चैप्टर-1 reflection of light all objective

चैप्टर-1 reflection of light all objective

 

Class 10th physics || प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन का सभी वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तर

 

पाठ-1  प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन

पाठ-1  प्रकाश का परावर्तन तथा अपवर्तन

1. उत्तल लस के सामने वस्तु कहा रखने पर प्रतिबिम्ब वस्तु के बराबर आकार का बनेगा?

(a) 2F, पर

(b) F, पर

(d) 2F तथा F के बीच

(c) प्रकाशीय केन्द्र पर

2. लेंस की शक्ति की इकाई क्या होती है?

(a) डायोप्टर

(b) मीटर

(c) सेंटीमीटर

(d) किलोमीटर

3. किस लेंस को अभिसारी लेंस भी कहते है

(a) उत्तल लेंस

(b) अवत्तल लेंस

(c) परवलियक लेंस

(d) वेलनाकार लेंस

4. उत्तल दर्पण का उपयोग होता है-

(a) वाहन के साइड मिरर के रूप में

(b) चेहरा देखने के लिए

ज्ञात करने में (d) दाढ़ी बनाने में

(c) फोकस

5. किसी उत्तल लेंस द्वारा वस्तु का आभासी एवं आवर्धित प्रतिबिम्ब बनाने हेतु वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए?

(a) F, पर

(b) प्रकाशीय केन्द्र पर

(c) वक्रता केन्द्र पर

(d) F1, तथा प्रकाशीय केन्द्र O के बीच

6. लेंस का सूत्र होता है-

(a)  1 /v – 1/u=  1/ f

(b)1/v + 1/u = 1/f

(C) 1/v -1/u = 1/ 2f

(d) 1 /u + 1/v= 2R

7. सरल सूक्ष्मदर्शी में किस प्रकार का लेंस कार्य करता है?

(a) अवतल लेंस

(b) उभयोत्तल लेंस

(c) उत्तल लेंस

(d) वेलनाकार लेंस

8. 2 मीटर फोकसान्तर वाले उत्तल लेंस की क्षमता ज्ञात करें?

(a) -0.5D

(b) +0.5 D

(c) 2D

(d) .02D

9. किसी गोलीय दर्पण की फोकस दूरी 10cm है, त्रिज्या क्या होगी? उसकी वक्रता

(a) 15 सेमी०

(c) 20 सेमी०

(b) 10 सेमी०

(d) 5 सेमी०

10. अवतल दर्पण में प्रतिबिम्ब किस प्रकार की बनती है?

(a) केवल काल्पनिक

(b) केवल वास्तविक

(c) वास्तविक एवं काल्पनिक

(d) केवल सीधा

11. एक अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 40 सेमी है उसकी फोकस दूरा

क्या होगी?

(b) 15 सेमी०

(a) 30 सेमी०

(c) 10 सेमी०

(d) 20 सेमी०

 

 

12. अवतल दर्पण के सामने वस्तु को कहाँ रखने पर प्रतिबिम्ब समान साईज

का बनेगा?

(A) F  पर

(b) वक्रता केन्द्र पर

(C) ध्रुव पर

(d) ध्रुव और फोकस पर

13. किसी अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 30 सेमी है उसके नाभ्यातर का मान क्या होगा?

(A) 15 सेमी०

(b) 10 सेमी०

(c) 60 सेमी

(d) 20 सेमी०

(a) 30 सेमी० (c) 15 सेमी०

14. जब प्रिज्म से किसी प्रकार किरण का अपवर्तन होता है तो आपतित किरण एवं निर्गत किरण के बीच बने कोण को क्या कहते हैं?

(a) विचलन कोण

(b) अपवर्तन कोण

(c) क्रांतिक कोण

(d) परावर्तन कोण

15. निम्नलिखित में जल का अपवर्तनांक कौन-सा है?.

(a) 1.33

(b) 1.30

(c) 2.33

(d) 1.73

16. क्रांतिक कोण के लिए अपवर्तन कोण का मान कितना होगा

(a) 60°

(b) 30°

(c) 90°

(d) 180°

17. प्रकाश के पीछे लौटने की प्रक्रिया को कहते हैं

(a) प्रकाश का परावर्तन

(b) प्रकाश का अपवर्तन

(c) प्रकाश का सीधी रेखा में गमन

(d) प्रकाश का मुड़ना

18. प्रकाश के परावर्तन के दूसरे नियम में किसका मान समान होता है?

(a) अपवर्तन कोण, कांतिक कोण के बराबर होता है

(b) आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर होता है (c) विचलन का कोण, निर्गत कोण के बराबर होता ‘ है

(d) निर्गत कोण, क्रांतिक कोण के बराबर होता है

19. प्रकाश के अपवर्तन (परावर्तन) के कितने नियम हैं?

(a) तीन

(b) दो

(c) एक (d) चार

20. दाढ़ी बनाने में कौन दर्पण प्रयुक्त होता है

(a) समतल दर्पण

(b) अवतल दर्पण

(c) उत्तल दर्पण

(d) इनमें से कोई नहीं

 

21. एक व्यक्ति समतल दर्पण की ओर 4 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है। व्यक्ति को समतल दर्पण में बना अपना प्रतिविम्व किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा?

(a) 4मी / से० 

(b) 2 मी/से०

(c) 8 मी/से०

(d) इनमें से कोई नहीं

 

22. यदि किसी समतल दर्पण परावर्तित किरण को 4° कोण से घुमा दिया जाय ता

(a) 8°

(b) 4°

(c) 2°

(d) इनमें से कोई नहीं

23. समतल दर्पण के द्वारा बने वस्तुओं के प्रतिबिम्न होते ह

(a) काल्पनिक

(b) वास्तविक

(c) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

 

24. एक व्यक्ति जिसकी लम्बाई 1.5 मीटर है, को अपना सम्पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए समतल दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी-

(a) 1.5 मीटर

(b) 3 मीटर

(c) 0.75 मीटर

(d) इनमें से कोई नहीं

 

25. समतल दर्पण की फोकस दूरी कितनी होती है? 

(a) 50cm

(b) 100cm

(c) अनंत

(d) इनमें से कोई नहीं

 

26. किसी उत्तल लेंस की फोकस दूरी हमेशा होती है?

(a) (+) Ve 

(b) (-) Ve

(c) (±) Ve

(d) Ve

 

27. किसी गोलीय दर्पण की वक्रता त्रिज्या 50 सेमी है तो उसकी फोकस दूरी होगी

(a) 50 सेमी

(b) 40 सेमी

(c) 25 सेमी

(d) 10 सेमी

28. निम्न में से कौन-सा पदार्थ लेंस बनाने के लिए प्रयुक्त नहीं किया जा

सकता?

(a) जल

(b) काँच

(c) प्लास्टिक

(d) मिट्टी

 

29. किसी शब्दकोष (dictionary) में पाए गए छोटे अक्षरों को पढ़ते समय

आप निम्न में से कौन-सा लेंस पसंद करेंगे?

(a) 50cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस

(b) 50cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस

(c) 5 cm फोकस दूरी का एक उत्तल लेंस

(d) 5 cm फोकस दूरी का एक अवतल लेंस

यहां तक पढ़ते पढ़ते थक गए तो थोड़ा विश्राम कर ले, एक गिलास पानी पी लें

 

30. आत्मदीप्त वस्तुएँ-

(a) स्वयं प्रकाश उत्सर्जित करती हैं

(b) स्वयं प्रकाश उत्सर्जित नहीं करती हैं

(c) दूसरी वस्तुओं से प्राप्त प्रकाश परावर्तित करती हैं

(d) कभी प्रकाश उत्सर्जित करती हैं और कभी

 

31. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिविम्व होता है-

(a) उल्टा

(b) सीधा एवं बड़ा

(c) उल्टा एवं बड़ा

(d) सीधा एवं छोटा

 

32. बड़े द्वारक के अवतल दर्पण के मुख्य फोकस पर एक बिन्दु बिम्ब स्थित है, जिसका एक प्रतिबिम्ब अनन्त पर बनता है। गोलीय विपथन के कारण अन्य प्रतिबिम्ब बनेंगे

(a) काल्पनिक तथा दर्पण के पीछे

(b) काल्पनिक तथा दर्पण के आगे

(c) वास्तविक तथा दर्पण के पीछे

(d) वास्तविक तथा दर्पण के आगे

 

33. गोलीय दर्पण में फोकसान्तर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच सम्बन्ध है-

(a) f=r

(b) r = 2f

(c) f = 2

(d) r = f/2

 

34. किसी दर्पण से वस्तु का बड़ा प्रतिबिम्ब बनता है?

(a) समतल

(b) उत्तल

(c) अवतल

(d) इनमें से कोई नहीं

 

.35. किसी बिम्ब का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंध आभासी, सीधा तथा बिंब से बड़ा पाया गया। वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए?

(a) मुख्य फोकस तथा वक्रता केंद्र के बीच

(b) वक्रता केंद्र से परे

(c) वक्रता केंद्र पर

(d) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच

 

36. यदि समतल दर्पण को अभिलम्ब की दिशा में 5 सेमी खिसका दिया जाय तो प्रतिबिम्ब खिसक जाता है—

(a) 5 सेमी

(b) 10 सेमी

(c) 2.5 सेमी

(d) इनमें से कोई नहीं

 

 

 

37. सूर्य की किरणों को एक अवतल दर्पण के गौण अक्ष (Secondaryaxis) के समान्तर आपतित कराया जाता है। गोलीय दर्पण की फोकस दूरी की आधी दूरी पर एक समतल दर्पण अभिसारी किरणों को प्राप्त कर परावर्तित करता है, समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होगा-

(a) काल्पनिक तथा सीधा

(b) काल्पनिक तथा उल्टा

(c) वास्तविक तथा सीधा

(d) वास्तविक तथा उल्टा

 

38. गोलीय दर्पण की फोकस दूरी, उसकी वक्रता त्रिज्या की होती है

(a) आधी

(b) तिगुनी

(c) दुगुनी

(d) इनमें से कोई नहीं

 

39. स्पेक्ट्रम में किस रंग की किरण का झुकाव अधिक है?

(a) लाल

(b) हरा

(c) पीला

(d) बैगनी

 

41. किसी गोलीय दर्पण तथा किसी पतले गोलीय लेंस दोनों की फोकस दूरियाँ – 15 cm हैं। दर्पण तथा लेंस संभवतः हैं

(a) दोनों अवतल

(b) दोनों उत्तल

(c) दर्पण अवतल तथा उत्तल लेंस

(d) दर्पण उत्तल तथा अवतल लेंस

 

42. किसी दर्पण से आप चाहे कितनी ही दूरी पर खड़ हों, आपका प्रतिबिंब सदैव सीधा प्रतीत होता है। संभवतः दर्पण है-

(a) केवल समतल

(b) केवल अवतल

(c) केवल उत्तल

(d) या तो समतल अथवा उत्तल

 

43. किस दर्पण से हमेशा वस्तु से छोटा प्रतिबिम्ब प्राप्त होता है ?

(a) उत्तल

(b) अवतल

(c) समतल

(d) इनमें से कोई नहीं

 

44. 4D क्षमता वाले अवतल लेंस की फोकस दूरी होगी|

(a) 25 सेमी

(b) 20 सेमी

(c) 30 सेमी

(d) 40 सेमी

 

 

45. निर्गत किरण एवं अभिलंब के बीच के कोण को कहते हैं

(a) आपतन कोण

(b) परावर्तन कोण

(c) निर्गत कोण

(d) इनमें से कोई नहीं

 

46. समतल दर्पण के द्वारा बने वस्तुओं के प्रतिबिम्ब कैसा होता है ?

(a) वास्तविक

(b) काल्पनिक

(c) उल्टा

(d) इनमें से कोई नही

 

47. किसी अवतल दर्पण की वक्रता त्रिज्या 60 सेमी है तो उसकी फोकस दूरी होगी—

(a) 15 सेमी०

(b) 40 सेमी०

(c) 60 सेमी०

(d) 30 सेमी०

 

48. स्नेल के नियम का गणितीय रूप कौन-सा है? 

(a) u= sin i /sin r

(b) u = .. sin i+ sinr

(c) u = sinr/sini

(d) u =sini /sin i

 

49. किसी कोलायडी विलयन में निलम्बित कणों से प्रकाश के प्रकीर्णनक्षको कहा जाता है-

(a) वायुमंडलीय प्रभाव 

(b) किंडल प्रभाव

(c) टिंडल प्रभाव

(d) क्वींटल प्रभाव

 

50. स्पेक्ट्रम प्राप्त करने के लिए किसका उपयोग होता है?

(a) काँच की सिल्ली

(b) अवतल दर्पण

(c) प्रिज्म

(d) उत्तल लेंस

51. किसी माध्यम के अपवर्तनांक का मान होता है

(a)u= sin r/ sini

(b) sini/ sin r

(c) sini x sin r

(d) sini + sinr

 

52. अगर किसी अवतल दर्पण की फोकस दूरी f तथा वक्रता त्रिज्या R हो तो

(a) f =R/2

(b) f = 2R

 (c) f =3R/2

(d) f = 00

 

53. गाड़ी की हेडलाइट में किस दर्पण का उपयोग किया जाता है-

(A) अवतल

(B) उत्तल

(C) दोनों

(D) समतल

 

54. आंख का पिप्पणी क्या है? 

(A) पारदर्शी

(B) अपारदर्शी

(C) अर्ध अपारदर्शी

(D) पारभासी

 

56. जब प्रकाश की किरण हवा से काँच में प्रवेश करती है तो है मुड़ जाती

(a) अभिलम्ब से दूर

(b) अभिलम्ब के निकट

(c) अभिलम्ब के समानान्तर

(d) इनमें से कोई नहीं

 

57. प्रकाश का वर्ण विक्षेपण’ किस उपकरण से संभव होता है?

(a) दर्पण

(b) लेंस

(c) प्रिज्म

(d) काँच की सिल्ली

 

58. दृश्य प्रकाश में किस वर्ण का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है?

(a) बैंगनी

(b) लाल

(c) नीला

(d) पीला

 

59. साइड मिरर के रूप में प्रयुक्त होता है

(a) अवतल दर्पण

(b) उत्तल दर्पण

(c) उत्तल लेंस

(d) प्रिज्म

 

60. इन्द्रधनुष का बनना किस परिघटना पर आधारित है?

(a) प्रकाश का परावर्त्तन

(b) प्रकाश का अपवर्त्तन

(c ) प्रकाश का वर्ण विक्षपेण

(d) इनमें से कोई नहीं

 

61. किसी उत्तल लेंस का फोकसान्तर 50 सेमी है तो उसकी क्षमता होगी-

(a) + 5D

(b) – 5D

(c) – 2D

(d) + 2D

 

62. किसी दर्पण से वस्तु को कहीं भी रखने से वस्तु के बराबर आकार का सीधा प्रतिबिम्ब बनता है तो दर्पण होगा

(a) उत्तल

(B) समतल

(C) अवतल

(d) यां तोसमतल अथवा उत्तल

 

63. वास्तविक प्रतिबिम्ब को पर्दे पर प्राप्त किया जा सकता है जबकि काल्पनिक प्रतिबिम्य को नहीं क्योंकि

(a) वास्तविक प्रतिबिम्ब में वास्तव में प्रकाश ऊर्जा पहुँचती है जबकि काल्पनिक प्रतिबिम्ब में नहीं

(b) काल्पनिक प्रतिबिम्ब में वास्तव में प्रकाश ऊर्जा

वास्तविक प्रतिबिम्ब में नहीं

(c) दोनों में प्रकाश ऊर्जा पहुँचती है

(d) दोनों में प्रकाश ऊर्जा नहीं पहुँचती है।

पहुँचती है जबकि

.

64.  f सेमी फोकस दूरी वाले एक अवतल दर्पण के सामने 2f सेमी की दूरी पर एक विम्ब रखने पर दर्पण द्वारा इसका प्रतिबिम्ब बनेगा

(a) अवतल दर्पण के फोकस पर

(b) अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र पर

(c) अवतल दर्पण के पीछे

(d) अवतल दर्पण के मुख्य फोकस तथा वक्रता केन्द्र के पीछे

 

65. निर्देशांक चिह्न परिपाटी के अनुसार अवतल दर्पण तथा उत्तल दर्पण की फोकस दूरियाँ क्रमशः होती हैं

(a) धनात्मक, ऋणात्मक

(b) ऋणात्मक, धनात्मक

(c) धनात्मक, धनात्मक

(d) ऋणात्मक, ऋणात्मक

 

66. जब किसी बिम्ब को अवतल दर्पण के वक्रता केन्द्र तथा मुख्य फोकस के बीच रखा जाता है, तो दर्पण द्वारा बना प्रतिबिन होता है

(a) वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से बड़ा

(b) वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से छोटा

(c) वास्तविक, उल्टा तथा वस्तु से बराबर

(d) काल्पनिक, सीधा तथा वस्तु से बड़ा

 

67. एक छोटे द्वारक वाले अवतल दर्पण की फोकस दूरी 10 समा है। इस दर्पण की वक्रता त्रिज्या होगी

(a) 10 सेमी

(b) 20 सेमी

(c) 5 सेमी

(d) इनमें से कोई नहीं

 

68. मोटरगाड़ियों में चालक के सामने लगे दर्पण (अग्रदीप) होते हैं

(a) समतल

(B) उत्तल

(C) अवतल

(d) समतल अथवा उत्तल

 

69. उत्तल दर्पण द्वारा बना बिम्ब का प्रतिबिम्ब होता है-

(a) वास्तविक तथा बिम्ब की अपेक्षा सीधा

(b) वास्तविक तथा बिम्ब की अपेक्षा उल्टा

(c) काल्पनिक तथा बिम्ब की अपेक्षा सीधा

(d) काल्पनिक तथा बिम्ब की अपेक्षा उल्टा

 

70. जब किसी समतल दर्पण पर अभिसारी प्रकाश किरण पुंज आपतित होता है, तो परावर्तन के बाद दर्पण द्वारा बना प्रतिबिम्ब होता है—

(a) वास्तविक तथा दर्पण के आगे

(b) काल्पनिक तथा दर्पण के आगे

(c) उल्टा तथा वास्तविक

(d) उल्टा तथा काल्पनिक

 

71. एक उत्तल लेंस होता है

(a) सभी जगह समान मोटाई का

(b) बीच की अपेक्षा किनारों पर मोटा

(c) किनारों की अपेक्षा बीच में मोटा

(d) इनमें से कोई नहीं

 

72. किसी बिंब का वास्तविक तथा समान साइज का प्रतिबिंब प्राप्त करने के लिए, बिंब को उत्तल लेंस के सामने कहाँ रखेंगे?

(a) लेंस के मुख्य फोकस पर

(b) फोकस दूरी की दुगुनी दूरी पर

(c) अनंत पर

(d) लेंस के प्रकाशित केंद्र तथा मुख्य फोकस के बीच

 

73. टिंडल प्रभाव प्रकाश की कौन-सी परिघटना को प्रदर्शित करता है?

(a) प्रकाश का परावर्तन

(b) प्रकाश का अपवर्तन

(c) प्रकाश का विक्षेपण

(d) प्रकाश का प्रकीर्णन

 

74. निम्न में से किस लेंस की फोकस दूरी धनात्मक होती है?

(a) अवतल लेंस

(b) समतल-अवतल लेंस

(c) उत्तल लेंस

(d) इनमें से कोई नही

 

75. नयी कार्तीय चिन्ह परिपाटी के अनुसार दर्पण के सामने रखे गये बिम्ब की बिम्ब दूरी ली जाती है –

(a) धनात्मक

(b) ऋणात्मक

(c) कभी धनात्मक कभी ऋणात्मक

(d) इनमें से कोई नहीं

 

76. निम्न में से किस माध्यम में प्रकाश की चाल अधिकतम है?

(a) निर्वात

(b) जल

(c) शीशा

(d) हीरा

 

77. निम्न में से किस दर्पण की फोकस दूरी धनात्मक होती है?

(a) समतल दर्पण

(b) अवतल दर्पण

(c) उत्तल दर्पण

(d) इनमें से सभी

 

78. यदि किसी समबाहु त्रिभुज (प्रिज्म) में, निर्गत कोण और विचलन कोण क्रमशः 40° और 30° हैं तो आपतन कोण है

(a) 40°

(b) 50°

(c) 60°

(d) 70°

 

79. एक उत्तल लेंस की क्षमता 1 डाइऑप्टर है, तो उस लेंस की फोकस  दूरी है –

(a) + 10cm

(b) – 10cm

(c) + 100cm

(d) – 100 cm

 

80. पानी में डूबे एक उत्तल लेंस की फोकस दूरी हवा में इसकी फोकस दूरी की अपेक्षा

(a) अधिक होती है।

(b) कम होती है।

(c) अपरिवर्तित रहती है।

(d) इनमें से कोई नहीं

 

0 votes, 0 avg
56
Created on By Madhav Ncert Classes

Uncategorized

Class -10th Biology Test जैव प्रक्रम और नियंत्रण एवं समन्वय

1 / 22

Category: Uncategorized

निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हॉर्मोन है?

 

2 / 22

Category: Uncategorized

स्वपोषी पोषण के लिए आवश्यक है

3 / 22

Category: Uncategorized

ग्रहणी भाग है

4 / 22

Category: Uncategorized

किस प्रकार के श्वसन में अधिक ऊर्जा निकलती है?

 

5 / 22

Category: Uncategorized

वृक्क के ऊपर स्थित अंत:स्रावी ग्रंथि है-

 

6 / 22

Category: Uncategorized

शरीर की प्रधान नियंत्रक ग्रंथि किसे कहा जाता है?

 

 

7 / 22

Category: Uncategorized

भोजन का पचना किस प्रकार की अभिक्रिया है ?

 

8 / 22

Category: Uncategorized

इन्सुलिन की कमी के कारण कौन-सा रोग होता है ?

 

9 / 22

Category: Uncategorized

अमीबा में अधिकांश पोषण कैसा होता है?

 

10 / 22

Category: Uncategorized

तिलचट्टा में कितने जोड़े श्वास रंघ पाये जाते हैं?

 

11 / 22

Category: Uncategorized

बहुकोशिकीय जीवों में निम्न में से किस प्रकार का समन्वय पाया जाता है?

 

12 / 22

Category: Uncategorized

रक्त इनमें किसकी उपस्थिति के कारण लाल दिखता है?

 

 

13 / 22

Category: Uncategorized

ग्वाइटर अथवा घेघा पनपता है-

 

14 / 22

Category: Uncategorized

वह संरचना जो उद्दीपन की पहचान कराती है, कहलाती है-

15 / 22

Category: Uncategorized

मानव में डायलिसिस थैली है-

 

16 / 22

Category: Uncategorized

तंत्रिका कोशिकाएँ कितने प्रकार की होती हैं ?

 

17 / 22

Category: Uncategorized

आणविक ऑक्सीजन के उपलब्ध नहीं होने से पायरूवेट का परिवर्तन जंतुओं में किस यौगिक में होता है?

 

18 / 22

Category: Uncategorized

मनुष्यों में साँस लेने और छोड़ने की क्रिया को क्या कहा जाता है?

 

19 / 22

Category: Uncategorized

दो तंत्रिका कोशिका के मध्य खाली स्थान को कहते हैं-

 

20 / 22

Category: Uncategorized

अर्द्धचालक के रूप में उपयोग के लिए जर्मेनियम का शोधन किस विधि द्वारा का किया जाता है ?

 

21 / 22

Category: Uncategorized

वृक्क किस तंत्र का भाग है ?

 

22 / 22

Category: Uncategorized

इनमें कौन फल पकाने के लिए प्रयुक्त होते है ?

 

Your score is

The average score is 51%

0%

 

76
Created on By Madhav Ncert Classes

Class 12 Biology Test Or Quiz chapter- वंशागति और विभिनता का सिद्धांत

1 / 30

मानव रुधिर AB वर्ग में

 

2 / 30

द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फीनोटीपिक) अनुपात होता है:

3 / 30

.एक बिन्दु उत्परिवर्तन है :

 

4 / 30

इनमें से कौन वैश्विक (सर्वमान्य) रक्तदाता समूह है

 

5 / 30

मेंडल ने चयन किया

 

6 / 30

हिस्टामिन संबंधित है :

7 / 30

डेंगू बुखार किसके कारण होता है ?

8 / 30

क्रिसमस रोग’ का दूसरा नाम है

 

9 / 30

डाउन सिंड्रोम है

 

10 / 30

मेंडल ने प्रस्तावित किया :

 

11 / 30

रक्त समूह कितने प्रकार के होते हैं-

12 / 30

युग्मन एवं विकर्षण के सिद्धांत को किसने प्रतिपादित किया ?

 

13 / 30

कैंसर का कारक है:

 

14 / 30

मशहूर वैज्ञानिक मेंडल मुख्यतः जाने जाते हैं अपने

15 / 30

उत्परिवर्तन प्रेरित किए जा सकते हैं :

 

16 / 30

पूर्ण लिंकेज दिखाई पड़ती है

 

17 / 30

क्रासिंग ओवर इनमें से किस अवस्था में होता है

 

18 / 30

मेंडल के स्वतंत्र अपव्यूहन (law of segregation) महत्त्वपूर्ण है :

 

19 / 30

हीमोफीलिया किस तरह की बीमारी है?

 

20 / 30

रक्त समूह की जाँच में प्रयुक्त एन्टीसिरम में पाया जाता है :

 

21 / 30

मानव रूधिर वर्ग कौन-कौन से हैं ?

 

22 / 30

मनुष्य में सबसे अधिक होने वाला कैंसर है ?

23 / 30

गुणसूत्र प्रारूप 2n-1 को कहा जाता है

 

24 / 30

हँसियाकर रुधिराणु अरक्तता में अमीनो अम्ल संघटक होता है।

 

25 / 30

वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है

26 / 30

यदि माता का रक्त समूह ‘O’ तथा शिशु का भी रक्त समूह ‘O’ हो तो पिता का रक्त-समूह क्या होगा ?

 

27 / 30

टीकाकरण एक व्यक्ति को रोग से बचाता है, क्योंकि वह

 

28 / 30

इनमें से कौन यौन संबद्ध गुण है

 

29 / 30

क्लाइनफेल्टर्स सिंड्रोम का गुणसूत्र घटक है :

 

30 / 30

इनमें से किस रोग हेतु एलिसा (ELISA) जाँच करना चाहिए

Madhav ncert classes by- maDHAV sir

Your score is

The average score is 39%

0%

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top