CTET Exam- 2023 ;- CBSE CTET जुलाई नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू step by step जाने विस्तृत जानकारी

CTET Exam- 2023 ;- CBSE CTET जुलाई नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू step by step जाने विस्तृत जानकारी

सीटीईटी जुलाई batch परीक्षा के लिए जितने भी उम्मीदवार बेसब्री से इंतजार कर रहे थे .कि ऑनलाइन आवेदन कब से मांगा जाएगा । उसके लिए सीबीएससी के द्वारा ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। 27 अप्रैल से ऑनलाइन आवेदन शुरू है । आवेदन की पूरी प्रक्रिया को जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें। साथ ही कितने प्रश्न इस बार पूछे जाएंगे । सिलेबस क्या रहने वाले हैं? एडमिट कार्ड कब होगा जारी? पूरी विस्तार पूर्वक जानकारी आपको इस पोस्ट में दी जाएगी। तो इस पोस्ट को पूरा अवश्य पढ़ें ।  यदि इस  पोस्ट से आपको अच्छी जानकारी मिले तो ,इसे आगे भी शेयर कर सभी को बताएं। 

 

 

Name of the ArticleCTET Exam- julay notification 2023
CategoryApplication online
Satrt online27-04-2023
Last of online26 -05-2023
CTET Official Link-ctet.nic.in
Exam- Date In August
Admit cardAugust

 

 

CBSE CTET जुलाई नोटिफिकेशन जारी आवेदन प्रक्रिया शुरू step by step जाने विस्तृत जानकारी

 

CBSE CTET Exam- 2023 के द्वारा सीटेट जुलाई बैच परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है । ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू है । आवेदन प्रक्रिया से जुड़े सभी जानकारी नीचे आपको बताया गया है। इसकी परीक्षा यानी जुलाई बैच के लिए जो फॉर्म अभी अप्लाई हो रहा है। इन सभी उम्मीदवारों का परीक्षा जुलाई से अगस्त माह में ली जाएगी। जिसका रिजल्ट सितंबर के अंतिम सप्ताह तक जारी की जाएगी।

बता दे सीटेट परीक्षा ऑनलाइन mode ली जाएगी अन्य  महत्वपूर्ण जानकारी बता दें। कक्षा पहली से पांचवी तक की कक्षाओं के लिए अभ्यर्थियों को paper-1 की परीक्षा देनी होगी। वही कक्षा 6th – आठवीं के लिए paper-2 परीक्षा देनी होगी। 

 

 

CTET Exam- से जुड़े एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के लिए  इन सभी ग्रुप में जुड़े

Teligramjoin Now
WhatsAppjoin Now
Facbook pageclick Here
Official Link-click Here

 

CTET Exam- 2023 syllabus जारी

 

बताते चलें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा पेपर एक और पेपर 2 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, गणित, भाषा एक, भाषा दो और पर्यावरण अध्ययन विज्ञान और गणित, सामाजिक विज्ञान एवं सामाजिक अध्ययन से टोटल यानी कुल 150 अंकों का प्रश्न पूछे जाएंगे 150 प्रश्न होंगे। जिसके लिए 150 मिनट दिया जाएगा।  वही उम्मीदवार को पास करने के लिए कम से कम 82 अंक लाना अनिवार्य है । इससे अधिक जितना लाएंगे उन्हें क्वालीफाई माना जाएगा। 

हालांकि यह सब तो कट ऑफ कर ले जारी होने के बाद स्पष्ट हो पाता है लेकिन 82 अंक से ऊपर ही आना चाहिए ।  तभी जाकर वह पास माने जाएंगे। 

 

New pattern Syllabus- Click Here

 

 

CTET Exam- julay  2023 online Apply step by step process

 

 

जानकारी के लिए बताते चलें योनि द्वार इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं।

👉🏿उन्हें सबसे पहले सीबीएसई सीटीईटी cbse ctet के ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा। 

👉🏿इसके बाद होम पेज पर  CBSE CTET jualay 2023 (सीबीएसई सीटीईटी जुलाई 2023 ) देखने को मिलेगा जहां पर क्लिक करना है। 

👉🏿अब आपके सामने एक नया page खुल कर आयेगा यहां पर सबसे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करें । इसके बाद आगे बढ़े। 

 

👉🏿हम आवेदन के लिए मान गए सभी जानकारी को भरे और सबमिट बटन पर क्लिक कर आवेदन प्रक्रिया पूरा करें। 

 

👉🏿आवेदन शुल्क जमा कर दें । आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। 

 

CTET Exam- julay batch 2023 required documents

 

सीटीईटी ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है-

 

♦ आधार कार्ड

♦ मैट्रिक, इंटर मार्कशीट

♦ B.Ed या D.El.Ed मार्कशीट

♦ ईमेल आईडी

♦ मोबाइल नंबर

♦ फोटो

♦ हस्ताक्षर

 

CTET Exam- julay 2023 Admitt card kab aayega

 

वहीं जानकारी के लिए बता दें ठीक है टेकराम जुलाई बैच का एडमिट कार्ड कब जारी होगा जुलाई बाहर होने आवेदन मांगा जाएगा वही अगस्त के पहले सप्ताह तक एडमिट कार्ड जारी की जाएगी . एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है .साथ ही ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक.  ऊपर बताएगा प्रोसेस को समझकर सीटेट के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू करें। 

 

Online Apply- Click Here

 

 

    एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक – Click Here

 

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top