Class 12th Biology chapter- 14 परितंत्र का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

Class 12th Biology chapter- 14 परितंत्र का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न उत्तर

Pritantra vvi objective question with answer-

  • chapter- 14 परितंत्र

1. वन-पारितंत्र में शेर का पोषण स्तर है :

(A) T3
(B) T4
(C) T2
(D) T1

Answer ⇒ (B)

2. परिस्थितिक तंत्र का महत्त्व किसमें निहित है ?

(A) उर्जा के प्रवाह में
(B) पदार्थों के अनुचक्रण में
(C) उपरोक्त दोनों में
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

3. पारिस्थितिक तंत्र नहीं है एक

(A) खुला तंत्र
(B) बंद तंत्र
(C) अस्थिर तंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

4. किसी भी खाद्य-श्रृंखला में हरा-पौधा प्रथम कड़ी हैं क्योंकि :

(A) उनका वितरण विस्तृत होता है
(B) वह मृदृ में दृढ़ता से लगे होते हैं
(C) केवल इन्हीं में वातावरण की CO2 को सूर्य प्रकाश की उपस्थिति में स्थिर करने की क्षमता होती है
(D) उपरोक्त सभी में

Answer ⇒ (C)

5. पारिस्थितिक तंत्र में आहार स्तर को कहा जाता है :

(A) पोषण रीति
(B) उपभोक्ता स्तर
(C) उत्पादक स्तर
(D) शाकाहारी स्तर

Answer ⇒ (B)

6. निम्नलिखित में से कौन सही आहार श्रृंखला है ?

(A) टिड्डा(R) घास(R) सर्प(R) मेढक(R)बाज
(B) घास(R) टिड्डा(R) मेढक(R) सर्प(R)बाज
(C) बाज(R) सर्प(R) टिड्डा(R) घास(R) मेढक
(D) मेढक(R) सर्प(R) बाज(R) टिड्डा(R) बाज

Answer ⇒ (B)

7. पारिस्थितिक पिरामिड होते हैं :

(A) दो प्रकार के
(B) तीन प्रकार के
(C) चार प्रकार के
(D) पाँच प्रकार के

Answer ⇒ (B)

8. ‘इकोसिस्टम’ शब्द को प्रस्तावित किया :

(A) ओडम ने
(B) टेंसले ने
(C) विटेकर ने
(D) गोली ने

Answer ⇒ (B)

9. कौन-सा पिरैमिड हमेशा ऊपर की ओर होता है, उल्टा कभी नहीं होता है ?

(A) संख्या का पिरैमिड
(B) जैवमात्रा का पिरैमिड
(C) ऊर्जा का पिरैमिड
(D) जलीय व्यवस्था का पिरैमिड

Answer ⇒ (C)

10. पानी में उगने वाला अजोला इस स्वतंत्र नाइट्रोजन फिक्सिंग साइनोबैक्टेरियम के साथ सिमबॉयटिक सम्मिलन में होता है

(A) क्लोरेला
(B) नास्टॉक
(C) ऐनाबिएना
(D) टॉलिपोथ्रीक्स

Answer ⇒ (C)

11. एक पोषण स्तर से दूसरे में ऊर्जा प्रवाहित होती है

(A) 5%
(B) 10%
(C) 15%
(D) 20%

Answer ⇒ (B)

12. पहचानिए इनमें से कौन-सा अधुरे पारितंत्र का उदाहरण है ?

(A) घास का मैदान
(B) गुफा
(C) नदी
(D) दलदली क्षेत्र

Answer ⇒ (B)

13. तालाब पारितंत्र में संख्या का पिरैमिड होता है

(A) ऊपर की ओर
(B) अनियमित
(C) उल्टा
(D) तर्कुरूप

Answer ⇒ (A)

14. घास के मैदान की संख्या का पिरैमिड होता है ।

(A) अपराइट
(B) इन्वर्टेड
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

15. अपरद खाद्य शृंखला की शुरूआत होती है

(A) जीवाणु से
(B) विषाणु से
(C) शैवाल से
(D) प्रोटोजोआ से

Answer ⇒ (A)

16. जाने-माने पारितंत्र पारिस्थितिकी है

(A) पी० माहेश्वरी
(B) इ०पी० ओडम
(C) एम०एस० स्वामीनाथन
(D) बीरबल साहनी

Answer ⇒ (B)

17. सबसे अधिकतम जमीनी प्राथमिकता उत्पादकता वाला पारितंत्र होता है

(A) तालाब
(B) महासागर
(C) मरुस्थल
(D) जंगल

Answer ⇒ (D)

18. स्तरविन्यास यहाँ मिलता है ।

(A) ट्रोपिकल रेनफॉरेस्ट
(B) मरुस्थल
(C) डिसिड्युअस वन
(D) दोनों (A) और (B)

Answer ⇒ (D)

19. चरम समुदाय बनने तक एक समुदाय की प्रजाति का दूसरे से पारितंत्र कहलाता है

(A) अनुक्रमण
(B) पारितंत्र
(C) जनसंख्या
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

20. वृक्षरहित जीवोम को कहते हैं

(A) टुंड्रा
(B) मरुस्थल
(C) घास का मैदान
(D) उपर्युक्त सभी

Answer ⇒ (D)

21. कुछ जन्तुओं में होने वाली शीतनिष्क्रियता होती है :

(A) लयबद्ध
(B) सामयिक
(C) कदाचित
(D) क्षणिक

Answer ⇒ (B)

 

22. इनमें से कौन सा पारिस्थितिक पिरामिड हमेशा सीधा होता है।

(A) मात्रा (Mass) का
(B) संख्या का
(C) ऊर्जा का
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

23. इनमें से कौन सर्वाधिक ऊर्जा प्राप्त करता है

(A) शीर्ष उपभोक्ता
(B) उत्पादक
(C) सर्वहारी
(D) इनमें से कोई नही

Answer ⇒ (B)

24. वन अवस्था इनमें से किस पारिस्थितिक अवस्था का द्योतक है ।

(A) चरम अवस्था
(B) पर्वतीय अवस्था
(C) शाकीय अवस्था
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

25. इकोलॉजी शब्द दिया है

(A) ओडम
(B) हैकल
(C) हॉरवे
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

26. किसी पारिस्थितिक तंत्र में जैविक अवयव है

(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) विघटनकर्ता
(D) उपरोक्त सभी

Answer ⇒ (D)

27. पारितंत्र शब्द दिया :

(A) खुराना
(B) एलेनबर्ग
(C) A.G. टांसले
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

28. निम्नांकित में से कौन प्राकृतिक पारितंत्र का उदाहरण है ?

(A) वन
(B) नदी
(C) तालाब
(D) सभी

Answer ⇒ (D)

29. ऊर्जा का पिरामिड होता है, हमेशा :

(A) सीधा
(B) उल्टा
(C) तिरछा
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ (A)

30. आहार श्रृंखला में 10% ऊर्जा स्थानांतरण का नियम किसने दिया ?

(A) स्टेनले
(B) लिंडेमैन
(C) वीजमैन
(D) टेनस्ले

Answer ⇒ (B)

31. पारिस्थितिक तंत्र का संबंध किसके द्वारा दर्शाया जा सकता है ?

(A) संख्या का पिरामिड
(B) जीवभार का पिरामिडाका
(C) ऊर्जा का पिरामिड
(D) इनमें से सभी

Answer ⇒ (D)

32. आहार श्रृंखला के परस्पर समूह को क्या कहते हैं?

(A) आहार चक्र
(B) आहार जटिल
(C) आहार जाल
(D) पोषी स्तर

Answer ⇒ (C)

33. इनमें कौन सबसे ज्यादा ऊर्जा प्राप्त करता है ?

(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) अपघटनकर्ता

Answer ⇒ (A)

34.पारितंत्र शब्द का नामकरण किया :

(A) मौरगन
(B) ए. जी. टांसले
(C) लामार्क
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

35. झील में द्वितीय पोषण-स्तर होता है :

(A) पादपत्लवक
(B) प्राणित्लवक
(A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

36. हरे पौधे उत्पादक होते हैं जो

(A) प्रकाश ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदल देते हैं।
(B) रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में बदल देते हैं।
(C) (A) तथा (B) दोनों सही हैं
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

37. ऊर्जा का पिरामिड होता है :

(A) सदैव उल्टा
(B) सदैव सीधा
(C) (A) तथा (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

38. निम्नलिखित में किसमें सर्वाधिक जैवमात्रा होती है ?

(A) शीतोष्ण वन
(B) ट्रोपिकल वर्षा वन
(C) अल्पाइन वन
(D) टायगा

Answer ⇒ (B)

39. सहोपकारिता किसके बीच होती है ?

(A) तितली व फूल
(B) इश्चेरिचिया कोलाई व मनुष्य
(C) जूक्लोरेला व हाइड्रा
(D) हर्मिट क्रेब व समुद्री ऐनीमोन

Answer ⇒ (C)

40. अनावरोधित प्रजनन क्षमता है :

(A) जन्म दर
(B) वहन क्षमता
(C) जैव विविधिता
(D) जनन क्षमता

Answer ⇒ (C)

41.वह जो दूसरे के कारण भोजन प्राप्त करता है :

(A) परजीवी
(B) कीटाहारी
(C) परभक्षी
(D) सहजीवी

Answer ⇒ (D)

42. जैव विविधता का तप्त स्थल कौन-सा है ?

(A) अरावली
(B) पर्वी घाट
(C) पश्चिमी घाट
(D) भारतीय गंगा के मैदान

Answer ⇒ (C)

43. निम्नलिखित में से कौन-सा पारिस्थितिक पिरामिड निर्माण में भाग नहीं लेता ?

(A) शुष्क भारत
(B) व्यष्टियों की संख्या
(C) ऊर्जा प्रवाह की दर
(D) ताजा भार

Answer ⇒ (D)

Biology chapter- 14 परितंत्र का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

44. ट्रॉपिकल वनों में कुछ जातियों की विलुप्ति का मुख्य कारण है।

(A) डिफोरेस्टैशन
(B) एफोरेस्टेशन
(C) पॉल्यूशन
(D) सोइल इरोसिन

Answer ⇒ (A)

45.शोला वन पाये जाते हैं

(A) उड़ीसा के पूर्वी तट में
(B) उत्तरी पूर्वी हिमालय में
(C) पश्चिमी घाट (केरल) में
(D) दक्षिण के पठार में

Answer ⇒ (C)

46. पारिस्थितिक तंत्र में नियंत्रण करने वाला कारक होता है

(A) मृदा नमी
(B) भोजन
(C) शिकार करना
(D) ताप

Answer ⇒ (C)

47. इनमें कौन तालाबीय पारिस्थितिकी तंत्र में एक से अधिक पोषण स्तर पर कार्य करता है ?

(A) मेंढक
(B) फाइटोपलैंक्टन
(C) मछली
(D) जूआप्लैंक्टन

Answer ⇒ (C)

48. घासस्थलीय पारिस्थितिक तंत्र में ग्रासहॉपर है

(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता

Answer ⇒ (B)

49. पारिस्थितिक तंत्र के आहार श्रृंखला में ऊर्जा का प्रवाह होता है

(A) एकदिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) बहुदिशीय
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

50. सबसे बड़ा पारितंत्र है

(A) वन का पारितंत्र
(B) समुद्री पारितंत्र
(C) तालाब का पारितंत्र
(D) घास स्थल का पारितंत्र

Answer ⇒ (B)

 

51. सहभोजिता में :

(A) दोनों साथियों को लाभ होता है
(B) दोनों साथियों को हानि होती है
(C) दुर्बल को लाभ जबकि प्रबल नुकसान विहीन रहता है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

52. एक सफल परजीवी वह है जो

(A) तेजी से वृद्धि करता है
(B) तेजी से प्रजनन करता है
(C) लम्बे समय तक आतिथ्य से चिपका रहता है
(D) अपने आतिथ्य से न्यूनतम माँग करता है

Answer ⇒ (D)

53. कार्बन मोनोऑक्साइड से मनुष्य की मौत हो जाती है क्योंकि यह नष्ट कर देता है

(A) हीमोग्लोबिन
(B) फाइटोक्रोम
(C) साइटोक्रोम
(D) (A) और (B) दोनों

Answer ⇒ (A)

54. किसी प्रजाति के अन्दर जीव – विविधता को कहते है

(A) प्रजाति विविधता
(B) अल्फा विविधता
(C) आनुवंशिक विविधता
(D) प्रजातिकरण

Answer ⇒ (A)

55. मांसाहारी जीव निम्नलिखित में से क्या प्रदर्शित करता है

(A) प्राथमिक उपभोक्ता
(B) द्वितीयक व तृतीयक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) प्राथमिक उत्पादक

Answer ⇒ (B)

56. जलीय पारितंत्र में ऊर्जा का पिरामिड कैसा होता है ?

(A) हमेशा सीधा
(B) हमेशा उल्टा
(C) घंटीनुमा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

57. पारिस्थितिक तंत्र” शब्द के उपयोग का श्रेय दिया जाता है।

(A) गार्डनर
(B) ओडम को
(C) टॉनसली
(D) वार्मिंग को

Answer ⇒ (C)

58. एक पारिस्थितिक तंत्र में हरे पौधे हैं

(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) इनमें कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

59. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला सही है ?

(A) घास, गेहूँ और आम
(B) घास, बकरी और शेर
(C) बकरी, गाय और घास
(D) घास, मछली और बकरी

Answer→B

60. किस पारितंत्र की सकल प्राथमिक उत्पादकता सर्वाधिक है ?

(A) घास स्थल
(B) मैंग्रोव
(C) कोरल रीफ
(D) वर्षा वन

Answer ⇒ (B)

61.वायुमंडलीय आर्द्रता को किससे मापा जाता है ?

(A) ऑक्सेनोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) फोटोमीटर
(D) पोटोमीटर

Answer ⇒ (B)

62. सल्फर का सबसे बड़ा संग्राहक है

(A) वायुमण्डल
(B) चट्टानें
(C) महासागर
(D) झील

Answer ⇒ (B)

63.स्तरीकरण (Stratification) पाया जाता है

(A) मरुस्थल में
(B) उष्ण कटिबंधीय वन में
(C) पर्णपाती वन में
(D) टुण्ड्रा में

Answer ⇒ (B)

64. खाद्य श्रृंखला में सर्वाधिक आबादी किसकी होती है ?

(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता

Answer ⇒ (A)

65. उष्ण कटिबंधीय सघन वनों का कारण है

(A) कम वर्षा एवं कम तापमान
(B) अधिक वर्षा और कम तापमान
(C) कम वर्षा एवं अधिक तापमान
(D) अधिक वर्षा और अधिक तापमान

Answer ⇒ (D)

 

66. अगर किसी पारिस्थितिक तंत्र से अपघटकों को नष्ट कर दिया जाए तो क्या होगा ?

(A) ऊर्जा का प्रवाह रुक जाएगा
(B) खनिजों का प्रवाह रुक जाएगा
(C) अपघटन की दर बढ़ जाएगी
(D) प्रकाशसंश्लेषण की क्रिया रुक जाएगी

Answer ⇒ (B)

67. निम्नलिखित में से कौन-सा पिरामिड कभी उल्टा नहीं होता ?

(A) ऊर्जा का पिरामिड
(B) जैवभार का पिरामिड
(C) संख्या का पिरामिड
(D) शुष्क भार का पिरामिड

Answer ⇒ (A)

68. उत्तम प्रकार का पिरामिड जो सदैव सत्य होता है

(A) ऊर्जा का पिरामिड
(B) जैवभार का पिरामिड
(C) संख्या का पिरामिड
(D) दोनों (A) तथा (B)

Answer ⇒ (A)

69.स्वतः अपघटक (Decomposer) होते हैं

(A) स्वपोषी

(B)  विषमपोषी

(C) आर्गेनोटॉफ्स
(D) विषमपोषी

Answer ⇒ (A)

70. निम्नलिखित में कौन वन पारिस्थितिक तंत्र का एक उत्पादक है ?

(A) वैलिसनेरिया
(B) स्पाइरोगाइरा
(C) टेक्टोना
(D) निम्फिया

Answer ⇒ (C)

71. संख्या के आधार पर एक फलवाले वृक्ष का पिरामिड कैसा होता है?

(A) सीधा
(B) तिरछा
(C) उल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

72. तालाबीय पारिस्थितिक तंत्र में बड़ी मछली क्या होती है ?

(A) उत्पादक
(B) अपघटनकर्ता
(C) प्राथमिक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता

Answer ⇒ (D)

Biology chapter- 14 परितंत्र का सभी महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न

73. किसी भी पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का स्रोत होता है

(A) शर्करा का किण्वन ।
(B) प्राणी एवं पौधों का जीवाणुओं द्वारा अपघटन
(C) पौधों द्वारा प्रकाश संश्लेषण
(D) सूर्य-प्रकाश

Answer ⇒ (D)

74. वह जंतु जो अपने शरीर के एक तिहाई भार के बराबर जल की कमी सहन कर सकता है

(A) नेक्टयूरस
(B) ऊँट
(C) छिपकली
(D) काइटोन

Answer ⇒ (B)

75.मूल रोम किसमें नहीं होती ?

(A) जलोद्भिद्
(B) लवणोद्भिद
(C) स्थलोद्भिद
(D) हेलिओफाइट

Answer ⇒ (A)

76.खाद्य श्रृंखला के दौरान अधिकतम ऊर्जा संचित होती है।

(A) उत्पादक में
(B) अपघटक में
(C) शाकाहारी में
(D) माँसाहारी में

Answer ⇒ (A)

77. झील पारिस्थितिक तंत्र में, जैव भार का पिरीमिड होता है :

(A) सीधा
(B) उलटा
(C) कभी उलटा, कभी सीधा
(D) कोई नहीं

Answer ⇒ (B)

78. एक पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह का सही क्रम है :

(A) उत्पादक → मांसाहारी → शाकाहारी → विघटनकारी
(B) उत्पादक → शाकाहारी → मांसाहारी → विघटनकारी
(C) शाकाहारी → मांसाहारी → उत्पादक → विघटनकारी
(D) शाकाहारी → उत्पादक → मांसाहारी → विघटनकारी

Answer ⇒ (B)

79. निम्नलिखित में से किसका निर्माण पारिस्थितिक तंत्र से होता है ?

(A) खाद्य-श्रृंखला
(B) खाद्य-जाल
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

80. एक क्षेत्र विशेष में प्राथमिक उत्पादकों की संख्या अधिकतम किसमें होगी ?

(A) घास के मैदान पारिस्थितिक तंत्र में
(B) जंगल पारिस्थितिक तंत्र में
(C) जलाशय पारिस्थितिक तंत्र में
(D) मरुस्थल में

Answer ⇒ (C)

81. एक खाद्य-श्रृंखला किससे आरंभ होती है ?

(A) नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने वाले जीवों से
(B) प्रकाशसंश्लेषण करने वाले से
(C) श्वसन से
(D) विघटनकर्ता से

Answer ⇒ (B)

82.पारिस्थितिक तंत्र में आहार-स्तर को कहा जाता है :

(A) उत्पादक स्तर
(B) उपभोक्ता स्तर
(C) शाकाहारी स्तर
(D) पोषण स्तर

Answer ⇒ (B)

83. अगर जैवमंडल से CO2 को हटा लिया जाए तो कौन-से जीव पर सर्वप्रथम बुरा प्रभाव पड़ेगा ?

(A) प्राथमिक उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) तृतीयक उपभोक्ता

Answer ⇒ (A)

84. एक झील-पारितंत्र होता है

(A) कृत्रिम
(B) अजीवीय
(C) प्राकृतिक
(D) जलविज्ञा

Answer ⇒ (D)

85. अवसादी चक्र के अंतर्गत किसका चक्रीकरण होता है ?

(A) लौह
(B) फॉस्फोरस
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (C)

86. 10% प्रतिशत ऊर्जा-हास का नियम किसने बनाया ?

(A) लिंडेमन
(B) लिपमेन
(C) न्यूबर्ग
(D) बर्जिलियस

Answer ⇒ (A)

87. एक साधारण खाद्य-श्रृंखला का सही क्रम है :

(A) घास → बकरी → मनुष्य
(B) बकरी → घास → मनुष्य
(C) मनुष्य → बकरी → घास
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

89. उर्ध्ववर्ती/शिखरांग (upright) पिरामिड वह पिरामिड है जो

(A) ऊर्जा पिरामिड जो सदैव खडी अवस्था में होते हैं
(B) ऊर्जा पिरामिड जो सदैव उलटी अवस्था में अधोवर्ती रहती है
(C) (A) और (B) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (A)

90. एक खाद्य-श्रृंखला में निम्नलिखित में सर्वाधिक संख्या किसकी होती है ?

(A) उत्पादक
(B) प्राथमिक उपभोक्ता
(C) द्वितीयक उपभोक्ता
(D) अपघटक

Answer ⇒ (A)

91. एक झील में द्वितीय पोषण स्तर होता है :

(A) पादपप्लवक
(B) प्राणिप्लवक
(C) नितलक
(D) मछलियाँ

Answer ⇒ (B)

92. द्वितीय उत्पादक है :

(A) शाकाहारी
(B) उत्पादक
(C) माँसाहारी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer ⇒ (D)

 

                                By- madhav sir

 

Free join my study groupJoin Now
Join whatsApp groupclick Here
Join my Oficialjoin Now

 

79
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12 Biology Test Or Quiz chapter- वंशागति और विभिनता का सिद्धांत

1 / 30

द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है:

2 / 30

इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

 

3 / 30

क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

 

4 / 30

रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

 

5 / 30

इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

 

6 / 30

डाउन सिंड्रोम है

 

7 / 30

उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

 

8 / 30

हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

 

9 / 30

वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है

10 / 30

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

11 / 30

मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

12 / 30

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

13 / 30

पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है

 

14 / 30

मेंडल ने प्रस्तावित किया :

 

15 / 30

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

16 / 30

क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

 

17 / 30

यदि माता का रक्त समूह ‘O’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘O’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

 

18 / 30

मेंडल के स्वतंत्र अपव्यूहन (law of segregation) महत्त्वपूर्ण है :

 

19 / 30

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं-

20 / 30

मानव रुधिर AB वर्ग में

 

21 / 30

गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

 

22 / 30

हिस्टामिन संबंधित है :

23 / 30

मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

 

24 / 30

मेंडल ने चयन किया

 

25 / 30

हँसियाकर रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है।

 

26 / 30

कैंसर का कारक है:

 

27 / 30

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

28 / 30

युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

 

29 / 30

क्रिसमस रोग’ का दूसरा नाम है

 

30 / 30

.एक बिन्दु उत्परिवर्तन है :

 

Madhav ncert classes by- maDHAV sir

Your score is

The average score is 38%

0%

 

 

0 votes, 0 avg
40
Created on By Madhav Ncert Classes

Physics 12th Test important Question विद्युत आवेश तथा क्षेत्र

1 / 23

 

एक आवेशित चालक का क्षेत्र आवेश घनत्व σ है। इसके पास विद्युत क्षेत्र का मान होता है

 

2 / 23

विद्युत् क्षेत्र की तीव्रता (Electric field intensity) का मात्रक होता है –

 

3 / 23

किसी आवेशित खोखले गोलाकार चालक के भीतर विद्युतीय तीव्रता का मान होता है –

 

4 / 23

एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवन काल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है

 

5 / 23

एक आवेशित चालक की सतह के किसी बिन्दु पर विद्युतीय क्षेत्र की तीव्रता

 

6 / 23

डिबाई मात्रक है –

 

7 / 23

जब किसी वस्तु को आवेशित किया जाता है, तो उसका द्रव्यमान –

 

8 / 23

निम्नलिखित में कौन सदिश राशि है ?

 

9 / 23

दो वैद्युत क्षेत्र रेखाएँ एक-दूसरे को किस कोण पर काटती हैं ?

 

10 / 23

किसी वस्तु पर आवेश की न्यूनतम मात्रा कम नहीं हो सकती है

 

11 / 23

विद्युत आवेश का क्वांटम e.s.u.मात्रक में होता है

 

12 / 23

स्थिर विधुतीय क्षेत्र होता है

 

13 / 23

सदैव मुक्त अवस्था में मिलनेवाली धातु है:

 

14 / 23

किसी आवेशित समतल चादर के नजदीक विद्युत् तीव्रता E का मान होता है –

 

15 / 23

जब कोई वस्तु ऋणावेशित हो जाती है तो इसका द्रव्यमान क्या होता है।

 

16 / 23

विद्युतशीलता (x) का मात्रक होता है –

 

17 / 23

विद्युत् द्वि-ध्रुव आघूर्ण का S.I. मात्रक होता है।

 

18 / 23

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

19 / 23

विद्युतीय क्षेत्र का विमीय सूत्र है

 

20 / 23

साबुन के एक बुलबुले को जब आवेशित किया जाता है तो उसकी त्रिज्या –

 

21 / 23

यदि गोले पर आवेश 10μC हो, तो उसकी सतह पर विद्युतीय फ्लक्स है

 

22 / 23

किसी वस्तु पर आवेश का कारण है।

 

23 / 23

कच्चा लोहा (Pig Iron) में कौन-सा तत्त्व अत्यधिक मात्रा में अशुद्धि के रूप में उपस्थित रहता है ?

 

Madhav sir preparing your result.

Your score is

The average score is 44%

0%

 

 

 

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *