LNMU CBCS UG 1st Semester Exam Cancelled ;- स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सभी का परीक्षा रद्द नया डेट घोषित जाने लेटेस्ट अपडेट
ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा स्नातक प्रथम खंड फर्स्ट सेमेस्टर परीक्षा LNMU CBCS Part- 1 First Semester Exam- 2022-27 का जो आयोजन किया जा रहा हैं। उसमें 12 जनवरी को होने वाली सभी विषय की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है । अर्थात दोनों shift की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है .. इसके लिए परीक्षा नियंत्रक आनंद मोहन मिश्रा महोदेय के द्वारा बताया गया कि अब यह परीक्षा 18 जनवरी को लिया जाएगा ।
इससे पहले 3 जनवरी वाले परीक्षा रद्द करके 13 जनवरी किया गया था । वही 4 जनवरी को होने वाली परीक्षा रद्द करके 16 जनवरी किया गया। इस प्रकार से तीन डेट को परिवर्तित कर उसे आगे बढ़ा दिया गया जो छात्र-छात्राएं LNMU CBCS UG Semester 1st फर्स्ट सेमेस्टर में अध्यनरत हैं, और परीक्षा से गुजर रहे हैं ।
उन सभी के लिए यह न्यूज़ अति आवश्यक है । इस न्यूज़ में वह जानेंगे की परीक्षा आखिर क्यों रद्द किया जा रहा है? रद्द करने के बाद इसे पुनः कब लिया जाएगा। यह सभी जानकारी आज आपको इस पोस्ट में बताया जाएगा । साथ ही साथ कुछ वायरल क्वेश्चंस भी आ चुका है । जिसे हम आप लोगों के बीच शेयर करेंगे। जिसे पढ़कर कि आप परीक्षा में बेहतरीन अंक ला सकते हैं।
LNMU CBCS UG Semester 1st Exam- 2024 Cancelled Highlights
University Name | Lalit Narayan Mithila University Darbhanga (LNMU) |
Name of the Article | Lnmu 1st Exam Cancelled |
Session | 2023-27 |
Course Name | BA Bsc and Bcom (4 years CBCS) |
Exam- Name | Written Exam ( 1st Semester) |
Cancelled Exam | 03 January, 04 January and 12 January |
Official Notice | Download Now |
Official website | lnmu.ac.in |
स्नातक फर्स्ट सेमेस्टर सभी का परीक्षा रद्द नया डेट घोषित जाने लेटेस्ट अपडेट
जानकारी के लिए बता दे ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर आनंद मोहन मिश्रा सर के माध्यम से स्पष्ट तौर पर बताया गया की 12 जनवरी को होने वाले सभी विषय और दोनों पालियों की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। अब इस परीक्षा को 18 जनवरी को निर्धारित समय अनुसार लिया जाना है । इसके लिए ऑफिशल नोटिस भी जारी किया जा चुका है । अगर आप Lnmu CBCS UG 1st Semester फर्स्ट सेमेस्टर के छात्र या छात्राएं हैं । तो आप इस न्यूज़ को आगे अवश्य शेयर करें।
LNMU CBCS UG Semester 1st परीक्षा रद्द करने का मुख्य वजह क्या?
दोस्तों आप सभी की जानकारी के लिए बता दें- 3 जनवरी और 4 जनवरी को जो परीक्षा रद्द किया गया था ।इसके बारे में स्पष्ट कारण सामने आया कि वाहन को लेकर के जो आंदोलन चल रहा था। और सभी रोड इत्यादि जाम चल रहा था। अर्थात ड्राइवर के द्वारा जो हड़ताल किया गया था। उसी हड़ताल की वजह से परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र तक सही समय से नहीं पहुंच पाए।
इसलिए विद्यार्थी हित में यह निर्णय लिया गया था। कि 03 जनवरी और 04 जनवरी वाले परीक्षा को रद्द करके उसे 13 जनवरी और 16 जनवरी कर दिया गया । लेकिन 12 जनवरी अर्थात आज होने वाले परीक्षा को जो रद्द कर दिया गया है । इसके लिए कोई विशेष कारण नहीं बताया गया है अपरिहान कारण वर्ष इसे रद्द कर दिया गया ,हालांकि नोटिस में स्पष्ट है नोटिस पढ़ सकते हैं।
Lnmu Part- 1 Results Decalred 2022-25
आप सबके जानकारी के लिए बता दें स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022 से 25 वाले वाणिज्य संख्या का परिणाम यूनिवर्सिटी के द्वारा घोषित कर दी गई है। वही LNMU Part- 1 Result कला एवं विज्ञान संकाय का परिणाम भी जल्द घोषित होगी। इसके बारे में परीक्षा नियंत्रित आनंद मोहन मिश्रा सर ने बताएं ,कि हम जल्द ही कला एवं विज्ञान संकाय का परिणाम भी लेकर आएंगे इसके लिए विद्यार्थियों को घबराना नहीं है । जनवरी के तीसरी सप्ताह तक सभी का परिणाम घोषित कर दी जाएगी।
Important Link-
Home page | MNC Classes |
Official website | Click Here |
Creative Writing Viral Question | Click Here |
Swachh Bharat Question with Answer | |
Latest news | Click Here |
Bseb Updates | Click Here |