Lnmu Part- 1 Admit घोषित 2022-25 ।। BA Bsc and Bcom Part- 1 Admit card download direct Link-
हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी के ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के एक नए आर्टिकल में अभी के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं। पार्ट वन एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है। अभी अभी मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। लेकिन एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में सर्वर सही से काम नहीं कर रहा है । अर्थात
वेबसाइट काफी स्लो चल रहा है। जिसके कारण part- 1 Admit card download नहीं हो पा रहा है । तो अभी डायरेक्ट लिंक के मदद से आप अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं । एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद काफी विद्यार्थियों का एडमिट कर गलती आ रहा है । तो इसका सलूशन यानी इसका समाधान क्या है? इसकी पूरी जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी। तो पोस्ट को बारीक से पूरा पढ़ें।
वैसे जानकारी के तौर पर बता दें- lnmu Part- 1 पार्ट वन परीक्षा 4 अगस्त से शुरू हो रहा है । जो 31 अगस्त तक चलने वाली है । 4 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक ऑनर्स पेपर का परीक्षा होना है। जबकि 11 अगस्त से लेकर 31 अगस्त तक सब्सिडरी विषय का परीक्षा लिया जाना है।
BA Bsc and Bcom Part- 1 Admit card download direct Link-
जानकारी के लिए बता दें- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा अभी-अभी पार्ट वन एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है । एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए यूनिक आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होती है ।
यदि आप यूनिक आईडी भूल चुके हैं तो अप्लीकेशन आईडी भी भरकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर इस दोनों में से दोनों चीज आप भूल चुके हैं । तो आपको क्या करना है?
इसके लिए आपको जो ईमेल नामांकन के समय आप ने दिए थे । उस ईमेल को चेक करें। जो मोबाइल नंबर आप दिए थे। उस मोबाइल नंबर को चेक करें।
उसी में यूनिक आईडी दिया गया होगा । वहीं से आप यूनिक आईडी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा यूनिवर्सिटी के द्वारा मोबाइल नंबर की मदद से यूनिक आईडी प्राप्त करने का प्रोसेस भी जल्द ही दिया जाएगा । जिसके बाद आप सभी का प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगा।
Lnmu Part- 1 Admit card download kaise kare
बताते चलें यदि आप lnmu Part- 1 पार्ट वन के छात्र हैं, और एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाह रहे हैं। तो इसके लिए आपको यूनिक आईडी और मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी । इससे पिछले वर्ष रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड हुआ था लेकिन इस बार आपको एप्लीकेशन आईडी या यूनिक आईडी देना होगा ।
इसके साथ ही जो मोबाइल नंबर आपने ऑनलाइन आवेदन करते समय अर्थात नामांकन के समय दिए थे। वही मोबाइल नंबर आपको देना होगा।
जिसके बाद आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है।
Lnmu Part- 1 Admit card download करने के बाद कॉलेज से उस पर सिग्नेचर मोहर लगाना अनिवार्य है। अर्थात college से सिग्नेचर मोहर करा कर ही । परीक्षा सेंटर पर पहुंचे । वैसे कॉलेज में 1 अगस्त से एडमिट कार्ड पर singnature मोहर लगाना शुरू हो जाएगा।
Lnmu Part- 1 Admit card download step by step process
अगर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करना चाह रहे हैं । तो इसके लिए
♦ सबसे पहले मिथिला यूनिवर्सिटी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं ।
♦ जिसका लिंक नीचे तालिका में दिया गया है।
♦ इसके अलावा आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें लिंक पर क्लिक करने के बाद ।
♦ आपके सामने नया पेज ओपन होगा ।
♦ जिसमें आपसे यूनिक आईडी या एप्लीकेशन आईडी और मोबाइल नंबर मांगा जाएगा।
♦ जिसे सावधानीपूर्वक भर दे भरने के बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करें। जैसा ही डाउनलोड एडमिट कार्ड पर क्लिक करेंगे ।
♦ आपके पर आपका प्रदर्शित हो जाएगा ।
♦ इसे आप स्क्रीनशॉट ले सकते हैं, या 1 प्रिंट आउट निकलवा सकते हैं।
♦ एडमिट कार्ड निकलवाने के बाद कॉलेज से सिग्नेचर अवश्य करवा ले तभी जाकर एडमिट कार्ड मान्य होगा ।
Lnmu Part- 1 Admit card download Link-
Lnmu official Link- | Click Here |
Lnmu Part- 1 Admit card download Link- | Link-1 |
Direct Link- | Click Here |
Part- 1 viral question | Click Here |
Home page | Click Here |
Latest updates | Click Here |
Lnmu Part- 1 एडमिट कार्ड में गलती सुधार कैसे करें
दोस्तों अगर आपका एडमिट कार्ड आपके एडमिट कार्ड में त्रुटि पाया गया है । तो इसे आप कॉलेज से सुधार करवा ले या यूनिवर्सिटी के द्वारा एडमिट कार्ड को फिर से अपडेट कर जारी किया जाएगा । तो आप फिर से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
ध्यान रखें एडमिट कार्ड में गलती होने पर आपको परीक्षा सेंटर पर दिक्कत हो सकतीं है । इसलिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर उसे कॉलेज स्तर से सुधार करवा ले, अगर गलती है, तो अगर गलती नहीं है । तो आप उस पर कॉलेज से सिग्नेचर मोहर अवश्य लगवा लें।
लेटेस्ट नौकरी और यूनिवर्सिटी सहित बिहार बोर्ड के अपडेट के लिए टेलीग्राम और व्हाट्सएप से जुड़े
Teligram | join Now |
join Now |