Lnmu BA Bsc and Bcom Part- 1 Admit card 2022-25 :- lnmu Part- 1 Admit card download kaise kare

Lnmu BA Bsc and Bcom Part- 1 Admit card 2022-25 :- lnmu Part- 1 Admit card download kaise kare

हेलो साथियों नमस्कार आप सभी का स्वागत है। ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के एक नई अपडेट में, दोस्तों आज के इस आर्टिकल  में हम बात करने वाले हैं ।  Lnmu Part- 1 Admit card 2023 पार्ट वन एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है।

आज एडमिट कार्ड जारी कर किया जाना था। लेकिन किसी कारणवश जारी नहीं किया जाएगा । आखिर वह कारण क्या है? जिसकी वजह से आज भी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। यदि आज एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा ।  तो फिर कब एडमिट कार्ड जारी की जाएगी।

इसकी पूरी जानकारी हम आगे आपको विस्तार से बताने वाले हैं। उससे पहले आप लोग को बता दें – यदि आप पार्ट वन के विद्यार्थी हैं।

तो आप लोग के लिए गैस क्वेश्चन और नोटस लाया जा रहा है। जो lnmu Part- 1 Exam- मे  बिल्कुल रूप से परीक्षा में पूछा जाएगा। यानी प्रश्न उसी से आपके एग्जाम में पूछा जाएगा ।  तो यदि आप उस प्रश्न को लेना चाह रहे हैं ।  तो इसके लिए व्हाट्सएप ,टेलीग्राम से अवश्य जुड़ जाए ।  जिसका लिंक नीचे दिया गया है ।  साथ ही आगे बात करते हैं। एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करना है ? और कब तक फाइनल रूप से जारी कर दिया जाएगा । 

 

 lnmu Part- 1 Admit card download kaise kare

दोस्तों जानकारी के लिए बता दें-  आज 28 जुलाई एडमिट कार्ड शाम 7:00 बजे के बाद जारी किया जाना था ।  लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा है ।  कारण दरभंगा में सभी नेटवर्क बंद कर दिया गया है ।

जिसकी वजह से यूनिवर्सिटी के द्वारा lnmu Part- 1 एडमिट कार्ड अपलोड का काम पूरा नहीं हो पाएगा।

जिसके वजह से आज एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। तो आखिर कब किया जाएगा ।  यह अचानक हुआ है , 30 जुलाई तक अधिकांश सोशल मीडिया बंद रहेगा।

जिसके कारण एडमिट कार्ड अपलोड का काम 30 जुलाई के बाद होगा। अर्थात 31 जुलाई से लेकर 2 अगस्त से पहले आपका एडमिट कार्ड निश्चित रूप से जारी कर दिया जाएगा। इसमें कहीं से बदलाव नहीं किया जाएगा।

जिसके बाद आप अपने रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन नंबर आप सभी विद्यार्थी तैयार रखें ।  यदि रजिस्ट्रेशन नंबर आपके पास नहीं होगा। तो आप एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर पाएंगे। 

 

 

Lnmu Part- 1 registration download Link– server-1 server-2

 

Latest updates ;- BA Bsc Part- 1 admit card download कैसे करें

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी के द्वारा आए। ताजा अपडेट के अनुसार बता दे – lnmu Part- 1 एडमिट कार्ड 31 जुलाई या 1 अगस्त को जारी करने की पूरी संभावना है। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आप लोग को

♦ सबसे पहले मिथिला यूनिवर्सिटी की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। इसका लिंक नीचे दिया गया है ।

♦ वहां से आप अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

♦ एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर की आवश्यकता होगी ।

इसलिए सभी विद्यार्थी रजिस्ट्रेशन नंबर संभाल कर रखें।

♦ यदि आपके पास रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है । तो आप अपने कॉलेज 31 जुलाई को जाकर प्राप्त कर सकते हैं ।कारण 30 जुलाई तक अधिकांश कॉलेज बंद है।

 ♦ जिसके कारण आपको 31 जुलाई को जाना होगा वहां से रजिस्ट्रेशन प्राप्त कर सकते हैं। 

 

Lnmu Part- 1 मे first डिविजन से पास kaise करें

 

अगर आप पार्ट वन में किसी भी ऑनर्स से हैं, और चाहते हैं। फर्स्ट करना तो इसके लिए आपको क्या करना होगा ? इसके लिए आपको तीन बातों को अवश्य रुप से ध्यान रखना होगा।

पहली बात जितने भी प्रश्न बनाने के लिए बोला जाता हैं।  उन सभी प्रश्न को बनाएं।

दूसरी बात सभी प्रश्न को बनाते समय कुछ बातों को ध्यान रखें। जैसे एक प्रश्न को कम से कम 5 से ऊपर पेज में बनाएं।

तीसरी बात नहीं चाहते हुए भी 5 के 5 प्रश्न को निश्चित तौर पर बनाएं और राइटिंग विशेष पर उतना ध्यान नहीं देते हैं, तो पूरी तरह से राइटिंग खराब भी नहीं होना चाहिए। और लिखते समय कुछ अक्षरों के बीच आप दूरी भी ले सकते हैं। दूरी विशेष नहीं होनी चाहिए ।

जिससे शिक्षकों ऐसा ना लगे कि विद्यार्थी ने किसी प्रकार की गलती की है। यदि गलती हो जाती है ।  बीच में तो आपको काटना भी नहीं है।

हेड लाइन दे – हेड लाइन के बाद 2 page छोड़ कर लिखे  जिससे पन्ना जल्दी से भरेगा, और इस प्रकार से आप part_1 मे first कर पाएंगे। 

 

 

 

Important Link-

Part- 1 Admit cardClick Here
Lnmu official Link-Click Here
Direct Link-Click Here
Lnmu Part- 1 admit cardClick Here
Home pageClick Here
Latest updatesClick Here

 

Lnmu Part- 1 history paper 1 Question paper and solution

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top