Class 12th पुष्पी पादपो मे लैंगिक जनन,sexual reproductionin flowering plants all inportant objectve
पाठ-2 -पुष्पी पादपो मे लैगिंक जनन |
1.एनाट्रापस बीजांड होता हैं
(A) सीधा
(b) गोल
(c) उलटा
(d) वक्र
Answer-B
. 2.कुछ पुष्पों के परागकोष एवं वर्तिकाग्र के बीच कुछ प्राकृक रोध हो जिनके कारण परागण मुश्किल से होता है या होता ही नहीं, उन्हें क्या कहते
(A) स्वयंबंध्यता
(B) हरकोगैमो
(C) हैटेरोस्टाइली
(D) गैइगैमी
Answer-B
3. पुष्प के मादा-जननांग को क्या कहते हैं?
(A) पुमंग
(B) जायांग
(C) अंडाशय
(D) बाह्यदल
Answer-B
4. आवृत्त-पुष्प निम्न में से किसमें होता है ?
(A) कनकौआ
(B) खजूर
(C) आम
(D) शरीफा
Answer-A
5. समकालपक्वता निम्न में से किसमें होता है?
(A) गुलअबाँस
(B) अकवन
(C) खट्टी-बट्टी
(D) फर्न
Answer-A
6. हारकोगैमस पुष्प निम्न में से कौन है ?
(A) कनेर
(B) मदार
(C) गुलाब
(D) जंगली मटर
Answer-B
7. पुष्प बंद रहते हैं
(A) डिक्लीनो
(B) क्लिस्टोगेमी
(C) डाइकोगेमी
(D) इनमें से कोई नही
Answer-B
8. पौधे का ऐसा कौन -सा भाग है जिसमें एक के अंदर दूसरी पीढ़ी होती हैं-
(A) अंकुरित परागकण
(B) अनिषेचित बीजाण्ड
(C) बीज
(D) भ्रूण
Answer-B
9. स्व-परागण का दुर्गुण है
(A) एकलिंगता
(B) हिटरोस्टाइल
(C) डाइकोगेमी
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-C
10. अंडप का बिना निषेचित हुए, विकसित होना कहलाता है
(A) पार्थीनोकार्पी
(B) गुरू युग्मकोद्भिद्
(C) गुरुबीजाणुधानी
(D) लघु युग्मकोद्भिद्
Answer-A
11. निम्न में से किस पादप में बीज तो बनता है लेकिन पुष्प नहीं
(A) मक्का
(B) पुदीना
(C) पीपल
(D) चीड़
Answer-D
12.युग्मनज क्या है?
(A) अगुणित
(B) त्रिगुणित
(C) द्विगुणित
(D) इनमें से कोई नही
Answer-C
13.द्विनिषेचन को खोज की?
(A) स्ट्रासबर्गर ने
(B) रॉबर्ट हुक ने
(C) नवाश्चीन ने
(D) ल्यूमेन हॉक ने
Answer-C
14. बीजाण्ड विकसित होकर क्या बनाता है ?
(A) फल
(B) फूल
(C) बीज
(D) बीजपत्र
Answer-C
15. चिरस्थायी बाह्यदल निम्न में से किसमें पाया जाता है ?
(A) बैगन
(B) आम
(C) कद्दू
(D) लीची
Answer-A
16. प्रतीप बीजाण्ड में बीजाण्ड द्वार की स्थिति किस तरफ होती है ?.
(A) ऊपर
(B) नीचे
*(C) दाएँ
(D) बाएॕ
Answer-B
17. आवृत्तबीजी पादपों में पराग नलिका नर युग्मकों को किसमें मुक्त करती
(A) केन्द्रीय कोशिका में
(B) प्रतिमुखी कोशिका में
(C) अंड कोशिका में
(D) सहायक कोशिका में
Answer-D
18. भूमि-फलनी फल है
(A) आलू
(B) मूँगफली
(C) प्याज
(D) अदरक
Answer-B
19. बीज के उस अंकुरण को जिसमें बीजपत्र भूमि से ऊपर आ जाते हैं, कहते हैं ?
(A) आधोभूमिक
(B) भूम्यूपरिक
(C) सजीवप्रजकता
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
20. पीलीएम्ब्रियोनी पायी जाती है
(A) मक्का में
(B) कोरकोरस में
(C) सिट्स में
(D) कार्थेमस में
Answer-C
21. एक बीजपत्र में पेबंद लगाना अधिकांशतः असंभव है क्योंकि इनमें अभाव होता है
(A) कैम्बियम का
(B) ग्राउण्ड ऊतकों का
(C) पैरेनकाइम कोशिका का
(D) संवहन बंडल का
Answer-A
22. अनावृत्तबीज़ियों में द्वि-निषेचन की खोज की थी
(A) जे.सी. बोस ने
(B) स्ट्रासबर्गर ने
(C) माहेश्वरी ने
(D) नवाश्चीन ने
Answer-D
23. भ्रूणपोष क्या है ?
(A) द्विगुणित
(B) त्रिगुणित
(C) अगुणित
(D) इनमें से कोई नही
Answer-B
24. भ्रूणपोष का क्या कार्य है?
(A) भ्रूण बनाना
(B) भ्रूण को पोषण देना
(C) लिंUग का निर्धारण करना
(D) सभी
Answer-A
25. केंद्रकीय भ्रूणपोष निम्न में से किसमें होता है ?
(A) आम
(B) नारियल
(C) सेव
(D) पपीता
Answer-B
26. कोशिकीय भ्रूणपोष किसमें होता है ?
(A) नारियल
(B) लीची
(C) धतूरा
(D) प्याज
Answer-C
27. भ्रूणपोष में कितने क्रोमोजोम होते हैं?
(A) n
(B) 2n
(C) 3n
(D) ‘A’ एवं ‘C’ दोनों
Answer-C
28. चींटियों द्वारा परागण को क्या कहते हैं ?
(A) मारमीकोफिली
(B) ऑरनिथोफिली
(C) मलेकोफिली
(D) कापरोटीरोफिली
Answer-A
29. सामान्यतः कैप्सेला में भ्रूणपोष होता है
(A) द्विगुणित
(B) बहुगुणित
(C) अगुणित
(D) विगुणित
Answer-D
30. आवृतबीजी में कौन-सी संरचना नहीं मिलती है?
(A) आर्कीगोनियम
(B) अंडप
(C) परागकोष
(D) गुरुयुग्मकोद्भिद
Answer-A
31. टोटीपोटेन्सी है
(A) माध्यम में फू से फल का विकास
(B) माध्यम में कोशिका से अंग का विकास
(C) माध्यम में कोशिका से जीव का विकास
(D) माध्यम में ऊतकों का कोशिका से विकास
Answer-C
32. बहुभ्रूणता सबसे ज्यादा किसमें होती है?
(A) टेरिडोफाइट
(B) जिम्नोस्पर्म
(C) आवृतबीजी
(D) बायोफाइट
Answer-B
33. बहुभ्रूणता की खोज सर्वप्रथम किसने किया था ?
(A) एण्टॉनी वॉन ल्यूवेन हॉक ने
(B) मेंडल ने
(C) नवाश्चीन ने
(D) रॉबर्ट हुक ने
Answer-A
34. समान्यतः एक परिपक्व निषेचित बीजाण्ड में n, 2n तथा 3n स्थिति मिलता है,क्रमश:
(A) भ्रूणपोष, बीजाण्डकाय तथा अंड में
(B) अंड, एण्टीपोडल तथा भ्रूणपोष में
(C) अध्यावरण, सिनरजिड तथा अंड में
(D) अंड, बीजाण्डकाय तथा भ्रूणपोष में
Answer-D
35. निषेचन के पश्चात, बोजाण्ड परिवर्तित होता है
(A) मध्यावरण में
(B) बीज में
(C) भ्रूण में
(D) भ्रूणपोष में
Answer-B
36. अनिषेकजनन सामान्यतः मिलता है
(A) आम में
(B) अंगूर में
(C) नींबू में
(D) लीची में
Answer-B
37. स्वपरागण के लिए एक पुष्प को होना चाहिए :
(A) अलैंगिक
(B) एकलिंगी
(C) एकललिंगी
(D) द्विलिंगी
Answer-D
38. पानी द्वारा पर-परागण को कहते हैं।
(A) वायु परागण
(B) जल परागण
(C) कीट परागण
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-B
39. वेलिसनेरिया में किस प्रकार का पर-परागण होता है?
(A) जल-परागण
(B) पायु-परागण
(C) कीट-परागण
(D) पक्षी-परागण
Answer-A
40. एनिमोफिला परागण निम्न में से किसके द्वारा होता है?
(A) वायु
(B) कीट
(C) पक्षी
(D) ‘B’ एवं ‘C’ दोनों
Answer-A
41. वायु परागित पुष्प सामान्यतः होते हैं।
(A) छोटे
(B) आकर्षक
(C) रंगहीन
(D) ‘B’ एवं ‘C’ दोनों
Answer-D
42. हवा के द्वारा परागित होने वाले फलों को कहते हैं
(A) कीट परागित
(B) वायु परागित
(C) हवा परागित
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
43. इंटोमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है ?
(A) चमगादड़
(B) हवा
(C) कीड़ा
(D) पक्षियों
Answer-c
44. एनिमोफिली नामक परागण किसके द्वारा होता है?
(A) चमगादड़
(B) चिड़िया
(C) घोंघा
(D) हवा
Answer-D
45. आरनिथोफिली पर-परागण किसके द्वारा होता है?
(A) मनुष्यों
(B) पवन
(C) पक्षियों
(D) कीटो
Answer-C
46. पुष्प के नर जनन संरचना को क्या कहते हैं?
(A) पुमंग
(B) जायांग
(C) अंडाशय
(D) बाह्यदल
Answer-A
47. पराग तथा स्पर्म के अध्ययन को क्या कहते हैं?
(A) पेलीनोलॉजी
(B) फाइकोलॉजी
(C) मारफोलॉजी
(D) cytology
Answer-A
48. पराग कणों में विशेषकर कौन-सा विटामिन होता है?
(A) विटामिन B
(B) विटामिन D
(C) विटामिन A
(D) विटामिन C
Answer-A
49. सूर्यमुखी फूल के पौधों के परागकण अपनी जीवन क्षमता कितने घंटे के बाद खो देती है?
(A) तीन घंटे
(B) दो घंटे
(C) चार घंटे
(D) पाँच घंटे
Answer-A
50. भारतीय आवृत्तबीज भूर्ण विज्ञान के जनक हैं
(A) बी.एम. जौहरी
(B) आर.एन. कपिल
(C) बी.जी•एल• स्वामी
(D) पी. महेश्वरी
Answer-D
51. आर्थोट्रोपस बीजाण्ड में बीजाण्ड द्वार तथा विभाग होते हैं
(A) बीजाण्ड वृत्त से तिरछे
(B) बीजाण्ड वृत्त से 90° पर
(C) बीजाण्ड वृत्त से सीधी रेखा में
(D) बीजाण्ड वृत्त के समानान्तर
Answer-C
52. बीजाण्ड में अर्द्धसूत्री विभाजन होता है
(A) बीजाण्डाय में
(B) गुरुबीजाणु मातृ कोशिका में
(C) आर्कीगोरियम में
(D) गुरुबीजाणु में
Answer-B
53. समसूत्री विभाजन होता है
(A) कायिक कोशिका में
(B) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(C) जनन कोशिका में
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-A
54. भ्रूणकोश की उत्पत्ति किससे होती है ?
(A) परागनलिका से
(B) लघुबीजाणुधानी से
(C) गुरुबीजाणु से
(D) लघुबीजाणु से
Answer-C
55. माइक्रोस्पोरेंजियम की आंतरिक भित्ति जो पोषक होती है, उसे क्या कहते हैं?
(A) एण्डोथीसियम
(B) इंटाइन
(C) टैपीटम
(D) मध्यस्तर
Answer-C
56.- सेमल में किसके द्वारा परागण होता है?
(A) चमगादड़
(B) पक्षी
(C) जल
(D) वायु
Answer-B
57. पुष्पी पादपों में लैंगिक जनन में निम्नलिखित में से कौन-सा अंग भाग लेते हैं?
(A) फूल
(B) तना
(C) जड़
(D) पत्ती
Answer-A
58. एक प्रारूपी पुष्प में प्राय: कितने प्रकार के पुष्प पत्र होते हैं ?
(A) चार
(B) तीन
(C) एक
(D) दो
Answer-A
59. पुष्प कृषि को निम्न में से क्या कहते हैं ?
(A) फ्लोरीकल्चर
(B) पिसीकल्चर
(C) एपीकल्चर
(D) सेरीकल्चर
Answer-A
60. 100 परागकण बनने के लिए कितने सूत्री विभाजन की आवश्यकता होगा?
(A) 100
(B) 50
(C) 25
(D) 20
Answer-C
61. द्वि-निषेचन का अर्थ है
(A) दो अंड का संलयन
(B) अंड तथा दो परागकणों के परागकण केंद्रकों का संलयन
(C) दो पोलर केन्द्रक तथा एक नर युग्मक का संलयन
(D) सहकोशा तथा नर-युग्मक का संलयन
Answer-C
62. चमगादड़ द्वारा परागण कहलाता है
(A) एन्टोमोफिली
(B) ऑनिथोफिली
(C) काइरेप्टैरोफिली
(D) हाइड्रोफिली
Answer-C
63. घोंघे द्वारा परागण कहलाता
(A) जूफिली
(B) हाइड्रोफिली
(C) मेलेकोफिली
(D) एनीमोफिली
Answer-A
64. बिना निषेचन फल के विकास को कहते है
(A) अनिषेक जनन
(B) हिटेरोस्टाइली
(C) एगेमोस्पर्मी
(D) अनिषेक फल
Answer-D
65. निषेचन की खोज किसने की?
(A) नवाश्चीन ने
(B) स्ट्रासबर्गर ने
(C) रॉबर्ट हूक ने
(D) ल्यूवेन हॉक ने
Answer-B
66. वह अगुणित कोशिका जो समसूत्री विभाजन द्वारा भ्रूणकोष बनती है
(A) गुरुबीजाणु मातृ कोशिका
(B) अक्रियाशील गुरुबीजाणु
(C) क्रियाशील गुरुबीजाणु
(D) लघु बीजाणु मातृ कोशिका
Answer-C
67. परागनली के बीजाण्ड द्वार से प्रवेश करने को घटना कहलाती हैं
(A) अंडहारी प्रवेश
(B) संलयन
(C) निभागी प्रवेश
(D) कवलोदंग भेदी प्रवेश
Answer-A
68. हाइपेन्बेडियम पुष्पक्रम पाया जाता है
(A) तुलसी
(B) पीपल
(C) सागौन
(D) मदार
Answer-B
69. बोजाण्ड के वृत्त को कहते हैं
(A) फ्यूनिकल
(B) न्यूसैलस
(C) केरन्कल
(D) पेडीसिल
Answer-A
70. वह स्थान जहाँ बीजाण्ड, बीजाण्डवृत्त से जुड़ता है
(A) चलाजल
(B) बीजाण्डकाय
(C) बीजाण्डद्वार
(D) नाभिक
Answer-D
71. पुष्पी पादप में आर्चिस्पोरियम से बनती है?
(A) भित्ति और टेपेटम
(B) केवल टेपेटम और स्पेरोजीनस कोशिकाए
(C) केवल बीजाणुधानी की भित्ति
(D) दोनों भित्ति एवं स्पोरोजीनस कोशिकाएँ
Answer-D
72. आवृतबीजियों का नर युग्मकोद्भिद् होता है
(A) एककोशिकीय
(B) त्रिकोशिकीय
(C) द्विकोशिकीय
(D) चतुः कोशिकीय
Answer-B
73. निम्नलिखित में से किसमें परागकण ऑटोगेम होता है ?
(A) जीनोगैमी
(B) कास्पोगैमी
(C) जीटोनोगैमी
(D) क्लीस्टागैमी
Answer-D
74. वायु परागण सामान्यतया पाया जाता है
(A) लिली में
(B) घासों में
(C) ऑर्किड्स में
(D) लेग्यूमिस में
Answer-B
75. फिलीफॉर्म उपकरण एक प्रमुख अभिलक्षण है
(A) अंड का
(B) युग्मनज का
(C) सहायक कोशिका का
(D) निलम्बक का
Answer-C
76. निम्नलिखित में से किसकी जाति में बीजाण्डकायी बहुभ्रूणता पाई जाती है?
(A) गॉसीपियम में
(B) ट्रिटिकम में
(C) सिट्स में
(D) बैसिका में
Answer-A
77. आवृतबीजियों में कभी-कभी परागकण भ्रूणपोष को प्रभावित करते हैं। यह असामान्यता कहलाती है
(A) परागानुप्रभाव
(B) मध्य प्रवेश
(C) अपर पराग प्रभाव
(D) नीसेक परिघटना
Answer-C
78. एम्फीमिक्सिस है
(A) द्विगुणित कोशिकाओं का संलयन
(B) शुक्राणु एवं अंड का संलयन
(C) शुक्राणु के प्राक्केन्द्रक तथा अंड का संलयन
(D) कोई संलयन नहीं
Answer-B
79. परागकण में बड़ा केन्द्रक होता है
(A) शुक्र केन्द्रक
(B) जनन केन्द्रक
(C) नलिका केन्द्रक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
80. मीसोगेमी है
(A) कार्यिकी में समान तथा अकारिकी में भिन्न युग्मों का संलयन
(B) अध्यावरण या इन्टेग्यूमेन्ट के द्वारा पराग नलिका का प्रवेश
(C) नर और मादा युग्मकों का संलयन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Answer-B
81. रैफी है
(A) बीजाण्डकाय का भाग
(B) बीजाण्डवृंत के द्वारा बना उभार
(C) बीजाण्ड से जुड़ा बीजाण्डवृंत
(D) पुष्प का भाग
Answer-B
82. अंड उपकरण में होती है
(A) अंड
(B) अंड व ध्रुवीय केंद्रक
(C) अंड व प्रतिव्यासांत कोशिकाएँ
(D) अंड व सहायक कोशिकाएँ
Answer-D
83. परागकण का सबसे बड़ा केंद्रक होता है
(A) शुक्र केंद्रक
(B) नलिका केंद्रक
(C) जनन केंद्रक
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer-B
84. निषेचन के बाद फल का निर्माण निम्न में से किससे होता है ?
(A) बीजांड
(B) अंडाशय
(C) पुमंग
(D) बाह्यदल पुंज
Answer-B
85. लीची का खाया जाने वाला भाग कहलाता है
(A) टेग्मेन
(B) भ्रूणपोष
(C) अध्यावरण
(D) बीज चोल
Answer-D
86. किस फल का बीजचोल खाया जाता है ?
(A) जायफल
(B) शरीफा
(C) लीची
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-C
87. इनमें से किसका पुष्पासन खाया जाता है.
(A) शरीफा
(B) नारंगी
(C) सेव
(D) लीची
Answer-C
88. इनमें से कौन सा फल कूट फल है ?
(A) आम
(B) नींबू
(C) धान
(D) सेव
Answer-D
89. निम्न में असत्य फल किससे बनता है?
(A) पुष्पासन
( B) पुमंग
(C) जायांग
(D) कारपेल
Answer-A
90. असत्य फल का उदाहरण निम्न में से कौन है ?
(A) आम
(B) लीची
(C) सेव
(D) पपीता
Answer-C
91. सत्य फल का निर्माण किससे होता हैं?
(A) अंडाशय
(B) पुमंग
(C) बीजाण्ड
(D) नेटल
Answer-A
92. कमल में परागण होता है
(A) जल द्वारा
(B) वायु द्वारा
(C) कीट द्वारा
(D) उपर्युक्त सभी
Answer-A
93. अब तक ज्ञात सबसे कठोर प्रतिरोधक जैव पदार्थ है
(A) लिग्निन
(B) स्पोरोपॉलेनिन
(C) हेमीसैल्यूलोस
(D) लिग्नोसैल्यूलोस
Answer-B
94. पराग से अगुणित पौधे का विकास कहलाता है
(A) इमेस्कुलेशन
(B) पार्थीनोकार्पी
(C) एण्ड्रोजेनेसि
(D) सोमेटिक हाइब्रिडाइजेशन
Answer-D
95, आवृत्तबीजियों में मादा युग्मकोद्भिद् कहलाता है
(A) भ्रूणकोष
(B) भ्रूणपोष
(C) युग्मनज
(D) भूर्ण
Answer-B
96. जब एक भ्रूणकोश में भूण की संख्या एक से अधिक होती है तब उस स्थिति को कहते हैं
(A) एम्ब्रियोजेनी
(B) एम्फीमिक्सिस
(C) एगेमोस्पर्मी
(D) पोलोएम्ब्रियोनी
Answer-D
97. उविश काय का स्रावण होता है।
(A) टेगेटम द्वारा
(B) बाह्यभित्ति द्वारा
(C) लघुबीजाणु मातृ कोशिका द्वारा
(D) एण्डोथीसियम द्वारा
Answer-A
98. आवृत्तबीजियों में 7-कोशिकीय तथा 8 केन्द्रकीय संरचना होती है
(A) भ्रूणकोष
(B) भ्रूणपोष
(C) भ्रूण
(D) अंड उपकरण
Answer-A
99. पौधे का ऐसा कौन-सा भाग है जिसमें एक के अन्दर दूसरी पीढ़ी होती है?
(A) अंकुरित परागकण
(B) अनिषेचित बीजाण्ड
(C) बीज
(D) भ्रूण
Answer-C
100. काइरोप्टेरीफिली का अर्थ है
(A) चमगादड़ परागण
(B) कीट परागण
(C) वायु परागण
(D) घोंघे द्वारा परागण –
Answer-A
101. आवृत्तबीजियों में सबसे सामान्य प्रकार का बीजाण्ड है
(A) एम्फीट्रोपस
(B) एनाट्रोपस
(C) एट्रोपस
(D) सर्सिनोट्रोपस
Answer-B
102. आवृत्तबीजियों के नर युग्मक इनके विभाजन द्वारा बनते हैं
(A) जनन कोशिका के
(B) लघुबीजाणु के
(C) कायिक कोशिका के
(D) लघुबीजाणु मात्र कोशिका के
Answer-A
103. पुंकेसर कितने भागों में बँटा होता है ?
(A) 1
(B) 3
(C) 2
(D) 4
Answer-B
104. लघुबीजाणुधानी की सबसे आंतरिक परत कौन सी है?
(A) एपिडमिस
(B) टेपीटम
(C) एंडोथेसियम
(D) मध्य परत
Answer-B
105. पुष्प के नर जनन अंग को कहते हैं
(A) जायांग
(B) कोरोला
(C) पुमंग
(D) अन्य
Answer-C
106. पुष्प के मादा जनन अंग को कहते हैं
(A) जायांग
(B) परागकोश
(C) पुमंग
(D) पुंकेसर
Answer-A
107. निम्नलिखित में से कौन-सा नर पुष्प का भाग है ?
(A) जायांग
(B) स्त्रीकेसर
(C) पुमंग
(D) अंडाशय
Answer-C
108. मादा पुष्प का निम्नलिखित में से कौन-सा भाग है?
(A) पुमंग
(B) जायांग
(C) परागकण
(-D) पुंकेसर
Answer-B