LNMU Part-1/2 Result ;- Ug-1/2 रिजल्ट के लिए 15 जून को क्या होगा? क्या लेकर चलना है? University
LNMU Part-1/2 Result ;- Ug-1/2
स्नातक डिग्री पार्ट वन एवं टू रिजल्ट के लिए छात्र 15 जून को करेंगे प्रदर्शन इस प्रदर्शन में क्या लेकर आना है ,और किन-किन छात्रों को आना है ।
इस बार की धरना प्रदर्शन पहले से भी भयंकर होने जा रहा है। इसमें आप सभी LNMU के छात्र भाग ले ।इसमें वह सभी छात्र आए जो स्नातक प्रथम खंड या द्वितीय खंड या तृतीय खंड में है, या छात्रों से कोई संबंध रखते हैं तो वैसे सभी छात्र बाकी छात्रों को भी आने के लिए प्रेरित करें ।
Lnmu Important link- Click Here-
LNMU Results क्यों रुका है?
सच्चाई की बात की जाए तो महाविद्यालय के पास स्नातक प्रथम व द्वितीय खंड का रिजल्ट नहीं है, ऐसे सवाल ही उत्पन्न हो रहे हैं।
लेकिन सच्चाई तो यह है कि महाविद्यालय के पास पुराने डाटा कंपनी रिजल्ट से संबंधित कोई भी डाटा नहीं दिए हैं, जिसके वजह से स्नातक प्रथम एवं द्वितीय खंड का रिजल्ट रुका हुआ है महाविद्यालय इस आशा में है कि पुरानी डाटा कंपनी रिजल्ट से संबंधित डाटा हमें दें ।
जिससे कि हम छात्रों को सही समय से रिजल्ट देख कर और इस झूठे आश्वासन से बचे लेकिन ऐसी कोई संभावना नहीं बनता है।
आखिर क्या मांग है ,डाटा कंपनी यह भी साफ नहीं कह रहे महाविद्यालय इन सभी कारणों से रुका हुआ है। रिजल्ट आशा है कि जून के बाद ही रिजल्ट होगा जारी ।
Lnmu B. Sc RResult – Click Here-
15 जून चलो LNMU
15 जून 2022 दिन बुधवार को सभी छात्र छात्राओं को पहले से ही छात्र नेता सूचित कर रहे हैं।
कि 15 जून भयंकर धरना प्रदर्शन में जरूर आए लेकिन आए तो इसमें क्या साथ में लाएं ।
जिससे कि रिजल्ट मिले इन सभी सवालों के जवाब इन आर्टिकल में आपको मिलेगा।
आखिर 15 जून को कैसा धरना प्रदर्शन रखा गया है, बताते चलें कि इस धरना प्रदर्शन के द्वारा रिजल्ट जब तक जारी नहीं होगा तब तक छात्र नहीं हटेंगे धरना प्रदर्शन पर से।
इस बार अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन की घोषणा हो चुका है जब तक रिजल्ट नहीं तब तक धरना प्रदर्शन बंद नहीं ।
धरना प्रदर्शन में आए तो साथ में यह जरूर लाएं
जो भी छात्र छात्राएं इस धरना प्रदर्शन में आ रहे हैं वह सभी अपने साथ में जरूरत के अनुसार कुछ रूपए पैसे जरूर रखें।
खान-पान की चीजें अवश्य लें क्योंकि यह आंदोलन यानि यह धरना प्रदर्शन एक अनिश्चितकालीन होगा। और हम सभी को मिलकर एक लड़ाई लड़ना है। महाविद्यालय के खिलाफ ।
Check Result – Click Here–
15 जून को होगा रिजल्ट जारी
Lnmu ने खुद बताएं 15 जून को कॉमर्स रिजल्ट करेंगे जारी लेकिन अपने वादे व आश्वासन से मुंह मोड़ लिए महाविद्यालय नाही 10 जून को साइंस का रिजल्ट कब जारी नाही 15 जून को जारी होगा कॉमर्स रिजल्ट कैसे बताया जाता है लेकिन अब देखना है क्या सच में 15 जून को कॉमर्स रिजल्ट जारी होता है या फिर नहीं तो इस संबंध में 15 जून धरना प्रदर्शन में मिलेगी एक अहम सूचना ।
अबकी बार धरना प्रदर्शन में नहीं चलेगा आश्वासन से काम रिजल्ट चाहिए अन्यथा धरना प्रदर्शन अनिश्चितकालीन होगा
यहां से रिजल्ट होगा चेक-
University | Lnmu |
Lnmu UG-1 B. Sc Result | Wait a few more days. |
Lnmu UG-2 B. Sc Result | Wait a few more days. |
Lnmu new portal | Click here |
Part-1/2 Marksheet | Click here |
PG 2nd Merit list Download | Click Here |
Personal contact my Instagram | Click Here– |
Official channel | Click Here– |
Lnmu result update | Click here |
Part-1 & 2 result
Lnmu official website
| Server-1 |
Join Teligram | Click Now |
Check Result- Click here
यूनिवर्सिटी कर रहे मनमानी
हर बार महाविद्यालय के द्वारा किया जा रहा छात्रों के साथ बेईमानी हर बार बोला जाता है इस दिन निकलेगा रिजल्ट लेकिन नहीं निकाला जाता है रिजल्ट ऐसे में छात्रों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए छात्र नेता का कहना है सभी छात्र एकजुट होकर और इस धरना प्रदर्शन को इतना मजबूत बनाएं कि महाविद्यालय 15 जून को रिजल्ट जारी करवा सके आप सभी जो भी इस पोस्ट को पढ़ते हैं आप सभी जरूर इसमें आए या फिर आने के लिए दूसरे को भी प्रेरित करें । धन्यवाद