जानकारी विस्तार से आप इस पोस्ट में समझ सकते हैं।
आवेदन पत्र नीचे दिया गया है। इसमें केवल आपको कुछ common जानकारी भरना होगा, और फिर इसे कॉलेज से सिग्नेचर मोहर कराकर आप डायरेक्ट यूनिवर्सिटी जाकर भी अपना परिणाम सुधार करवा सकते हैं ।या चाहे तो कॉलेज स्तर से भी इसे सुधार करवा सकते हैं ।
इसके लिए आपको पहले आवेदन पत्र का एक प्रिंट आप निकाल करके जो भी जानकारी से मांगा जाता है।
उसे भर देना है। भरने के बाद आपको कॉलेज में जमा कर देना है। फिर आपका रिजल्ट कुछ सप्ताह में सुधार होकर जारी कर दिया जाएगा पूरे बिहार में वाणिज्य संख्या के लगभग 3000 छात्र छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग में जा चुका है ।जिसका मुख्य कारण रोल नंबर गलती भरना बताया गया।