Class 12th Biology chapter-1 जीवो में जनन objective
पाठ- 1. जीवों में जनन |
1. जीवों में जनन
(REPRODUCTION IN ORGANISMS)
1. जब नर और मादा गैमीट में युग्मन होता है ,तब वह कहलाता है
(A) अलैंगिक जनन
(B) लैंगिक जनन
(C) वर्धी कायिक
(D) मुकुलन
2. जब संतति की उत्पत्ति एकल जनक द्वारा होती है तब यह क्या कहलाता है?
(A) लैंगिक जनन
(C) आंतरिक निषेचन
(B) अलैंगिक जनन
(D) बाहरी निषेचन
3. एकपुंजक (क्लोन) के संबंध में निम्नांकित में कौन सही है ?
(A) अकारिकीय रूप में समान
(B) आनुवंशिक रूप से समान
(C) अकारिकीय तथा आनुवंशिक रूप से समान
(D) इनमें से कोई नहीं
4. किसमें जनक कोशिका दो में विभक्त होकर नए जीवों को जन्म देती है?
(A) मोनेरा
(B) प्रोटिस्टा
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) पुष्पी पौधों
5. द्विखंडन किसमें पाया जाता है?
(A) अमीबा में
(B) पैरामीशियम में
(C) जलकुंभी में
(D) अमीबा तथा पैरामीशियम दोनों में
6. ‘मुकुलन’ द्वारा जनन किसमें होता है ?
(A) यीस्ट
(B) पैरामीशियम
(C) पेनिसिलियम
(D) उपर्युक्त सभी
7. जेम्यूल्स बनते हैं
(A) स्पंज में
(B) हाइड्रा में
(C) पेनिसिलियम में
(D) यीस्ट में
8. विना निषेचन के फल बनाने की प्रक्रिया को कहते हैं
(A) पॉलिकार्पिक
(B) पार्थेनोकार्पिक
(C) पोमोकार्पिक
(D) इनमें से कोई नहीं
9. इनमें कौन पुष्पी पौधों के जनन में काम नहीं आता है ?
(A) कंद
(B) भूस्तरी
(C) संकरण
(D) कोनिडिया
10. पेनिसीलियम नामक कवक में अलैंगिक जनन मुख्य रूप से किस संरचना के
द्वारा होता है ?
(A) मुकुलन
(B) विखंडन
(C) कोनिडिया
(D) जेम्यूलस
11. जब दो भिन्न विभेद के युग्मक संलयन करते हैं तो प्रजनन की इस विधि को कहेंगे
(A) लैंगिक प्रजनन
(B) अलैंगिक प्रजनन
(C) कायिक प्रजनन
(D) वियुग्मन
12. जीवाणुओं में कायिक प्रजनन होता है
(A) द्विविखण्डन द्वारा
(B) संकरण द्वारा
(D) खण्डन द्वारा
(C) संलयन द्वारा
13. जीन अभियंत्रित मानव इंसुलीन किससे बनता है?
(A) जीवाणु
(C) पादप
(B) फफूँद
(D) यीस्ट
14. इनमें किसे ‘बंगाल का आतंक’ कहा गया है ?
(A) ब्रायोफिलम
(B) जलकुंभी
(C) केला
(D) कोई नहीं
15. इनमें कौन ठहरे हुए पानी में उगकर ऑक्सीजन खींच लेता है?
(A) हाइड्रिला
(B) जलकुंभी
(C) धान
(D) कमल
16. इनमें किस पौधे की पत्ती के कटे किनारों से अपस्थानिक कलिकाएँ उत्पन्न हो जाती हैं ?
(A) केला
(B) अदरख
(C) डहलिग्रा
(D) ब्रायोफिलम
17. इनमें से किसमें आंतरिक निषेचन नहीं होता है।
(A) पक्षी
(B) मेढ़क
(C) स्तनपायी
(D) इनमें से कोई नहीं
18. इनमें किसमें बहुकशाभिका चलबीजाणु पाये जाते हैं?
(A) यूलोथ्रिक्स
(B) वाउचेरिया
(C) स्पाइरोगाइरा
19. Nif-जीन पाया जाता है।
(A) वाउचेरिया
(B) राइजोबियम में
(C) पेनिसिलियम में
(D) एस्पंजिलस में
20. मद चक्र (oestrus cycle) पाई जाती है
(A) गाय में
(C) कुत्ता में
(B) भेंड़ में
(D) सभी में
Class 12th Biology chapter-1 जीवो में जनन objective
21. ऋतुस्राव चक्र किसमें होता है?
(A) मनुष्य में
(B) चिपैंजी में
(C) बंदर में
(D) उपर्युक्त सभी
22. युग्मक जनन में बनता है
(A) नर युग्मक
(B) मादा युग्मक
(C) A’ और ‘B’ दोनों
(D) नर या मादा युग्मक
23. एकलिंगता की स्थिति को उल्लिखित करने के लिए किस शब्द का प्रयोग होता
है?
(A) समयुग्मकी
(B) उभयलिंगाश्रयी
(C) एकलिंगाश्रीय
(D) विषम युग्मक
24. इनमें कौन-सा भाग द्विगुणित है?
(A) युग्मनज
(B) अंड
(C) नर युग्मक
(D) पराग
25. इनमें कौन-सा भाग अगुणित है?
(A) अंडाशय
(B) परागकोष
(C) पराग
(D) युग्मनज
26.निम्न में से कौन एकलिंगी है?
(A) सरसों
(B) गुड़हल
(C) पपीता
(D) इनमें से कोई नहीं
27. जीन प्रकन्द का एक उदाहरण है।
(A) नींबू
(B) प्याज
(C) लहसुन
(D) अदरक
28. कलिका रोपण उदाहरण है
(A) कायिक जनन का
(B) लैंगिक जनन का
(C) ऊतक संवर्धन का
(D) प्रकीर्णन का
29. क्रमिक विकास में योगदान है
(A) स्व परागण का
(B) पर-परागण
(C) कायिक प्रवर्द्धन का
(D) संकरण का
30. पुनरुद्भवन की क्रिया निम्नलिखित में किसमें होती है ?
(A) स्पंजो में
(B) स्पाइरोगाइरा
(C) पेनिसिलियम
(D) कारा
31. जलकुम्भी 65,000 से अधिक पौधे कितने माह में उत्पन्न कर सकता है ?
(A) 8 माह
(B) 5 माह
(C) 6 माह
(D) 12 माह
32. इनमें कौन केवल एक बार अपने जीवन काल में पुष्प पैदा करता है?
(A) बाँस
(B) आम
(C) लीची
(D) जामुन
33. निम्नलिखि किसमें 12 वर्ष में सिर्फ एक बार पुष्प खिलते हैं?
(A) सूर्यमुखी
(B) पीपल
(C) नीला कुरंजी
(D) नीम
34. अगेव में वर्धी प्रजनन होता है
(A) बुलबुल द्वारा
(B) स्टोलन द्वारा
(C) सकल द्वारा
(D) राइजोम द्वारा
35. स्तनधारियों में निषेचन का भाग है
(A) अंडाशय
(B) वर्सय भाग
(C) फेलोपियन नली
(D) गर्भाशय
36. प्राकृतिक अनिषेकजनन पाया जाता है
(A) मक्खी में
(B) मधुमक्खी में
(C) मच्छर में
(D) उपर्युक्त सभी
37. विना निषेचन फल का निर्माण कहलाता है
(A) बहुंबीजाणुकता
(B) अनिषेकजनन
(C) बहुभ्रूणता
(D) अनिषेकफलन
38. निम्न में से किसमें जल परागण होता है ?
(A) जलकुम्भी
(B) हाइड्रिला
(C) कमल
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों
39. पूर्ण कायान्तरण पाया जाता है
(A) मक्खी और मच्छर में
(B) मक्खी और कॉकरोच में
(C) मच्छर और कॉकरोच में
(D) इनमें से कोई नहीं
40. द्विनिषेचन का परिणाम होता है
(A) बीजपत्र
(B) बीजाण्डकाय
(C) भ्रूणपोष
(D) भ्रूण
41. कोनिडियन का निर्माण किसमें होता है?
(A) पेनिसिलियम
(B) स्पाइरोगाइरा
(C) कारा
(D) फर्न
42. आलू में कायिक प्रजनन में भाग लेने वाली संरचना है ?
(A) अपस्थानिक जड़ें
(B) तने की कक्षस्थ कलिका
(C) अंकुरणशील आँख कलिका
(D) वायवीय तना
43. निम्न में से कौन सजीव प्रजक नहीं है?
(A) मुर्गी
(B) गाय
(C) बकरी
(D) मनुष्य
44. निम्न में से किसमें बाह्य निषेचन होता है ?
(A) मेढ़क
(B) मनुष्य
(C) हिरण
(D) घोंघा
45. द्विखंडन एक प्रकार का
(A) कायिक प्रवर्द्धन है
(B) लैंगिक जनन है
(C) अलैंगिक जनन है
(D)कोई नहीं
46. अनुन्मील्य परागण वाले पौधों में निश्चित रूप से होता है
(A) स्व-परागण
(B) पर परागण
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
47. गेहूँ षट्गुणित होता है, जिसमें कुल गुणसूत्रों की संख्या 42 होती है तो इसके किसी युग्मक में गुणसूत्र होंगे
(A) 14
(B) 28
(C) 42
(D) 7
48. मक्का के अर्धसूत्रण (2n) में गुणसूत्रों की संख्या होती है
(A) 12
(B) 16
(C) 20
(D) 7
49. SO, प्रदूषण का सूचक है
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) लाइकेन
(D) उपर्युक्त सभी
50. निम्नांकित में किसका पादपकाय अगुणित होता है ?
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) ब्रायोफाइट्स
(D) उपर्युक्त सभी
51. इनमें किस समुदाय के पौधों में निषेचन के लिए जल-माध्यम आवश्यक है?
(A) ब्रायोफाइट्स
(B) टेरिडोफाइट्स
(C) शैवाल
(D) उपर्युक्त सभी
52. जब युग्मक संलयन जीव के शरीर के बाहर होता है तब उसे कहते हैं
(A) अनिषेक जनन
(B) बाह्य निषेचन
(C) आंतरिक निषेचन
(D) भ्रूणोद्भ
53. सूक्ष्म प्रजनन में कराया जाता है
(A) अलैंगिक प्रजनन
(B) समान आनुवंशिक गुणों वाले पौधों
(C) लैंगिक प्रजनन
(D) ‘A’ और ‘B’ दोनों
54. गेमा द्वारा प्रजनन होता है.
(A) उच्च श्रेणी के पौधों में
(B) निम्न श्रेणी के जन्तुओं में
(C) स्तनियों में
(D) कुछ ब्रायोफाइटा में
55. शल्क कंद का उदाहरण है
(A) अदरक
(B) दूब घास
(C) प्याज
(D) आलू
56. इनमें कौन उभयलिंगाश्रयी है ?
(A) नारियल
(B) खजूर
(B) पपीता
(D) नींबू
57. निम्नलिखित में से कौन-सी विधि अलैगिक प्रजनन की नहीं है?
(A) मुकुल
(B) लेयरिंग
(C) बोना
(D) दाब लगाना
58. शरीर के बाहर होने वाले निषेचन को क्या कहते हैं?
(A) इन विट्रो
(B) दोनों
(C) इन वीवो
(D) इनमें से कोई नहीं
59. उच्च श्रेणी के पौधों में अर्द्ध-सूत्रण किस समय होता है ?
(A) युग्मक बनते समय
(B) निषेचन के समय
(C) भ्रूणोद्भवन
(D) बीज मे
60. केंचुआ प्राणी है
(A) एकलिंगी
(B) द्वितीयलिंगी
(C) अलिंगी
(D) नपुंसक
61. निम्न में से कौन द्विगुणित संरचना है?
(A) अंडाणु
(B) युग्मनज
(C) शुक्राणु
(D) उपर्युक्त सभी
Class 12th Biology chapter-1 जीवो में जनन objective
62. इनमें कौन वाक्य सही नहीं है?
(A) पुष्पी पादपों में युग्मनज का निर्माण बीज के अंदर होता है
(B) अंडाशय बीज के रूप में विकसित होता है
(C) युग्मनज से भ्रूण बनता है
(D) मनुष्य को सजीवप्रजक श्रेणी में रखा गया है
63. निम्न में से कौन उभयलिंगी पादप नहीं है?
(A) पपीता
(B) मक्का
(C) सरसों.
(D) गुरहॉल
64. सियोन शब्द का संबंध है
(A) गुड़हल
(B) भ्रूण विज्ञान से
(C) लैंगिक प्रजनन से
(D) ग्राफ्टिंग से
65. ब्रायोफिलम में वर्धी प्रजनन होता
(A) पुष्प कलिकाओं से
(B) बीज से
(C) पत्तियों से
(D) जड़ों से
66. बीजाणुओं द्वारा जनन करने वाले पौधे जैसे-मॉर्स, फर्न सामान्यतः किंस समूह में रखे जाते हैं ?
(A) स्पोरोफाइट्स
(B) क्रिप्टोगेम्स
(C) थैलोफाइट्स
(D) ब्रायोफाइट्स
67. द्विभाजन एक है
(A) कायिक जनन
(B) लैंगिक जनन
(C) मेक्रोप्रोपेगेशन
(D) माइक्रोप्रोपेगेशन
68. निम्नलिखित में से कौन-सा जीव सजीव प्रजक है?
(A) कॉकरोच
(B) बिच्छू
(C) मक्खी
(D) तितली
69. द्विलिंगी प्राणियों के उदाहरण हैं।
(A) स्पंज
(B) टेपवर्म
(C) जोंक
(D) उपर्युक्त सभी
70. मानव युग्मकों में गुणसूत्रों की कितनी संख्या होती है?
(A) 21
(B) 23
(C) 46
(D) 44
71. अंड प्रजक है
(A) मुर्गी
(B) साँप
(C) मगरमच्छ
(D) उपर्युक्त सभी
72.उच्च श्रेणी के पौधों में निषेचन होता है
(A) बाह्य
(B) जल में
(C) आंतरिक
(D) हवा में
73. वे परिवर्तन जो लारवा को वयस्क में परिवर्तित कर देते हैं, कहलाते हैं
(A) मेटोजेनेसिस
(B) कायान्तरण
(C) परिवर्तन
(D) मेटास्टेसिस
74. साइकस में परागण होता है
(A) तीन कोशिकीय अवस्था में
(B) चार कोशिकीय अवस्था में
(C) दो कोशिकीय अवस्था में
(D) एक कोशिकीय अवस्था में
75. संवहन क्रिप्टोगेम्स के प्रोथेलस में पुंमणु तथा अंडे भिन्न-भिन्न समय पर विकसित होते हैं। जिसके फलस्वरूप
(A) निषेचन की वृद्धि दर में कोई परिवर्तन नहीं होता है
(B) बंध्यता अधिक तेजी से होती है।
(C) ज्ञात होता है कि पौधा असंगजनिक है
(D) स्व-निषेचन रुक जाता है
76. दिए गए पौधों की संरचनाओं के पुमणु युग्मों में किसमें गुणसूत्रों की संख्या अगुणित होती है
(A) गुरुबीजाणु मातृ कोशिका तथा प्रतिव्यासांत कोशिकाएँ
(B) अंड कोशिका तथा प्रतिव्यासांत कोशिकाएँ
(C) न्यूरोलस तथा प्रतिव्यासांत कोशिकाएँ
(D) अंड केन्द्रक तथा द्वितीयक केन्द्रक
77. एन्थ्रेसीस की परिघटना किससे संबंधित है?
(A) परागकणों के अग्र सिरे पर पहुंचना
(B) पराग गठन
(C) पंखों का विकास
(D) पुष्प कलिका का खुलना
Class 12th Biology chapter-1 जीवो में जनन objective
78. निम्न में से कौन पत्ती के अग्र भाग द्वारा जनन करता है?
(A) वाकिंग फर्न
(B) स्प्राउट लीफ पौधा
(C) मारकेंसिया
(D) मौस
79. गर्भाशय में कॉपर-टी के एक प्रभावी एवं अंतः गर्भाशयी युक्ति होने का मुख्य कारण है
(A) शुक्राणुओं की निषेचन क्षमता में कमी
(B) गर्भाशय में कॉपर आयन मोचित होने के कारण शुक्राणुओं की भक्षकाणु क्रिया में वृद्धि
(C) शुक्राणुओं की गतिशीलता में कमी
(D) इनमें से सभी
80. वार्षिक फसली पौधों से जरायुजता अवांछनीय लक्षण क्यों है ?
(A) यह पौधे का ओज कम कर देता है।
(B) सामान्य परिस्थितियों में अगली ऋतु हेतु बीजों का संग्रह नहीं किया जा सकता
(C) बीज लम्बी सुषुप्तता दर्शाते हैं
(D) ये पौधे की उर्वरता को विपरीत रूप से प्रभावित करते हैं
81. सिट्स में असंगजनिक भ्रूण विकसित होते हैं
(A) सहाय कोशिकाओं से
(B) मातृ बीजाणुद्भिदी ऊतक से
(C) द्विगुणित अंड से
(D) प्रतिव्यासात कोशिकाओं से
82. आलू के कन्द में ‘आँखें’ होती हैं
(A) पुष्प कलिकाएँ
(B) कक्षस्थ कलिकाएँ
(C) प्ररोह कलिकाएँ
(D) मूल कलिकाएँ
83. एक स्वस्थ महिला के पूरे जीवनकाल में उत्पन्न कुल अंडों की संख्या होती है
(A) 365
(B) 4000
(C) 40
(D) 400
84. पुदीना में वर्धी प्रजनन होता है
(A) उपरिभूस्तारी द्वारा
(B) भूस्तारिका द्वारा
(C) प्रकन्द द्वारा
(D) अन्तः भूस्तारी द्वारा
85. अदरक में कायिक जनन होता है।
(A) कलिका द्वारा
(B) कन्द द्वारा
(C) तने द्वारा
(D) प्रकन्द द्वारा
86. अंडाणु बनने की विधि को कहते हैं
(A) अंडजनन
(B) अंडोत्सर्ग
(C) अंडाशय
(D) मादा जनन
87. शुक्राणु बनने की विधि को कहते है।
(A) शुक्राणुजनन
(B) युग्मकजनन
(C) मादाजनन
(D) अंगजनन
88. अलैगिक जनन में कितने जीव भाग लेते हैं
(A) एक
(B) 2
(C) 3
(D) एक भी नहीं
89. पौधों में अलैगिक जनन निम्न में से किस विधि द्वारा हो
सकता है?
(A) मुकुलन
(B) विभाजन
(C) विखंडन
(D) सभी
90. कायिक जनन निम्न में से किस प्रकार होता है ?
(A) जड़
(B) स्तंभ
(C) पत्ति
(D) तीनों द्वारा
91. आलू में कायिक संचरण किसके द्वारा होता है ?
(A) पत्तियाँ
(B) स्तंभ
(C) जड़
(D) बीज
92. अंडाशय से अंडा निकलने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) अंडजनन
(B) रजोचक्र
(C) अंडोत्सर्ग
(D) शुक्राणु जनन
93. मानव मादा में अंडे का निषेचन कहाँ होता है ?
(A) अंडाशय में
(B) गर्भाशय में
(C) योनिमार्ग में
(D) फैलोपियन नलिका मे
94. तोता का सबसे अधिक उम्र क्या है ?
(A) 90 वर्ष
(B) 500 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) 140 वर्ष
95. निम्नलिखित में कौन सा पौधा द्विलिंगी है ?
(A) पपीता
(B) खजूर
(C) नारियल
(D) कोई दो
96. कुकुर (Dog) का संभावित जीवन काल होता है।
(A) 20 वर्ष
(B) 15 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 5 वर्ष
97.. अमीबा में प्रजनन किस प्रकार होता है ?
(A) कोनिडिया
(B) कलिका
(C) जिम्यूल्स
(D) विखंडन द्वारा
98.. प्रकन्द का एक उदाहरण है
(A) लहसून
(B) नींबू
(C) अदरक
(D) प्याज
99.. मासिक चक्र किसमें होता है
(A) बंदर
(B) कपि
(C) मानव
(D) सभी
100. जंतु जो शिशुओं को जन्म देते हैं ,कहलाते हैं
(A) अंडज
(b) जरायुज
(c) उभयचर
(d) द्विलिंगी
By- madhav sir
Free join my study group | Join Now |
Join my Oficial | join Now |