Greduation Pass 50,000 Online Apply Start 2023 :- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 50 हजार के लिए आवेदन शुरू जाने A To Z प्रक्रिया

Greduation Pass 50,000 Online Apply Start 2023 :- मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 50 हजार के लिए आवेदन शुरू जाने A To Z प्रक्रिया 

हेलो दोस्तों नमस्कार आप सभी का स्वागत है। एक नई पोस्ट में आज के इस पोस्ट में बात करेंगे। स्नातक पास मुख्यमंत्री बालिका उत्थान योजना के तहत मिलने वाले 50,000 की राशि के लिए कौन-कौन छात्राएं आवेदन कर सकेंगे? इसके लिए जरूरत के कागजात कौन-कौन से लगने वाला है । मेरिट लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक करना  है ।  अगर लिस्ट में नाम नहीं है, तो अपना नाम कैसे जुड़वाना है ,और किन-किन सत्र वाले को 50,000 की राशि दी जाएगी। सारी जानकारी आपको इस पोस्ट में बताया जाएगा। विस्तार पूर्वक –

 

अगर आप भी यूनिवर्सिटी के छात्राएं हैं तो आप इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़े।  इस पोस्ट के माध्यम से आपको ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया से लेकर लिस्ट में यानी पोर्टल पर अपना नाम जुड़वाने तक की सभी जानकारी विस्तार से आपको बताया जाएगा। अगर आपका नाम पोर्टल पर नहीं जुड़ा हुआ है, आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ना है। इसके अलावा अगर आप ऑनलाइन करने जाते हैं तो वहां पर आपको खाता नंबर कौन सा देना है मोबाइल नंबर कौन सा देना हैइन बातों को खास ध्यान रखते हुए आपको आवेदन करवाना है । तभी जाकर आपको इसका लाभ मिल पाएगा अन्यथा आपके अकाउंट में पैसा नहीं भी आएगा, चलिए सभी जानकारी को जानते हैं ,विस्तार से । 

 

 

 

Bihar Greduation Pass Mukhaymantry 50,000 chhatrvirty yojna 2023 Highlights

University NameAll Registerd University
Post TypeGreduation Pass Mukhaymantry chhatrvirty
Name of the ArticleGreduation pass Scholarship Program
CategoryOnline Apply
 

Benificial Session

2018-21

2019-22

2020-23

Form Apply ModeOnline
Form Apply Starting Date09/12/2023
Last Date For Apply31/12/2023
Official websitehttps://medhasoft.bih.nic.in

 

ऑनलाइन प्रक्रिया से लेकर के कॉलेज और यूनिवर्सिटी स्कूल आदि के अपडेट के लिए इस ग्रुप से अवश्य जुड़े

Join TeligramClick Here
Join WhatsAppClick Here

 

 

 

 मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 50 हजार के लिए आवेदन शुरू जाने A To Z प्रक्रिया

 

आप सभी के जानकारी के लिए बता दे- मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले 50,000 राशि के लिए 10 दिसंबर से लिंक एक्टिव कर दिया गया है। जिसे 30 दिसंबर रात तक एक्टिव रखा जाएगा ।  अर्थात 31 दिसंबर से पहले आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं । इसके लिए कौन-कौन सा documents लगने वाला है। इसकी जानकारी एक नीचे हम आपको बताएंगे।  

जानकारी के तौर पर बता दे- 2023 तक जो ग्रेजुएट पास कर चुके हैं , जिनका रिजल्ट आ चुका है। वह सभी विद्यार्थी इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का प्रोसेस क्या रहने वाला है? हम सभी जानकारी आपको देंगे. साथ ही साथ मेरिट लिस्ट में आपको पहले अपना नाम चेक करना होगा।

 

 

New Notice

 

 

 

 

 

Mukhyamantri 50,000 Yojna- यदि मेरिट लिस्ट में आपका नाम नहीं होगा तो आप ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाएंगे। लेकिन इसके लिए घबराने की आवश्यकता नहीं है। अगर आपका नाम पोर्टल पर नहीं दिया गया है तो इसके लिए आपको एक आवेदन पत्र लिखना होगा आवेदन पत्र विद्यार्थी को स्वयं लिख करके यूनिवर्सिटी जाना होगा, इसके बाद उनका नाम पोर्टल पर जोड़ दिया जाएगा नाम जोड़ने के बाद आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। और 50,000 राशि का लाभ पूरी तरह से उठा पाएंगे। आवेदन कैसे लिखना है। नीचे विस्तार से आपको बताते हैं। साथ ही साथ आवेदन पत्र डाउनलोड करने का लिंक भी नीचे मैं आपको दे देता हूं। ताकि आप वहां से डाउनलोड भी कर सकेंगे और उसका क्या प्रक्रिया रहेगा वह भी हम आपको बताते हैं।

पोर्टल में नाम जुड़वाने के लिए ऐसे लिखा आवेदन पत्र

Application 50000

Greduation Pass Mukhaymantry chhatrvirty Yojna ke liye online Apply Start Link Active

बताते चले मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले 50,000 की राशि के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का लिंक एक्टिव कर दिया गया है । आवेदन अब आसानी से आप सभी कर सकेंगे। इसके लिए कुछ प्रक्रिया फॉलो करना होगा जो नीचे बताया गया है। जिसके बाद आप अपना आवेदन कर सकेंगे लेकिन आवेदन करने से पहले सभी महत्वपूर्ण जानकारी अवश्य रूप से जाने की-

खाता नंबर कौन सा देना है ।

•• मोबाइल नंबर कौन सा देना है ।

•• ईमेल आईडी कौन से देना है।

इन तीन बातों का आवश्यक ध्यान रखें तभी जाकर आपको समय पर पैसा मिल पाएगा अन्यथा आप इससे वंचित ही रह सकते हैं। 

 

Documents required for online application

 

जानकारी के लिए बता दे- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कौन-कौन सा डॉक्यूमेंट अनिवार्य है। जो आपके पास होना ही चाहिए तभी जाकर आप आवेदन कर सकेंगे इसके लिए नीचे देखें। 

•• Greduation Marksheet

•• Bank Paasbook – (बैंक अकाउंट वही दे जिस पर सरकारी पैसा आता हो) 

•• Aadhar Card

•• Student Mobile Number (  Active Number) 

•• Niwas praman patra 

•• Active E-mail Id

• Photo and Singnature

 

How to Check Name in portal

 

जानकारी के लिए बता दीजिए जिन  छात्र का रिजल्ट जारी हो चुका है। उनका नाम पोर्टल पर जोड़ा गया है या नहीं जोड़ा गया है । इसे चेक करने के लिए आप अपना नाम सूची में देख सकेंगे। इसके लिए नीचे लिंक दिया गया है। वहां पर क्लिक करके देख सकेंगे अगर पोर्टल में नाम नहीं होगा । तो ऊपर प्रक्रिया बताया गया है आवेदन पत्र लेकर के आप नाम यूनिवर्सिटी जाकर जुड़वा सकेंगे ,और यह काम छात्राएं को खुद करना होगा। 

50000

 

Check Merit List in portal- Click HereNew logo

 

 

How to Online Apply Mukhaymantry chhatrvirty greduation Pass 

जानकारी के लिए बता दे जब आपका पोर्टल पर नाम जुड़ा हुआ हो या आप जुड़वा चुके हैं इसके लिए अब आप ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुछ प्रोसेस होत होता है जिसे समझ कर आसानी से आवेदन किया जा सकता है ।

•इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा ।

•जिसका लिंक नीचे दिया गया है ,या डायरेक्ट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आप पहले रजिस्ट्रेशन करेंगे ।

••रजिस्ट्रेशन पर जैसे ही क्लिक करेंगे आप आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।

 

 

 

••जिसमें कुछ जानकारी आपको दिया जाएगा। जिसे पढ़कर आपको सहमति के लिए वहां पर Tick करना होगा। 

 

 

••उसके बाद आपको कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है, जैसे ही आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे । अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें जनरल यानी सामान्य जानकारी आपसे मांगा जाएगा। जिसे भरकर आप रजिस्ट्रेशन कर लेंगे। उसके बाद आपके सामने फॉर्म खुलकर आएगा। 

 

 

••सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आप फॉर्म भर सकते हैं और 50,000 राशि का लाभ उठा पाएंगे। फॉर्म भरने के बाद लास्ट में जो रसीद प्राप्त होगा।

••उसे आप अवश्य अपने साथ रखें इस से आप आगे अपना स्टेटस चेक कर पाएंगे । कि पैसा आया या नहीं आया यह क्या दिक्कत है ?

••सभी कुछ उसी से आप हैंडल कर पाएंगे, और आगे भी हम आपको ऐसा जानकारी देते रहेंगे।

•इसके लिए आप इस वेबसाइट का नाम याद रखें साथ ही साथ आप हमारे यूट्यूब परिवार से जुड़ सकते हैं इसका लिंक नीचे दिया गया। 

Join You Tube family- Click Here

Join You Tube 2 family Click Here

 

Useful Link-

 

Home page MNC Classes
Official websiteClick Here
Online RegisterationLink-1Madhav ncert classes

Link- 2Madhav ncert classes

 

Online Apply

Link-1Madhav ncert classes

Link- 2Madhav ncert classes

Sarkari JobClick Here
University UpdatesClick Here

 

Summary– दोस्तों आशा है- कि यह पोस्ट आपके लिए काफी मददगार साबित हुआ होगा। अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़े हैं। तो आपके जो भी जानकारी चाहिए था वह सभी जानकारी मिल गया होगा। अगर कुछ जानकारी बच गया है । जो आपको नहीं मिल पाया है, या अभी भी आप कंफ्यूजन में हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं। इसके लिए नीचे कमेंट बॉक्स में जाकर के आप एक प्यारा सा कमेंट अवश्य करें और यह पोस्ट कैसा लगा अपनी राय अवश्य बताएं, इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top