Hindi 10th, subjective chapter-3 अति सूधो सनेह को मारग है’

Hindi 10th, subjective chapter-3 अति सूधो सनेह को मारग है’

BSEB latest news

 

                  लघु उत्तरीय प्रश्न उत्तर

अति सूधो सनेह को मारग है’

1. कवि कहाँ अपने आँसुओं को पहुँचाना चाहता है और क्यों ? 

उत्तर—मन की पीड़ा और करुणा की धार के रूप में आँसू निकलते और आहत मन को आनन्द प्रदान करते हैं । कवि चूँकि स्वयं प्रेम की पीर से व्याकुल है, इसलिए दूसरे संतप्त लोगों की पीड़ा की गहन अनुभूति उसे है । अतएव, वह चाहता है कि उसके ये आँसू दुखीजनों में नवजीवन का संचार करें।

 

2. घनानन्द के अनुसार परहित के लिए देह धारण कौन करता है?

उत्तर – परहित के लिए (दूसरों की भलाई के लिए) बादल देह धारण करता है। बादल जल का भंडार होता है और वह बनता ही है बरसने के लिए। बरसने के बाद उसका अस्तित्व समाप्त हो जाता है। बादल ख बरसकर उसे हरा-भरा बना देता है। गर्मी से तप्त धरती को सुकून देने के लिए बादल अपने अस्तित्व को समाप्त कर लेता है।

3. ‘मो अँसुवानिहिं लै बरसौ’ सवैये का भावार्थ लिखें।

या, ‘सज्जन परमार्थ के कारण ही शरीर धारण करते हैं’ भाव वाले घनानंद रचित सवैये का अर्थ लिखिए।

उत्तर—–— अति ‘मो अँसुवानिहिं लै बरसौ’ सवैया में कवि घनानंद मेघ के माध्यम अपने अंतर की वेदना को व्यक्त करते हुए कहते हैं – बादलों ने परहित के लिए ही शरीर धारण किया है। वे अपने आँसुओं की वर्षा क समान सभी पर करते हैं। पुनः घनानंद बादलों से कहते हैं – तुम तो जीवनदायक हो, कुछ मेरे हृदय की भी सुध लो, कभी मुझ पर भी विश्वास कर मेरे आँगन में अपनी रस वर्षा करो।

4. ‘मन लेहू पै देहु छटाँक नहीं’ से कवि का क्या तात्पर्य है ?

उत्तर—कवि घनानंद ने प्रेम-मार्ग की विशेषता का उल्लेख करते हुए कहा है कि यह ऐसा मार्ग है जिसमें मन चला जाता है किन्तु कुछ मिलता नहीं। वस्तुतः ‘मन’ के यहाँ दो अर्थ हैं, एक ‘अन्तर’ अर्थात् हृदय और दूसरा माप की इकाई ‘मन’ जो अपने जमाने में सर्वाधिक वजनी माना जाता था। इस प्रकार, एक अर्थ यह है कि प्रेम मार्ग में सर्वाधिक ‘मन’ देना है, किन्तु पाना एक छटाँक भी नहीं है। दूसरा अर्थ है ‘हृदय’ देना है किन्तु प्रतिदान की आशा नहीं रखना है। वस्तुतः कवि के ‘मन लेहु पै देहु छटाँक नहीं’ कहने का तात्पर्य यह है कि प्रेम मार्ग उत्सर्ग का मार्ग है, इस पर प्रतिदान के आकांक्षी नहीं चलते।

5. घनानंद किस मुगल बादशाह के मीरमुंशी थे ? उत्तर- घनानंद मुगल बादशाह मुहम्मदशाह रंगीले के मीरमुंशी थे।

6. घनानंद की भाँति रीतिमुक्त धारा के और कौन-कौन कवि हैं ?

उत्तर- घनानंद की तरह रीतिमुक्त धारा के अन्य कवि हैं-रसखान एवं भूषण आदि ।

7. किस कवि को साक्षात् रसमूर्ति कहा जाता है? उत्तर—घनानंद को साक्षात् रसमूर्ति कहा जाता है।

8. कवि ने परजन्य किसे कहा है और क्यों? के लिए बरसते हैं।

उत्तर – कवि ने मेघ को परजन्य कहा है क्योंकि मेघ दूसरों को तृप्त करते है l

 

 

              दीर्घ उत्तरीय प्रश्न उत्तरMadhavnc

1. कवि प्रेम मार्ग को ‘अति सूधो’ क्यों कहता है? इस मार्ग की विशेषता क्या है ?

उत्तर—कवि देखता है कि प्रेम का रास्ता अत्यन्त सहज है, सपाट है। इसमें कहीं टेढ़ापन नहीं है, न इस पर चलने के लिए चतुराई की जरूरत है। बस, अभिमान छोड़कर, विश्वासपूर्वक चलते जाना है। कवि आगे कहता है कि इसकी अपनी विशेषता है कि इसमें दूसरा कोई नहीं होता। यह ऐसा मार्ग है जिसमें ‘मन’ देना है, पर पाना ‘छटाँक’ भी नहीं है। कवि के कहने का तात्पर्य यह है कि प्रेम मार्ग उत्सर्ग का मार्ग है। यही कारण है कि कवि ने प्रेम मार्ग को ‘अति सूधो’ अर्थात् सरल एवं सीधा कहा है।

2. अति सूधो सनेह को मारग है जहाँ नेकु सयानप बाँक नहीं। तहाँ साँचे चलें तजि आपनपौ झुंझुकैं कपटी जे निसाँक नहीं ।। ‘घनआनंद’ प्यारे सुजान सुनौ यहाँ एक तैं दूसरी आँक नहीं। तुम कौन धौं पाटी पढ़े हौ कहाँ मन लेहु पै देहु छटाँक नहीं ॥ इस पद्यांश का सारांश या व्याख्या करें।

उत्तर- प्रस्तुत पंक्तियाँ अति सूधो स्नेह को मारग है से ली गई हैं। इसके कवि घनानंद । यह पद्यांश सवैया छंद में है। इस पद्यांश में प्रेम मार्ग की चर्चा है।

प्रस्तुत सवैये में कवि प्रेम के सीधे, सरल मार्ग की प्रस्तावना करते हुए कहता है कि प्रेम का मार्ग अत्यन्त सीधा, सरल और सपाट है। यहाँ चतुराई और टेढ़ेपन की जरूरत ही नहीं है। बस, अभिमान छोड़कर, झिझक छोड़कर, निस्संक रूप से चलते चलिए। यह ऐसा रास्ता है, ऐसा मार्ग है, जिसमें दूसरा कोई नहीं होता है । बताइए तो भला कि इसमें कैसा पाठ है कि अपना सर्वस्व (मन) देना है और पाना कुछ (छटाँक ) नहीं है। अर्थात् प्रेम-पथ त्याग-पथ है, इसमें लेन-देन नहीं है।

3. ‘घनआनंद’ प्यारे सुजान सुनौ यहाँ एक तैं दूसरो आँक नहीं – सप्रसंग व्याख्या कीजिए ।

उत्तर- ‘अति सूधो सनेह को मारग है’ शीर्षक सवैया से उद्धृत इस वाक्यांश में कवि घनानंद ने प्रेम मार्ग का वर्णन करते हुए उसकी एक अन्य विशेषता का उल्लेख किया है। कवि कहता है कि प्रेम मार्ग अत्यन्त सीधा है, कहीं कोई अड़चन, कहीं टेढ़ापन नहीं है। बस, निस्संक होकर, अभिमान का त्याग कर, चलते जाना है। हाँ, यहाँ बस एक ही होता है, दूसरा नहीं अर्थात् प्रेम में एक ही जगह होती यानी एक से ही प्रेम करते हैं। इसमें विभाजन नहीं है। तुलनीय है—’ प्रेमगली अति सांकरी तामे दो न समाहिं।’

4. ‘अति सूधो सनेह को मारग है’ सवैया का सारांश लिखें। या, सनेह के मार्ग के विषय में कवि घनानंद ने क्या बताया है? पठित पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।

या, प्रेम-मार्ग के संबंध में कवि घनानंद के विचार से आप सहमत है ? क्यों? साफ-साफ लिखिए

उत्तर- ‘अति सूधो सनेह को मारग है! सवैया में कवि घनानंद स्नेह के मार्ग की प्रस्तावना करते हुए कहते हैं कि प्रेम का रास्ता अत्यंत सरल और सीधा है। वह रास्ता कहीं भी टेढ़ा-मेढ़ा नहीं है और न उस पर चलने में चतुराई की जरूरत है। इस रास्ते पर वही चलते हैं जिन्हें न अभिमान होता है, न किसी प्रकार की झिझक । ऐसे ही लोग निस्संकोच प्रेम-पथ पर चलते घनानंद कहते हैं कि प्यारे, यहाँ एक ही की जगह है, दूसरे की नहीं। पता नहीं, प्रेम करनेवाले कैसा पाठ पढ़ते हैं कि ‘मन’ ले लेते हैं लेकिन छटाँक नहीं देते। ‘मन’ में श्लेष अलंकार है जिससे भाव की गहनता और भाषा का सौंदर्य दुगुना हो गया है।

 

 

Hindi 10th, subjective chapter-3 अति सूधो सनेह को मारग है’

Daily liveLink-1 Link- 2
Join PDF groupClick Here
All subjectClick Here
287
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10 Hindi Test Or QuiZ

1 / 15

नौ-दो ग्यारह होना मुहावरे का अर्थ है ?

 

2 / 15

देवताओं का राजा’ से किन्हें सम्बोधित किया जाता है ?

3 / 15

अमरकान्त का जन्म कहाँ हुआ ?

 

4 / 15

कौन मनुष्य का आदर्श नहीं बन सकती ?

(a) शेर

(b) बदरियाँ

(c) भालू

(d) हाथी

5 / 15

बहादुर का पूरा नाम क्या था ?

 

6 / 15

नाखून का इतिहास किस पुस्तक में मिलता है ?

 

7 / 15

नख’ किसका प्रतीक है ?

 

8 / 15

बहादुर लेखक के घर से अचानक क्यों चल गया ?

 

9 / 15

अमरकान्त को किस कहानी लेखन के लिए पुरस्कृत किया गया ?

 

10 / 15

किस देश के लोग बड़े-बड़े नख पसंद करते थे ?

 

11 / 15

प्राचीन मानव का प्रमुख अस्त्र-शस्त्र था ?

12 / 15

आर्यों के पास था ?

 

13 / 15

बहादुर कहाँ से भागकर आया था ?

 

14 / 15

नाखून क्यों बढ़ते हैं के निबंधकार कौन हैं?

15 / 15

किसने बहादुर की डंडे से पिटाई कर दी ?

 

Madhav ncert classes

The average score is 69%

0%

 

112
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 10th social science Test-1

Class 10th social science Test-1

1 / 24

अंकोरवाट के मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?

 

2 / 24

जेनेवा समझौता कब हुआ था?

 

3 / 24

कार्ल मार्क्स का जन्म कहाँ हुआ था ?

 

4 / 24

पुर्तगालियों ने कहा अपना केंद्र बनाया ?

 

5 / 24

ग्रहणी भाग है

6 / 24

दास कैपिटल’ की रचना किसने की ?

7 / 24

साम्यवादी शासन का पहला प्रयोग कहाँ हुआ था ?

 

8 / 24

बोल्शेविक क्रांति कब हुई ?

9 / 24

अकोरवाट का मंदिर कहाँ स्थित है ?

 

10 / 24

भारत में तम्बाकू का पौधा लगाया था।

11 / 24

वार एण्ड पीस’ किसकी रचना है ?

12 / 24

चेका क्या था ?

 

13 / 24

हिंद-चीन पहुँचने वाले प्रथम व्यापारी कौन थे ?

 

14 / 24

नई आर्थिक नीति कब लागू हुई ?

15 / 24

रूस में जार का अर्थ क्या होता था ?

16 / 24

साम्राज्यवादी इतिहासकार है।

17 / 24

कुतुबमीनार का निर्माण किसने आरंभ किया ?

18 / 24

शिकार के समय रास्ते में पड़ने वाले गाँव में भू-राजस्व संबंधी जानकारी किस सम्राट ने सर्वप्रथम प्राप्त की ?

19 / 24

हिन्द चीन मे कौन सा देश नहीं आता है?

20 / 24

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

21 / 24

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

22 / 24

अनामी दल के संस्थापक कौन थे?

 

23 / 24

समाजवादियों की बाइबिल’ किसे कहा जाता है ?

 

24 / 24

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है ?

 

Madhav ncert classes By- madhav sir

Your score is

The average score is 51%

0%

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *