Hindi 10th, subjective chapter-7 हिरोशिमा

Hindi 10th, subjective chapter-7 हिरोशिमा

Latest news bseb

Shorts question

 

               लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर

1. हिन्दी – काव्य में ‘अज्ञेय’ ने क्या किया?

उत्तर – हिन्दी – काव्य में ‘अज्ञेय’ ने छायावाद की धारा को प्रगतिवाद में समाहित किया और प्रयोगवाद की शुरुआत की ।

2. काल – सूर्य’ का अर्थ क्या है?

उत्तर – काल – सूर्य का अर्थ है मृत्यु का सूरज ।

3. ‘हिरोशिमा’ कविता किस छंद में लिखी गई है?

उत्तर–‘ हिरोशिमा’ कविता मुक्त छंद में लिखी गई है।

4.”तार सप्तक’ क्या है? –

उत्तर—’ तार-सप्तक’ सात प्रयोगधर्मा कवियों के काव्यों का संकलन है।

5. छायाएँ दिशाहीन सब ओर क्यों पड़ती हैं? स्पष्ट करें।

उत्तर — इस प्रसंग में कहा गया है कि अणुबम का प्रहार जापान के हिरोशिमा शहर पर किया गया था। वह विनाशक था जिसमें से सभी तरफ जलने से रौशनी निकल रही थी। मानव के दिशाहीन मानवता का नाश कर स्वयं भी शर्मशार होता है। अतः उसकी छायाएँ भी दिशाहीन ही होती हैं।

6. हिरोशिमा में मनुष्य की साखी के रूप में क्या है?

उत्तर – ‘ हिरोशिमा’ में मानव-निर्मित अणुबम के चलते भीषण नर-संहार हुआ। बहुत से लोग तो वाष्प बन गए। उनका अता-पता ही नहीं चला। हाँ, जो लोग नहीं रहे, उत्ताप में स्वाहा हो गए, उनमें से कुछ की छायाएँ झुलसे पत्थरों, दीवारों और सड़कों पर उनकी साखी के रूप में या कहिए कि मनुष्य की संहारक प्रवृत्ति की साखी के रूप में मौजूद हैं।

7. ‘हिरोशिमा’ कविता से हमें क्या सीख मिलती है ?

उत्तर — प्रस्तुत कविता में मानव का रचा हुआ सूरज और कुछ नहीं अणुबम है। यह जानते हुए कि इसके विस्फोट से भयंकर संहार होगा, मनुष्य ने यह कार्य किया, यही त्रासदी है। मानव का बनाया हुआ सूरज ही मानव को वाष्प बनाकर चट कर गया, सोख गया। इस प्रकार विश्व राजनीति में आयुधों की होड़ से जो संकट गहरा रहा है, वह दुखद है।

 

 

             दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तरMadhavnc

Long type question

1. एक दिन सहसा, सूरज अरे क्षितिज पर नहीं, निकला नगर के चौक; धूप बरसी, पर अन्तरिक्ष से नहीं फटी मिट्टी से। निम्न पंक्तियों का अर्थ लिखें।

उत्तर – कविता — हिरोशिमा । कवि सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’। एक दिन अचानक ही सूरज निकल आया। लेकिन अन्तरिक्ष में नहीं, यह मध्य आकाश में, नगर के चौक के ऊपर और फिर चारों ओर प्रचण्ड धूप का ताप फैला, धरती फट गई। तात्पर्य यह कि आसमान में अचानक एक वायुयान आ पहुँचा और उसने जो अणुबम नगर के चौक पर गिराया उससे आकाश में तीव्रतम प्रकाश हुआ और प्रचण्ड उत्ताप उत्पन्न हुआ, धरती विदीर्ण हो गई।

2. मानव का रचा हुआ सूरज मानव को भाप बना कर सो गया। सप्रसंग व्याख्या कीजिए ।

उत्तर- प्रस्तुत पद्यांश हमारी पाठ्य-पुस्तक ‘गोधूलि’, ‘भाग-2 में संकलित सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ की कविता ‘हिरोशिमा’ से उद्धृत है। कवि मानव-रचित अणुबम से हुए क्रूरतम नर संहार का मर्मभेदी चित्रण करते हुए कहता है कि मनुष्य ने अणुबम के रूप में ऐसे सूरज की रचना की जिसने अपने उत्ताप से मानव को ही भाप बनाकर सोख लिया अर्थात् उक्त अणुबम का ऐसा प्रभाव हुआ कि लोग झुलसे या मरे ही नहीं, वाप्य की तरह अन्तरिक्ष में विलीन हो गए।

अणुबम में सूरज का आरोप नयी उद्भावना है। भाव और भाषा दोनों ही दृष्टियों से कवि अपना कथ्य स्पष्ट करने में सफल है।

3. काल – सूर्य के रथ के पहियों के ज्यों अरे टूट कर बिखर गए. हों दसों दिशा में। सप्रसंग व्याख्या कीजिए

उत्तर – प्रस्तुत पंक्तियाँ हमारी पाठ्य पुस्तक ‘गोधूलि ‘ भाग-2 में सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’ की चर्चित कविता ‘हिरोशिमा’ से उद्धृत हैं। प्रस्तुत पंक्तियों में कवि बतलाता है कि इस विस्फोट के फलस्वरूप चारों ओर लाशें ही लाशें बिछ गईं, जैसे मृत्यु देवता के रथ के पहिए की धुरी टूट गई हो । मृत्यु देवता के रथ के पहिए की धुरी टूटने का अर्थ है-चारों और मौत का आलम होना ।

4. आज के युग में ‘हिरोशिमा’ कविता की प्रासंगिकता को स्पष्ट कीजिए। या, ‘हिरोशिमा’ का सारांश लिखते हुए इसकी प्रासंगिता स्पष्ट करें। उत्तर – आज संसार में आपा-धापी मची है। कुछ मुल्क आयुधों के निर्माण में जी-जान से संलग्न हैं और जिनके पास इसकी तकनीकि जानकारी नहीं है, वे जानकारी के लिए आकाश-पाताल एक किए हुए हैं, यद्यपि सभी इन आयुधों के उपयोग से होने वाले विनाश से परिचित हैं। सभी को पता है कि अणु युद्ध से अपार हानि होगी । करोड़ों लोग वाष्प की तरह व्योम में विलीन हो जाएँगे, करोंड़ों अपंग-अपाहिज होकर जीने को मजबूर हो जाएँगे। वातावरण इतना विषाक्त हो जाएगा कि हर श्वास के साथ मौत करीब होती जाएगी, धरती बंजर हो जाएगी, पर्वत धूल धूसरित हो जाएँगे और सुनामी अनेक नगर एवं देशों को निगल जाएगी।

ऐसी स्थिति में जागरूक कवि ‘अज्ञेय’ ने अपनी ‘हिरोशिमा’ कविता में विगत शताब्दी में जापान के शहर ‘हिरोशिमा’ में अमेरिका द्वारा प्रयुक्त अणुबम की त्रासदी का चित्रण करते हुए दिखाया है कि एक अणु बम के विस्फोट से कैसे लोग देखते-ही-देखते काल के गाल में समा गए। कैसे उस घटना के साक्षी के रूप में लोगों की छायाएँ आज भी झुलसे पत्थरों, दीवारों और सड़कों की गचों पर मौजूद हैं। साहित्य समाजपरक होता है। इसी धर्म का निर्वाह करते हुए कवि ने विनाश का वर्णन कर लोगों को चेतावनी दी है कि इस ध्वंसात्मक होड़ को बन्द करें नहीं तो मानवता लुप्त हो जाएगी। इस प्रकार, यह कविता अत्यंत प्रासंगिक है.

 

Hindi 10th, subjective chapter-7 हिरोशिमा

Daily live Link-1 Link- 2
Join PDF group Click Here
All subject Click Here
205
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 Hindi Test Or QuiZ

1 / 15

नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं?

2 / 15

बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

 

3 / 15

प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?

4 / 15

नौ-दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है ?

 

5 / 15

अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?

 

6 / 15

देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

7 / 15

किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?

 

8 / 15

किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी ?

 

9 / 15

नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?

 

10 / 15

नख’ किसका प्रतीक है ?

 

11 / 15

कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?

(a) शेर

(b) बदरियाँ

(c) भालू

(d) हाथी

12 / 15

बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

 

13 / 15

अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

 

14 / 15

बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया ?

 

15 / 15

आर्यों के पास था ?

 

Madhav ncert classes

The average score is 71%

0%

 

91
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10th social science Test-1

Class 10th social science Test-1

1 / 24

दास कैपिटल’ की रचना किसने की ?

2 / 24

ग्रहणी भाग है

3 / 24

कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?

 

4 / 24

हिन्द चीन मे कौन सा देश नहीं आता है?

5 / 24

साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था ?

 

6 / 24

रूस में जार का अर्थ क्या होता था ?

7 / 24

कुतुबमीनार का निर्माण किसने आरंभ किया ?

8 / 24

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

9 / 24

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

10 / 24

साम्राज्यवादी इतिहासकार है।

11 / 24

अकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?

 

12 / 24

पुर्तगालियों ने कहा अपना केंद्र बनाया ?

 

13 / 24

हिंद-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?

 

14 / 24

वार एण्ड पीस’ किसकी रचना है ?

15 / 24

चेका क्या था ?

 

16 / 24

भारत में तम्बाकू का पौधा लगाया था।

17 / 24

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

 

18 / 24

नई आर्थिक नीति कब लागू हुई ?

19 / 24

अनामी दल के संस्थापक कौन थे?

 

20 / 24

बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

21 / 24

जेनेवा समझौता कब हुआ था?

 

22 / 24

शिकार के समय रास्ते में पड़ने वाले गाँव में भू-राजस्व संबंधी जानकारी किस सम्राट ने सर्वप्रथम प्राप्त की ?

23 / 24

समाजवादियों की बाइबिल’ किसे कहा जाता है ?

 

24 / 24

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

Madhav ncert classes By- madhav sir

Your score is

The average score is 53%

0%

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top