फिजिक्स में यह नहीं पढ़े, तो कुछ नहीं जाने Class 11th physics। introduction of physics ।। भौतिक विज्ञान का परिचय
Physics
Physics शब्द का हिन्दी रूपांतरण क्या होता है?
Physics शब्द का हिन्दी रूपांतरण – भौतिक विज्ञान होता है
👉 Physics शब्द की उत्पत्ति ग्रीक भाषा के फ्यूसिस से हुई है ।
जिसका अर्थ The nature यानि प्रकृति होता है
Physics, मूल रूप से संस्कृत भाषा का एक शब्द है जिसका अर्थ भौतिक संसार होता है
भौतिक का जनक सर आइज़क न्यूटन को कहा जाता है
भौतिक का पितामह आइंस्टीन को कहा जाता है
प्रायोगिक भौतिक विज्ञान के जनक गलेलियो को कहा जाता है
भारतीय भौतिकविज्ञ कौन है
भारतीय भौतिकविज्ञ सी.वी रमन को कहा जाता है जिन्हें नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया था
भौतिक विज्ञान अर्थात फिजिक्स किसे कहते हैं
भौतिक विज्ञान प्राकृतिक विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत ऊर्जा के रूपांतरण तथा उसके द्वव्य के बीच संबंध के बारे में अध्ययन किया जाता है उसे भौतिक विज्ञान कहते हैं
फिजिक्स की अन्य शाखाएं भी होते हैं जैसे
••यांत्रिकी
••उस्मा गतिकी
••ध्वनि विज्ञान
••क्वांटम यांत्रिकी
•प्रकाशकी
••इलेक्ट्रोस्टेटिक्स इत्यादि
11th क्लास में मुख्य रूप से आपको क्या क्या पढ़ना है
बता दें कि 11th के सिलेबस के अनुसार आपको मुख्य रूप से 11th क्लास में फिजिक्स में आप को सबसे अधिक कर चैप्टर सदिश अदिश इसके अलावा अन्य चैप्टर उस्मा गतिकी प्रकाश की ध्वनि विज्ञान इत्यादि को अच्छी तरह से पढ़ना है
यदि आप फिजिक्स के अलावा केमिस्ट्री बायोलॉजी का क्लास नहीं किए हैं तो आप यहां से कर सकते हैं वीडियो अवेलेबल है
प्रिय छात्रों यदि आज के क्लास आपको अच्छा लगा हो आप आगे भी इस तरह की क्लास करना चाहते हैं तो आप हमारे चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें साथ ही आप हमारे वेबसाइट पर जाकर के अर्थात यहां पर आ कर के आप देखते रहे यहां पर आपको हर एक क्लस मिलेगा वह भी बिल्कुल फ्री में हर सवाल बिल्कुल आसान शब्दों में
Free notes के लिए join teligram
Click Now
फिजिक्स पढ़कर क्या-क्या बना जा सकता है
बहुत सारे ऐसे छात्र एवं छात्राएं हैं जिन्हें लगता है कि फिजिक्स पढ़कर हम आगे भविष्य में क्या कर सकते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं साथ में यह भी कि फिजिक्स पढ़ करके आप आगे इंजीनियरिंग लाइन में अच्छी तरह से आगे निकल सकते हैं ताकि आप एक अच्छे फिजीशियन बन सकते हैं और तकनीकी दुनिया में टेक्निकल दुनिया में आप काफी कुछ हासिल कर कर और इस दुनिया में अपना नाम कर सकते हैं और अपने फ्यूचर को आप गोल्ड बना सकते हैं इसलिए फिजिक्स ही एक ऐसा सर्किल है जहां से आप चाहे तो बहुत आगे निकल सकते हो यहां तक कि अगर टीचर की बात करें तो अभी सरकारी शिक्षक के लिए भी फिजिक्स के लिए सीट काफी खाली होते हैं जिस यदि आप फिजिक्स अच्छी तरह से पढ़ कर के और जाते हैं तो आप सरकारी टीचर भी बन सकते हैं
Free class-click here
फिजिक्स 11 ऐसा सब्जेक्ट है जो के रखना नहीं बल्कि समझना पड़ता है जो मैथ गणित की तरह आपको इसमें में सिद्ध करना रहता है प्रमाणित करना रहता है और आपको सूत्र को को रटना नहीं पड़ता है
यहां पर आप को समझने की अधिक जरूरत होती है यह समझिए एक तरह से मैथ की तरह ही हो जाता है और यह बहुत ही मांग वाली विषय है