Lnmu Part- 1 एडमिशन 2023-27 first merit list download⬇🔄 Link- मिल गया ।। BA bsc Part- 1 admission शुरू
हेलो साथियों नमस्कार आप सभी का स्वागत है । ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के एक नए पोस्ट में। अभी के इस पोस्ट में हम बात करने वाले हैं । Lnmu Part- 1 पार्ट वन में नामांकन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी? काफी लेट हो चुका है।
Lnmu Part- 1 1st list मेरिट लिस्ट अभी तक जारी किया गया है या फिर नहीं किया गया है कब तक जारी किया जाएगा इसकी पूरी जानकारी आज इस पोस्ट में आपको मिलने वाला है बिल्कुल सही सही जानकारी तो आप लोग इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें काफी न्यूज़ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कि मेरिट लिस्ट किस दिन होगा जारी तो इस दिन होगा जारी लेकिन जारी होता नहीं है । तो आखिर ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा और परीक्षा नियंत्रक के द्वारा क्या बताया गया। इसकी पूरी जानकारी अभी के इस पोस्ट में आपको दी जाएगी। इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े। साथ ही यह पोस्ट आपको अच्छा लगे तो इसे आगे भी share करें।
Lnmu Part- 1 Admission 2023-27 पार्ट वन के लिए ललिता अभी तक जारी नहीं किया गया है। लेकिन उम्मीद है। कि मेरिट लिस्ट आज रात तक में जारी की जाएगी । Part- 1 class 4 जुलाई से शुरू हो रहा है । सभी कॉलेज में ,सभी कॉलेज के द्वारा class रूटिंग भी जारी किया जा रहा है । कैसे होगा कब होगा और किस आधार पर की जाएगी नामांकन और क्लास कैसे होगा? इसकी पूरी जानकारी हम आपको आगे देंगे।
Lnmu Part- 1 Admission 2023-25 overview
Name of the Article | lnmu Part- 1 Admission |
Post Name | part-1 merit list |
University name | lalit narayan mithila university darbhanga |
Session | 2023-27 |
Education policy | New education policy |
Merit list | some time |
Lnmu official | www.lnmu.ac.in |
Provisional list | Click Here |
Lnmu first merit list download⬇🔄 Link- मिल गया ।। BA bsc Part- 1 admission शुरू
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार बताया गया था।
4 जुलाई से सभी कॉलेज में पार्ट वन का क्लास शुरू हो जाएगा। तो समय मुताबिक 4 जुलाई कुछ ही दिन में आने वाले हैं। सभी कॉलेज में क्लास शुरु हो जाएगा। लेकिन नामांकन एक भी विद्यार्थी का अभी तक नहीं लिया गया है।
इंटर पास तो वैसे विद्यार्थी जिन्होंने स्नातक में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर आए थे। उन सभी में से किसी भी विद्यार्थी का नामांकन अभी तक किसी भी कॉलेज में नहीं लिया गया है ।
इसके लिए मेरिट लिस्ट भी अभी तक जारी नहीं किया गया है ऐसे में क्लास किस आधार पर 4 जुलाई से शुरू होगा। ऐसे में lnmu university के द्वारा क्या बताएंगे। आज शाम तक या कल तक में इसके बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिया जाएगा।
जिसकी जानकारी हम आपको व्हाट्सएप टेलीग्राम और अन्य सोशल मीडिया से पहुंचा देंगे । इसके लिए आप लोग हम से जुड़े रहे।
Our social media Link-
Teligram | join us |
join us | |
Latest job | Click Here |
Lnmu Part- 1 Admission merit list क्यों नहीं हो रहा जारी
सबसे पहले जानकारी के रूप में बता दे- ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा वर्तमान में पार्ट 2 परीक्षा ले रहे हैं। जिसमें काफी व्यस्तता है।
इसकी वजह से भी पार्ट वन मेरिट लिस्ट जारी नहीं किया जा रहा है । इसके अलावा lnmu Part- 1 exam 2022-25 पार्ट वन का परीक्षा भी लिया जा रहा है। जो पिछले वर्ष नामांकन लिए थे। बता दें अगर 4 जुलाई से क्लास शुरू होना था। तो इसके लिए lnmu Part- 1 merit list भी जारी समय से होना भी बहुत जरूरी था । लेकिन अभी तक जारी नहीं किया गया है । तो उम्मीद है- आज शाम तक में ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा कुछ निर्णय लिया जाएगा। जो भी निर्णय लिया जाता है । हम आपको सबसे पहले जानकारी देंगे, और कल 1 जुलाई merit list जारी कर दिया जाना चाहिए।
Inter Admission merit list जारी – Click Here
Lnmu Part- 1 merit list- Click Here